Home » Breaking News » Today News and LIVE Update 18th December 2024
Today News and LIVE Update 18th December 2024 : नई दिल्ली। ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्तावित विधायी ढांचे की समीक्षा के उद्देश्य से 21 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया गया है। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल किए गए हैं। (JPC formed for One Nation One Election) यह समिति केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल द्वारा मंगलवार को पेश किए गए विधेयक की समीक्षा करेगी।
इस विधेयक का मकसद संविधान और संबंधित कानूनों में संशोधन कर देशभर में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराना है। सरकार का कहना है कि इस कदम से चुनावी खर्च में कमी आएगी और शासन प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। लंबे समय से इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा चल रही है, और इसे लागू करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
Today News and LIVE Update 18th December 2024 : संयुक्त संसदीय समिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हाल ही में निर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे प्रभावशाली नाम भी शामिल हैं। (JPC formed for One Nation One Election) यह समिति विधेयक के सभी पहलुओं का गहन विश्लेषण करेगी और अपनी सिफारिशें देगी।
सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा, बल्कि बार-बार होने वाले चुनावों के कारण आने वाली रुकावटों को भी कम करेगा। इस विधेयक को लेकर जनता और राजनीतिक दलों के बीच व्यापक चर्चा की उम्मीद है।
पी.पी. चौधरी
डॉ. सी.एम. रमेश
बंसुरी स्वराज
परशोत्तमभाई रुपाला
अनुराग सिंह ठाकुर
विष्णु दयाल राम
भरत हरि महताब
डॉ. संबित पात्रा
अनिल बलूनी
विष्णु दत्त शर्मा
प्रियंका गांधी वाड्रा
मनीष तिवारी
सुखदेव भगत
धर्मेंद्र यादव
कल्याण बनर्जी
टी.एम. सेल्वगणपति
जी.एम. हरीश बालयोगी
सुप्रिया सुले
डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे
चंदन चौहान
बलाशोरी वल्लभनेनी
इसी तरह समिति में राज्यसभा के 10 सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जो बिल की समीक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे.
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में राज्यसभा से 10 सदस्य और लोकसभा से 21 सदस्य शामिल होंगे।
प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, अनुराग सिंह ठाकुर को जेपीसी… pic.twitter.com/uztl8WMZoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
ग्वालियर
अंतर्राष्ट्रीय तानसेन संगीत समारोह,
विश्व विख्यात तबला वादक पद्मश्री पं. स्वपन चौधरी को मिला "राष्ट्रीय तानसेन सम्मान”
कलेक्टर रुचिका चौहान ने किया सम्मानित,
वर्चुअल जुड़े संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी।
इंदौर : बैंक कर्मियों और फर्म द्वारा की गई धोखाधड़ी के 9 साल पुराने मामले में EOW ने किया केस दर्ज
10 फर्म को कारोबार के लिए अलग-अलग पतो के फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिया गया था 3 करोड़ से अधिक का लोन
मैनेजर की शिकायत पर EOW ने दर्ज किया केस
बैंक कर्मियों सहित 10 पर किया गया धोखाधड़ी का केस दर्ज
BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किया मौन धरना खत्म..
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद किया धरना खत्म
मंत्री विश्वास सारंग ने कराई कमलेश्वर डोडियार की विधानसभा अध्यक्ष मुलाकात
स्पीकर साहब ने मुझे विश्वास दिलाया है
डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर सदन के अंदर बोलने का पूरा मौका मिलेगा
अध्यक्ष जी ने कहा है सरकार को हम लिख भी देंगे कार्रवाई के लिए
सरकार जल्द कार्रवाई करेगी
बिलासपुर
5 सत्र न्यायाधीश, 40 सिविल जजों का तबादला
42 सीनियर सिविल जजों का हुआ प्रमोशन
हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी ने दीपक बैज को लिखा पत्र
कांग्रेस में JCCJ के विलय के लिए लिखा पत्र
पत्र लिखने के बाद रेणु जोगी ने कहा
मैं शुरुआत से अपने को कांग्रेस से जुड़ी मानती हूं
उम्मीद है JCCJ का विलय कांग्रेस में होगा
हम कांग्रेस में निशर्त विलय चाहते हैं: रेणु जोगी
मुंबई
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा
समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव
अब तक 13 की मौत, 101 बचाए, 5 लापता
CM फणडवीस ने मामले का लिया संज्ञान
ग्वालियर
तानसेन समारोह के दौरान बदतमीजी
व्यापंम घोटाले के व्हिस्ल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को मंच से धक्का देकर हटाया,
आयोजन कर्ताओं ने हटाया धक्का देकर,
मंच पर तानसेन की तस्वीर लेकर मालार्पण करने पहुंचे थे आशीष चतुर्वेदी,
3 दिन पहले आशीष चतुर्वेदी ने कहा था..
