जयपुर में बड़ा हदसाः राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग को बुझाया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है। आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिनः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिम दिन है। आज प्रश्नकाल में कृषि, आदिम जनजाति विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण में धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी जैसे 59 मुद्दे शामिल है। साथ ही सूरजपुर कांड, दवा खरीदी अनियमितता पर भी ध्यानाकर्षण होगा। आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हंगामे का आसारः मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस बार शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे के चलते सुर्खियों में बना रहा। आज अंतिम दिन भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। विधानसभा का सत्र लंबे समय बाद समय तक चला है। वहीं गुरुवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक पास हुआ।