अजमेर दरगाह में चादर भेजेंगे PM मोदी: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के खास मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में चढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वीं बार चादर भेंजेंगे। गुरुवार को शाम 6 बजे एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को यह चादर सौंपी जाएगी।
कवासी लखमा को ED का बुलावा: छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले मामले में घिरे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज अपने करीबियों के साथ ईडी दफ्तर जा सकते हैं। दरअसल, बीतें दिनों इस घोटाले को लेकर ईडी ने उनके और उनके करीबियों के दबिश देकर कई अहम दस्तावेज जब्त किया था। इसके साथ ही सभी को ED ने कार्यालय आने के कहा था। इसी सिलसिले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी हरीश कवासी, करीबी सुशील ओझा, OSD जयंत यादव ईडी दफ्तर जा सकते हैं।
आज बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम साय: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां 356 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात देंगे। धरमपुरा पीजी कॉलेज हॉस्टल छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद आम सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, वेदमाता गायत्री महाविद्यालय में भूमि पूजन कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे। साथ ही जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लेंगें।
मध्यप्रदेश में ठंड का कहर: मध्य प्रदेश में बादलों के छटते ही कड़ाके की ठंडक ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आ रही हवाओं ने मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है। पूरे प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है।