तानसेन उसके सपनों में आते हैं,
तानसेन अपनी जन्मस्थली को मुक्त करने के लिए उससे गुहार लगा रहे हैं,
आशीष ने पीएम, सीएम से लेकर कलेक्टर को लिखी थी चिट्ठी।
भिलाई -
IBC24 की खबर का बड़ा असर
ठंड में लोगों को राहत देने जलाए अलाव
निगम ने 5 जोन के चौक चौराहों पर जलाए अलाव
निगम आयुक्त कल देखने जाएंगे रेन बसेरा के हालात
IBC24 ने उठाया था रैन बसेरा और अलाव नहीं जलाने का मुद्दा
ऐसी कौनसी सरकार है जो कर्ज नहीं लेती..
हमने नई दिल्ली के वित्तीय संस्थान से अपनी वित्तीय रिपोर्ट तैयार कराई है..विपक्ष के साथियों को पढ़ना चाहिए..
हमने कर्ज लिया..ये कर्ज नहीं बल्कि यह प्रदेश के लिए निवेश है..
सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं..
विचलित होकर बात की विपक्ष ने..
उस समय कुछ प्रतिशत भी काम होता आज स्थिति राज्य की अलग होती..
सिर्फ काम बीजेपी सरकार में हुए..
भिलाई-
सांसद विजय बघेल का बयान
बलौदाबाजार कांड एक काला अध्याय: विजय बघेल
इसे अब सामाजिक समरसता में बदलने की जरूरत
समाज किसी राजनीतिक व्यक्ति के इशारे पर ना चलें
इस गलती का परिणाम आज समाज के युवा जेल में है
भिलाई विधायक को कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा
निर्दोषों को न्याय दिलाने CM से चर्चा करने की कही बात
गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे विजय बघेल
सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए..
एयर एम्यूलेंस क्या मंत्री, विधायक, अधिकारियों के लिए हैं क्या...ऐसे कई मामले हैं जब लोगों ने गुहार लगाई लेकिन सुविधा नहीं मिली..
बेरोजगार के लिए काम नहीं किया..
CS ST के लिए काम नहीं कर पा रहे...इन वर्गों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली..
कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे..
कल सरकार को एक पत्र देंगे..
जब तक आप विकास के लिए पैसा नहीं देंगे तो आप हमारा और सारे विपक्ष सदस्यों का मानदेय जमा करा लें..
अध्यक्ष के चैंबर में बैठक......
विधानसभा अध्यक्ष के साथ चल रही है बातचीत.....
उमंग सिंगार सहित अन्य विधायक मोजूद....
बिलासपुर-
गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार
घर में घुसकर युवती से किया था गैंगरेप
बीते 10 दिसंबर को हुई थी घटना
सरकंडा और जरहाभाटा क्षेत्र के हैं दोनों आरोपी
कोनी थाना पुलिस की कार्रवाई
डोंगरगढ़- पति ने की पत्नी की हत्या
चरित्र शंका पर उतारा मौत के घाट
आरोपी पति को किया गिरफ्तार
आरोपी पति ने जुर्म किया कबूल
बागनदी थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल....
नई आबकारी नीति तय करने कैबिनेट कमेटी बनी.....
वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति के लिए बनी कमेटी में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया,खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शामिल....
वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव कैबिनेट कमेटी के सचिव होंगे....
इंदौर : सुपर कॉरिडोर ब्रिज से कूद कर युवक ने कर ली आत्महत्या
परदेशीपुरा का रहने वाला मृतक लोकेश शर्मा ने ब्रिज से कूद कर दी जान
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात आई सामने
बाणगंगा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : डिजिटल अरेस्ट के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को यूपी से किया गया गिरफ्तार
बीकॉम का स्टूडेंट टेलीग्राम पर चलाता था अकाउंट देने के बदले में कमीशन देने का एक ग्रुप
अब तक क्राइम ब्रांच ने 13 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
इंदौर की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला
इंदौर : इंदौर एयरपोर्ट होगा देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट
22 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे रीसायकल प्लांट का लोकार्पण
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब बनाया जाएगा सबसे स्वच्छ
कचरे से कंचन करने में अब इंदौर एयरपोर्ट भी देगा योगदान
जीरो वेस्ट होने के बाद कचरे से भी कमाई करेगा इंदौर एयरपोर्ट
ग्वालियर
OBC महासभा ने जलाया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला,
फूलबाग चौराहे पर जलाया,
संसद में गृहमंत्री अमित शाह की टिपण्णी से थे नाराज,
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान से है नाराज।
BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थन में उतरी कांग्रेस...
