Today News and LIVE केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दुर्ग दौरा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दुर्ग के नगपुरा में सुबह 11 बजे से आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे।
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत: मामला मेरठ जिले से सामने आया है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी समेत तीन बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर के बाहर गेट पर ताला लगा दिया था।
एमपी कांग्रेस की मैराथन बैठक: मध्यप्रदेश कांग्रेस की 2 दिन मैराथन बैठक होने जा रही है। पहली बैठक आज प्रदेशकारिणी की होगी। एमपी कांग्रेस की पहली बैठक प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह लेंगे। ये बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। वहीं दूसरी बैठक की बात करें तो कांग्रेस की दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी। 11 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक भी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह लेंगे। 26 जनवरी को कांग्रेस महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
मुंगेली में बड़ा हादसा: मुंगेली के सरगांव इलाके के कुसुम प्लांट हादसे में अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि, 18 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। साइलो के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे को हटाने के लिए हैवी क्रेन मंगाया गया है। वहीं, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि, कुसुम प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत हो चुकी है। वहीं, एक घायल मजदूर का इलाज जारी है।