Today News and LIVE Update 14 January महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज: मकर संक्रांति हिंदुओं का एक महापर्व है। जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है। मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। मकर संक्रांति का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है और यह खासतौर पर भारत में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से लोग तिल और गुड़ से बने पकवानों का सेवन करते हैं, जैसे तिल गुड़ के लड्डू, और सूर्य देव की पूजा करते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। पहला अमृत स्नान आज किया जा रहा है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज महाकुंभ में नागा साधुओं के आखाड़े अमृत स्नान किया जा रहा है।
केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर लगाये गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने और भाजपा व वर्मा द्वारा 1100 रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया है।