कांग्रेस विधायक पहुंचे डोडियार के धरने को समर्थन देने...
आज डोडियार रात भर खुले आसमान के नीचे देंगे धरना...
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया। किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की... जहां तक भारत रत्न देने की बात है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है। नेहरू जी ने 1955 में खुद को भारत रत्न दिया, इंदिरा गांधी ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया और बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित सरकार थी... अंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया। किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की... जहां तक भारत रत्न देने की बात है,… pic.twitter.com/cSNvLfByDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो दलों, वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है। लेकिन एक बात समान होती है कि बात तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए। कल से कांग्रेस ने जिस प्रकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास किया है वो निंदनीय है। मैं इसकी निंदा करता हूं..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो दलों, वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है। लेकिन एक बात समान होती है कि बात तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए। कल से कांग्रेस ने जिस प्रकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास… pic.twitter.com/xt0OZ9Zx5T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा
अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर-अंबेडकर-अंबेडकर
इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता
अमित शाह के इसी बयान के विरोध में कल पुतलादहन
कल सभी जिलों में कांग्रेस अमित शाह का पुतला फूंकेगी
उज्जैन
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
जुलूस निकालकर कोर्ट में किया पेश
आरोपियों ने क्षेत्र में मचा रखा था आतंक
आरोपियों से धारदार हथियार और देशी पिस्टल जब्त
इंदौर : इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी कार्रवाई करने के बाद हुई रवाना
3 दिन तक सर्चिंग की कारवाई करने के बाद टीम हुई गोलू के घर से रवाना
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री कारवाई खत्म होने के बाद अभी तक नहीं आए सामने
कारवाई को लेकर ईडी ने भी नहीं दी अभी तक आधिकारिक जानकारी
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "अमित शाह का कहने का मतलब था कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को 2 बार हराया था। कांग्रेस के कारण ही उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। ये बाबासाहेब को अपमानित करने वाले लोग हैं। लेकिन फिर भी अंबेडकर-अंबेडकर करते रहते हैं। बाबासाहेब के बारे में अमित शाह को बहुत सम्मान है। उन्होंने बाबासाहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस को जवाब देने का काम किया था।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "अमित शाह का कहने का मतलब था कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को 2 बार हराया था। कांग्रेस के कारण ही उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। ये बाबासाहेब को अपमानित करने वाले लोग हैं। लेकिन फिर भी अंबेडकर-अंबेडकर करते रहते… pic.twitter.com/2oXrri2t7p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
दिल्ली: संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...ये लोग संविधान को नहीं मानते... PM मोदी ने अमित शाह का बचाव करने के लिए 6 ट्वीट किए। क्या जरूरत थी? अगर कोई बी.आर. अंबेडकर के बारे में गलत बोलता है तो उसे कैबिनेट से निकाल देना चाहिए था, लेकिन दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं और एक-दूसरे के पापों का समर्थन कर रहे हैं।''
#WATCH दिल्ली: संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...ये लोग संविधान को नहीं मानते... PM मोदी ने अमित शाह का बचाव करने के लिए 6 ट्वीट किए। क्या जरूरत थी? अगर कोई बी.आर.… pic.twitter.com/ubzNpuN5Dy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'खेलो त्रिपुरा पैरा गेम्स' पर कहा, "खेलो त्रिपुरा पैरा गेम्स का आज उद्घाटन हुआ है। ऐसे लोगों को प्लेटफॉर्म देना चाहिए, त्रिपुरा सरकार इसके लिए काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी दिव्यांगों के लिए काम किया जा रहा है। हमारे दिव्यांगों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।"
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'खेलो त्रिपुरा पैरा गेम्स' पर कहा, "खेलो त्रिपुरा पैरा गेम्स का आज उद्घाटन हुआ है। ऐसे लोगों को प्लेटफॉर्म देना चाहिए, त्रिपुरा सरकार इसके लिए काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी दिव्यांगों के लिए काम किया जा रहा है। हमारे… pic.twitter.com/IlPLDNuO6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
भोपाल
भोपाल से आया लव जिहाद का मामला ....
हिंदू लड़की को नाम बदलकर मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसाया ...
साहिल ने अपना नाम बताया राहुल ....
