आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी आगामी मंगलवार तक अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी कर सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि संकल्प पत्र से पहले ही बीजेपी दिल्ली वासियों के लिए कुछ लुभावनी योजनाएं घोषित कर दे।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा: शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज है नामांकन करने की आखिरी तारीख: दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। मतदान की तारीख 5 फरवरी और गिनती की तारीख 8 फरवरी है। कल तक 841 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था।