असलियत पता चलने पर लड़की ने बनाई दूरी ....
शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण ....
4 वर्षों तक करता रहा यौन शोषण ....
शादी का दबाव बनाने पर लड़का हुआ फरार ...
कोलार थाना में मामला हुआ दर्ज ....
सहारनपुर: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत सारे गरीब, शोसित, वंचित, पीड़ित लोगों के लिए बाबा भीम राव अंबेडकर जी भगवान रहे हैं। आज भी घर-घर और गांव-गांव में उनको पूजा जाता है। उन्होंने संविधान के माध्यम से हक और सम्मान से जीने का रास्ता तमाम गरीब, शोसित, वंचित लोगों को दिया है। PDA की लड़ाई में भाजपा के लोग घबराए हुए हैं और इसलिए समय-समय पर उनकी तरफ से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है... सरकार तमाम सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है इसलिए सवालों से बचना चाहती है..."
#WATCH सहारनपुर: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत सारे गरीब, शोसित, वंचित, पीड़ित लोगों के लिए बाबा भीम राव अंबेडकर जी भगवान रहे हैं। आज भी घर-घर और गांव-गांव में उनको पूजा जाता है। उन्होंने संविधान के माध्यम से हक और… pic.twitter.com/yKKHizOHz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
कांग्रेस विधायक फुंदेलालमार्को ने उठाया बाबा साहब अम्बेडकर का मामला ....
कांग्रेस विधायक के बयान पर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा......
कैलाश विजयवर्गीय ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर, की विधायक के बयान को कार्यवाही से हटाया जाए.......
गुस्साए विधायक मार्को ने कहा, यदि मेरे विषय को कार्यवाही से हटाया तो, में सदन से बाहर चला जाऊंगा......
मार्को ने कहा आग में घी डालने का काम मत करिए
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 18 दिसंबर को शाम 5:30 बजे भाजपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे: भाजपा
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 18 दिसंबर को शाम 5:30 बजे भाजपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे: भाजपा
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/P1TfFFlCbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
भिंड-
गोली मारकर युवक की हत्या
आरोपियों ने देर रात वारदात को दिया अंजाम
अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दवोह थाना क्षेत्र के विजपुर गांव का मामला
रेणु और अमित जोगी को क्या कांग्रेस में वापस लेंगे?
जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
अभी तक इस तरह की परिस्थितियां नहीं बनी है
परिस्थितियां बनती है तो वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे
कांग्रेस में वापसी के लिए प्रदेशभर से आवेदन आ रहा है
कांग्रेस की 7 सदस्यीय कमेटी बैठककर अंतिम निर्णय लेगी
श्योपुर-
नगरपरिषद के बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा
सभी बिंदुओं पर सहमति नहीं देने पर किया हंगामा
निर्दलीय पार्षद भूपेंद्र गर्ग ने कहा- गांधीवादी पार्षद हूं
नाथूराम गोडसे बनने पर मजबूर मत करो
CMO और अध्यक्ष को दी चेतवानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं। साथ ही, अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए: CMO
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संहिता… pic.twitter.com/ZjvPLyaCEB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
शहडोल-
एक ही परिवार के 4 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार
कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से हुए बीमार
उल्टी दस्त होने पर जिला अस्पताल में किया भर्ती
खम्हरिया गांव के ददरा टोला का मामला
रतलाम-
जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार
बैठक में समय पर नहीं पहुंचे जिला पंचायत CEO
जिला पंचायत के सामने सड़क पर बैठे सभी सदस्य
जिला पंचायत CEO श्रृंगार श्रीवास्तव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
मुख्यमंत्री से मामले की करने की बात कही
जबलपुर- BSNL के रिटायर्ड अधिकारी संतोष चौबे की हत्या में खुलासा
1 नाबालिग सहित 5 आरोपियों ने रची थी हत्या की साजिश
मृतक के घर में कमरा किराए पर लेकर चोरी की थी साजिश
कमरा किराए पर ना देने पर चाकू मारकर की थी हत्या
करमेता क्षेत्र में घर पर अकेले रहते थे 73 वर्षीय संतोष चौबे
15 दिसम्बर को घर में मिला था बुजुर्ग का शव
माढ़ोताल थाना पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
जबलपुर-
बिल्डर की पत्नी ने 2 युवती को मारा चाकू
पति से अवैध संबंध के शक पर किया हमला
एक युवती की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
माढ़ोताल थाना के प्रोफेसर कॉलोनी की घटना
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुंगेली-
CM विष्णु देव साय पहुंचे मुंगेली
बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल
बाबा गुरु घासीदास के मंदिर में पूजा कर ध्वजारोहण किए
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव
मंत्री दयाल दास बघेल भी हुए कार्यक्रम में शामिल
मुरैना -
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम से धक्का मुक्की
सड़क निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण हटाने गई थी टीम
सड़क और नाली के निर्माण को लेकर हुआ था विवाद
जौरा नगरपालिका के वार्ड 5 में चल रहा था निर्माण कार्य
ग्वालियर-
बटवारे के समय पाकिस्तान गए लोगों की जमीन का मामला,
सरकारी रिकॉर्ड में कब्जाधारियों के नाम होगी जमीन,
विदिशा की गुलाबगंज तहसील के मुगादरा गांव का मामला,
बटवारे के समय पाकिस्तान गए लोगों की है सैकड़ों बीघा जमीन,
स्थानीय लोग 50 साल से जमीन पर कर रहे हैं खेती,
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने दिया विदिशा कलेक्टर को आदेश,
ग्वालियर खंडपीठ ने काबिज़ लोगों के नाम दर्ज करने का दिया आदेश
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए भाषण पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...कांग्रेस आज बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता जता रही है, ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को जीवित रहते हुए सम्मान देना जरूरी नहीं समझा... दशकों तक कांग्रेस ने संसद में उनकी एक तस्वीर तक लगाना जरूरी नहीं समझा... बाबा साहेब अंबेडकर की पहली तस्वीर संसद में तब लगाई गई जब गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई. कांग्रेस ने बाबा साहेब के सम्मान में भारत रत्न देना भी जरूरी नहीं समझा... आज कांग्रेस सिर्फ होड़ में है, क्यों? क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को विकसित करने और पहचान दिलाने का काम किया है... जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, वो बाबा साहेब का नाम भूल गई... आज वही कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंतित है?... कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है."
#WATCH | Delhi: On the speech of Union HM Amit Shah in Rajya Sabha, Union Minister Chirag Paswan says "...Congress is today expressing concern about Baba Saheb's respect, this is the same Congress which did not consider it necessary to give respect to Baba Saheb Ambedkar while he… pic.twitter.com/iz0IVaq1o6
— ANI (@ANI) December 18, 2024
भोपाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन...
कांग्रेस ने पीसीसी दफ्तर के सामने जलाए अमित शाह के पोस्टर...
शाह के बयान के विरोध में जमकर नारेबाजी...
पीएम मोदी और अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे - कांग्रेस...
माफी नहीं गई, तो देशभर में बीजेपी और उसके प्रतिनिधियों का विरोध किया जाएगा...
दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "वे इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, कांग्रेस पार्टी लगातार पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुकी है कि बाबा साहेब अंबेडकर जी जो आजादी के बाद पहली बार सरकार में मंत्री थे और जब उन्होंने दलितों के बारे में बात की तो जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया और फिर जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हरवा दिया। यह एक सच्चाई है, अगर अमित शाह जी ने ऐसा कहा है, तो उन्हें लगता है कि कांग्रेस का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है...आज वे देश की जनता को गुमराह करने के लिए बेवजह इस्तीफा मांग रहे हैं..."
#WATCH | Delhi: On Congress Chief Mallikarjun Kharge demanding the resignation of Union HM Amit Shah, BJP MP Jagdambika Pal says, "They are not asking for resignation, Congress party has been continuously exposed in front of the entire country that Baba Saheb Ambedkar ji who was… pic.twitter.com/mq36TN77X8
— ANI (@ANI) December 18, 2024
कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Congress leaders protest in Lucknow against CM Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh Government. pic.twitter.com/Z9m0RIYVRf
— ANI (@ANI) December 18, 2024
ग्वालियर
भोपाल के व्यवसाई के ग्वालियर स्थित निवास पर ईडी का छापा
ग्वालियर में दो जगहों पर सुबह से जारी है ईडी की कार्रवाई
ग्वालियर के डीबी सिटी और कोटा वाला मोहल्ला में पड़ा है छापा
राजवीर सिंह सिकरवार के निवास पर ईडी की कार्रवाई जारी
दिल्ली; AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा… इलाज की लागत की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा...AAP कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे। वे आपको एक कार्ड देंगे, जिसे आप सुरक्षित रखिएगा। चुनाव के बाद जब हम सत्ता में आएंगे तो यह नीति लागू की जाएगी...''
सिकल सेल लैब प्रोजेक्ट के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा
न नक्शा बना, न काम शुरु हुआ आर्किटेक्ट को कर दिया 70 लाख का भुगतान
40 करोड़ रुपए की लागत से बननी थी हाईटेक सिकल सेल रिसर्च लैब
कांग्रेस शासन में हुआ लैब के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार
भ्रष्टाचार करने EE ने सहायक ग्रेड 3 क्लर्क के साइन से पास करवाया बिल
सब-इंजीनियर और SDO ने गड़बड़ी के चलते नहीं किया था बिल पास
PWD डिविजन 2 का मामला,तत्कालिक EE ने कर दिया भुगतान
दिवाकीर्ति राव एंड एसोसियेट्स को किया गया भुगतान
नवबंर 2020 में हुआ था वर्क आर्डर, आज तक नहीं बना नक्शा
रायपुर
विधानसभा में भाजपा के विधायकों का तेवर विपक्ष की तरह नजर आने के मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
यह लोकतंत्र की खूबसूरती है जो चुने हुए विधायक अपने क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही नजर आएगा कि भाजपा के विधायक की भाजपा के मंत्रियों को सवाल कर सकते हैं
अपनी बात को पूरी दमदारी के साथ रखते हैं वो पक्ष विपक्ष नहीं देखते हैं ये काम कांग्रेसी कभी नहीं कर सकते
विधानसभा में विधायक पार्टी बंधन से मुक्त होता है भाजपा विधायक अपने विधायक धर्म का पालन बखूबी कर रहे हैं
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे डीकेएस अस्पताल
नक्सली एनकाउंटर में घायल बच्ची से की मुलाकात
घायल बच्ची के परिजन से भी की बात
इलाज कर रहे डॉक्टर से ली जानकारी
नक्सली मुठभेड़ में बच्चे घायल
अरुण साव ने लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोप
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने फिर किया पलटवार
कांग्रेस बदनाम नहीं कर रही है
सरकार मामले को दबाना ही चाह रही थी
12 तारीख की यह घटना थी
अमित शाह को पता ना चले इसलिए मामला सामने आने नही दिया
हम शुरू से कहते आए हैं
निर्दोष लोग निर्दोष आदिवासी ना मारे जाए
अंबेडकर विवाद पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया
कांग्रेस अंबेडकर का नाम लेती है तो इन्हें तकलीफ क्यों
अंबेडकर से, संविधान से बीजेपी को इतनी नफरत क्यों
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ज्वलंत मुद्दा उठाने पर अभिलाष पांडे को दिया धन्यवाद
जवाब देते हुए मंत्री ने कहा डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है, यह जानकारी और जनजागरूकता का मामला है
प्रधानमंत्री ने भी इस विषय पर जागरूक रहने का आव्हान किया है
किसी भी जांच एजेंसी को डिजिटल तरीके से इस तरह संवाद का अधिकार नहीं है
इसलिए जनता को जागरूक रहने की जरूरत है
हमारी सरकार ने भी लोगों को जागरूक रहने के लिए अभियान चलाए है हर थाने में साइबर यूनिट खोली गई है
विधानसभा में ध्यान आकर्षण पर चर्चा
बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने सदन में प्रदेश में साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया
भोपाल
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन
खेल प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
सीएम मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा खेल प्रतिभाओं का सम्मान
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी रहेंगे मौजूद
राज्य स्तर पर पदक विजेता जूनियर खिलाड़ियों को खेलवृत्ति और खेल किट दिया जाएगा
1 अप्रैल 2023 से वर्तमान तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर भारतवासियों के लिए भगवान तुल्य हैं... इसे(गृह मंत्री के बयान को) लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है... भाषा और बोली में थोड़ा संयम होना चाहिए... जिम्मेदार लोग जब इस तरह की बात करते हैं तो उसे लेकर आक्रोश ज्यादा होता है। पूरे देश के लोग इससे आहत हैं... इससे केंद्र में जो भाजपा की सरकार है उनकी मंशा समझ में आती है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं।"
भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन के संन्यास लेने की घोषणा पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट किया, "मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने मुझे आज बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं...आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी सामने आए, उसके लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके और आपके करीबी लोगों के लिए बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त।"
शहडोल-
पति ने की पत्नी की हत्या
कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या
मामूली विवाद के चलते की थी हत्या
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से निर्दलीय विधायक कमलेश डोडियार मौन धरने पर बैठे
विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरने पर बैठे
विधायक का आरोप है मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है
रतलाम में डॉक्टर द्वारा अपमान करने का लगा रहा है आरोप
सीधी-
गौशाला में मृतक मवेशियों के साथ बेरहमी का वीडियो वायरल
मवेशी को दफनाने के लिए गाड़ी में बांधकर ले जाया जाता है
गौशाला में देखरेख के अभाव में रोज मर रहे है मवेशी
सरस्वती स्वसहायता समूह सिंहौलिया द्वारा संचालित है गौशाला
जनपद पंचायत सिहावल के बहरी का मामला
ग्वालियर
गाय भागने को लेकर हुआ पड़ोसियों में विवाद,
विवाद के बाद पिता उसके दो बेटे और भतीजे ने मिलकर की फायरिंग,
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
फरियादी ने थाने में की शिकायत,
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का किया मामला दर्ज,
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार फेस 2 की घटना।
मौदहापारा में Ed का रेड मामला
रफीक विमान के यहां काम करने वाली महिला ने किया खुलासा
दाल चावल की दलाली का काम करता है रफीक मेहमान
सालों से दाल चावल के ही कारोबार में ही जुटा है परिवार
किराए के मकान में रहता था रफीक मोहम्मद
मौदहा पारा के अलावा बैरन बाजार पर में भी बन रहा है एक बड़ा मकान
बिग ब्रेक
अभी तक रफीक मेमन के घर प्रवेश नहीं कर पाई है ed की टीम
घर के दरवाजे के बाहर ही बैठे हैं ed के अधिकारी
अंदर से अधिकारियों से बात करा रहा है रफीक मेमन
अधिकारियों को अंदर नहीं करने दे रहा है प्रवेश
भोपाल....नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुँचे विधानसभा...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान....
आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी....
क़र्ज़,बेरोज़गारी और किसानों को खाद नहीं दे पायी सरकार....
सरकार इन सभी वर्गों को रियासत नहीं देना चाहती है...
क्या नए सपने अनुपूरक बजट में जनता को दिखाना चाहती है ये देखना है....
अंबिकापुर
छात्रों का नाली साफ करते हुए वीडियो वायरल
स्कूल परिसर में कचरा और नालियों की सफाई करते दिख रहे छात्र
मिडिल स्कूल पैगा का बताया जा रहा वायरल वीडियो
कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहें शिक्षक
दुर्ग -
हीरेतरा सोसायटी में धान चोरी करते 2 आरोपी पकड़ाए
चोर गिरोह में 7 से 8 लोग शामिल
चोरी कर बेमेतरा के व्यापारियों को बेचते थे धान
फरार आरोपियों की तलाश जारी
धमधा थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ-
विधानसभा घेराव को लेकर जुटने लगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस कार्यालय के बाहर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू का बयान
ये सरकार लूट, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह फेल
लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है
विधानसभा घेराव पर बोले वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
कांग्रेस के पास कोई काम नहीं
यही काम दिल्ली में कर रहे हैं और यही काम वो यहां कर रहे हैं
विधानसभा में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है
ये संवाद से हल नहीं करना चाहते, बल्कि हल्ला मचाना चाहते हैं
भोपाल.....
मध्यप्रदेश में 26 डिजिटल अरेस्ट के मामले आए सामने.....
2024 में अब तक 26 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आए...
प्रदेश में सर्वाधिक डिजिटल अरेस्ट के मामले भोपाल में दर्ज किए गए...
भोपाल में 2024 में 13 डिजिटल अरेस्ट के केस दर्ज किए गए....
भोपाल में करीब 4 करोड रुपए की हुई डिजिटल अरेस्ट से ठगी..
प्रदेश में 12 करोड़ 62 लख रुपए के ठगे गए डिजिटल अरेस्ट के जरिए...
1 साल में ठगी से गंवाई राशि दोगुनी हुई....
साल 2023 में 444 केस दर्ज किए गए जिसमें 45 करोड रुपए की ठगी हुई....
2024 में ऑनलाइन ठगी के 521 के दर्ज किए गए जिसमें 94 करोड रुपए के करीब की ठगी हुई....
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने दी लिखित जानकारी...
आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए बीजेपी विधायक अभिलाष पाण्डे डिजिटल अरेस्ट के मामले में सरकार का करेंगे ध्यान आकर्षित.....
हाईकोर्ट में भी नाबालिगों से दुष्कर्म के 4928 केस पेंडिंग....
इनमें से 50% आरोपी जमानत पर...
विधानसभा में लिखित जवाब में सरकार ने दी पेंडिंग केस की जानकारी...
हाईकोर्ट में नाबालिग से दुष्कर्म के कई मामले 23 साल से पेंडिंग...
इंदौर खंडपीठ में सबसे पुराना प्रकरण 12 जनवरी 2001 से लंबित है....
नाबालिग से दुष्कर्म पर 64 दोषियों को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई पर एक को भी सजा मिली नहीं....
गरियाबंद- मैनपुर में ED का छापा
कारोबारी इकबाल उसमान के घर ED की रेड
अनवर ढेबर का रिश्तेदार है इकबाल उसमान
10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची ED की टीम
दो साल में 1.5 से 2 करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी खरीदी का हुई थी आशंका
ग्रामीणों की ED से लिखित शिकायत की आशंका
शराब सिंडिकेट के पैसे का इन्वेस्टमेंट का लगाने का आरोप
इंदौर
इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से परेशान जूनियर्स
अज्ञात जूनियर ने X पर लिखा -
रावण की लंका जैसा है MGM का हॉस्टल
नशा करके रैगिंग लेते हैं सीनियर्स
नशा उतरने तक परेशान करते हैं सीनियर्स
रात 10.30 बजे बुलाकर सुबह 5.30 बजे तक पीटते रहे सीनियर्स
असहज कपड़ों में छत apr बुलाते हैं सीनियर्स
इन्हीं कारणों के चलते 30 छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल
X के माध्यम से सीएम डॉ मोहन यादव से लगाई गुहार
हॉस्टल का दौरा कर रैगिंग बंद करने की रखी मांग
सीनियर्स के डर के कारण सामने नहीं आ रहे छात्र
प्लीज हेल्प मी के नाम से चला रहे हैं ट्विटर अकाउंट
कॉलेज में अभी तक नहीं हुई है डीन की नियुक्ति
डीन नहीं होने से जिम्मेदारों तक नहीं पहुंच रहे छात्र
सूरजपुर-
पंचायत सचिव दयाशंकर साहू को किया गया निलंबित
ग्राम पंचायत में करीब 1लाख 48 हजार की पाई गई गड़बड़ी
PDS भवन,मुरमीकरण जैसे कई कार्यों के नाम पर निकाला था फर्जी पैसा
ग्रामीण एक माह पहले सचिव के खिलाफ बैठे थे अनशन पर
जिला पंचायत CEO ने किया था जांच टीम गठित
ग्राम पंचायत सरमा का मामला
भिलाई- BSP के बोरिया गेट के सामने सीटू का प्रदर्शन
अडानी को राउरकेला स्टील प्लांट की खदान देने का विरोध
सीटू ने BSP को भी निजी हाथों में देने की जताई संभावना
राउल केला स्टील प्लांट के मजदूर के साथ हम सब: सीटू
रायपुर-
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
हादसे में बाइक के हुए दो टुकड़े
अज्ञात युवकों की पहचान में जुटी पुलिस
अभनपुर रायपुर मार्ग पर हुआ हादसा
अभनपुर थाना इलाके की घटना
जबलपुर- CM डॉ मोहन यादव का दौरा आज
शाम 7 बजे भोपाल से पहुंचेंगे जबलपुर एयरपोर्ट
निजी होटल में महाधिवक्ता कार्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम में होगा चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री का सम्मान
कार्यक्रम के बाद रात करीब 9 बजे भोपाल लौटेंगे CM
इंदौर : मधु मिलन चौराहे की दुर्दशा से परेशानी को लेकर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लगाया मधु मिलन पर कांग्रेस ने पुतला
डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मधु मिलन चौराहे के विकास की महापौर से करी कांग्रेस ने अपील
कांग्रेस सेवा दल की तरफ से लगाया गया है डोनाल्ड ट्रंप का पुतला
आगर मालवा- अपडेट
स्लीपर कोच बस दुर्घटना का मामला
हादसे में करीब 21 लोग हुए घायल
9 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
सुसनेर के पास इंदौर कोटा हाइवे पर हुआ हादसा
पेंड्रा-
धान की अवैध भण्डारण पर प्रशासन की कार्रवाई
3 गोदामों से 335 क्विंटल धान किया जब्त
खाद्य राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
सक्ती-
सक्ती जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
तड़के सुबह अवैध धान से लदे दो ट्रक जब्त
सक्ती से कोरबा में किया जा रहा था अवैध परिवहन
दोनों ट्रक से करीब 250 कट्टे धान किया गया जब्त
सक्ती SDM और खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
दिल्ली-
आज देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मार्च
देश के सभी प्रदेशों में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अडानी, मणिपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन
बलौदाबाजार-
आज मनाई जाएगी गुरु घासीदास की जयंती
हर साल गिरौदपुरी में होता है भव्य मेला
बड़ी संख्या में गिरौदपुरी पहुंचते है लोग
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था किए दुरुस्त