Home » Breaking News » Today News and LIVE Updat 1 August 2024 Chhattisgarh Latest IAS Transfer List 2024
Chhattisgarh Latest IAS Transfer List 2024: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज शाम होते होते बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एक साथ 20 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 3 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
विनय कुमार लंगेह को कलेक्टर महासमुंद बनाया गया है। चंदन संजय त्रिपाठी को कलेक्टर कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं संबित मिश्रा को कलेक्टर बीजापुर बनाकर भेजा गया है।
Chhattisgarh Latest IAS Transfer List 2024: इनके साथ ही अन्बलगन पी, सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग। नीलम नामदेव एक्का, आयुक्त बिलासपुर संभाग।जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, महादेव कावरे, आयुक्त रायपुर संभाग बनाए गए हैं।
अपडेट -
मण्डला - बुढनेर नदी की बाढ़ में फंसी महिला का रेस्क्यू हुआ सफल
पुलिस और SDERF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान
तेज बहाव में खासी मशक्कत से बोट और रस्सियों के सहारे महिला तक पहुंचे जवान
मवई ब्लॉक के मोहगांव और नंदराम गाँव के पास बुढनेर नदी में आई है बाढ़।
उमरिया-
सोननदी में डूबने से नाबालिग की हुई मौत
अपने 4 दोस्तों के साथ नहाने गया था
जबलपुर SDRF टीम मौके पर पहुंची
नाबालिग के शव की तलाश जारी
इंदवार थाना क्षेत्र के चितरांव गांव का मामला
रायपुर से शुरू होगी दो नई उड़ान
रायपुर से हैदरबाद और रायपुर से प्रयागराज के लिए हो सीधे विमान सेवा शुरू
प्रयागराज की विमान सेवा 16 अगस्त से शुरू होगी
हैदराबाद की एक और सेवा 23 सितंबर से शुरू होगी
दंतेवाड़ा-
मलगेर नाला उफान पर
बर्तन के सहारे नाला पार कर रहे ग्रामीण
बीमार बच्चे को नाला पार करा रहे ग्रामीण
पालनार इलाके के रेवाली गांव का मामला
वियतनाम के प्रधान मंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
रामनगर, नैनीताल (उत्तराखंड): हल्द्वानी के चकलुवा के पास नाले में तेज़ बहाव के कारण पेड़ उखड़ गए और सड़क धंस गई।
पेरिस: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "ओलंपिक पदक जीतना हर एथलीट का सपना होता है। मैंने कड़ी मेहनत की और यह पदक हासिल किया। मैं अगले ओलंपिक के लिए भी कड़ी मेहनत करूंगा... फेडरेशन और SAI समेत सभी ने निशानेबाजों का समर्थन किया... जब हमारा राष्ट्रगान बजता है तो हमें लगता है कि हमने भारत को गौरवान्वित किया है... बचपन से ही मेरे पिता ने मुझे खेलों में प्रोत्साहित किया। मैं महाराष्ट्र सरकार की 'क्रीड़ा प्रबोधन' योजना के माध्यम से निशानेबाजी में आया और उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया..."
ग्वालियर
केआरजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम आर कौशल सस्पेंड, उच्च शिक्षा मंत्रालय से आदेश जारी,
निलंबन अवधि में उच्च शिक्षा विभाग में अटैच,
रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई,
कॉलेज में अनियमितता संबधी कई गंभीर शिकायतों को लेकर मंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई।
भोपाल
राजधानी में बदमाशों का कहर
राहुल नाम के युवक पर अपराधियो ने गैंग बना कर किया धारदार हथियारों से हमला
सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई थी वारदात
वीडियो में 6,7 अपराधी बेख़ौफ़ पीड़ित पर हमला करते आ रहे नज़र
पीड़ित युवक की हालत गंभीर
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल में गिरी फॉल सीलिंग...
अस्पताल के वाटर कूलर के पास गिरी फॉल सीलिंग...
बड़ा हादसा टला...
बाल बाल बचे मरीज..
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल...
बुरहानपुर: रसगुल्ला फैक्ट्री पर कार्रवाई
जांच के दौरान फैक्ट्री में मिली गंदगी
SDM और खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
शिकारपुरा थाना क्षेत्र का मामला
सुकमा-
PDS की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
चिंतलनार में करीब 500 बोरी चावल, शक्कर और चना बरामद
वन विभाग के गोदाम से भी चांवल और चना बरामद
कलेक्टर के निर्देश पर 2 दिनों से जारी है कार्रवाई
कोंटा SDM और खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद
श्योपुर: नाले में बालक के बहने का मामला
SDRF की टीम ने बच्चे के शव का किया रेस्क्यू
घर के बाहर पानी में खेलने के दौरान बहा था बालक
बड़ौदा क्षेत्र की घटना
बीजापुर: नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली स्मारक ध्वस्त
बस्तर फाइटर की टीम ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त
गश्त के दौरान टीम ने 2 नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त
मद्देड़ क्षेत्र के बंदेपारा- कोरंजेड़ का मामला
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के खिलाफ जारी हुआ प्रोडक्शन वारंट....ईडी ने रायपुर कोर्ट में लगाया था आवेदन....स्पेशल कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आधार पर रायपुर लाकर ईडी रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ....अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी यूपी के मेरठ जेल में है बंद...ईडी की विशेष कोर्ट ने जारी किया वारंट...
रायपुर: 20 IAS अधिकारियों का तबादला
विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद
चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया
संबित मिश्रा कलेक्टर बीजापुर
अन्बलगन पी, सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग
नीलम नामदेव एक्का, आयुक्त बिलासपुर संभाग
जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त उच्च शिक्षा
महादेव कावरे, आयुक्त रायपुर संभाग
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
वाड्रफनगर: आकाशीय बिजली के चपेट में आए मां-बेटे
चपेट में आने से मां और बेटे की हुई मौत
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
वाड्रफनगर के शारदापुर गांव की घटना
रायपुर: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
सरगुजा, कोरिया समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
रायगढ़, कोरबा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट किया जारी
कटनी: कार और बस में भिड़ंत
हादसे में कार सवार 4 की मौत
इलाज के दौरान हुई चारों की मौत
हादसे में बस सवार यात्री हुए घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
एनकेजे थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...अश्विनी वैष्णव अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे। पिछले 2 महीने में 4 माल गाड़ी पटली से उतर गई। पिछले 2-3 महीनों में रेल हादसों में 14 लोगों की मृत्यु हुई है...आत्ममंथन करिए आपको खुद समझ आएगा कि आपको पद पर रहना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...अश्विनी वैष्णव अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे। पिछले 2 महीने में 4 माल गाड़ी पटली से उतर गई। पिछले 2-3 महीनों में रेल हादसों में 14 लोगों की मृत्यु हुई है...आत्ममंथन करिए आपको खुद समझ आएगा कि आपको पद पर रहना चाहिए या… pic.twitter.com/bn7TebtBH2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
रायपुर - जीएसटी काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ पुनर्गठन
छत्तीसगढ़ से वित्त मंत्री ओपी चौधरी बनाए गए सदस्य
दो राज्यों के उप मुख्यमंत्री सहित 6 राज्यों के वित्त मंत्री शामिल
जीएसटी को प्रभावी बनाने सिफारिशें करता है जीओम
छतीतसगढ़ के वित्तीय दृष्टिकोण को मिलेगी पहचान
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने ईवी चिन्नैया बनाम आंध्र प्रदेश मामले वाले फैसले को बदलते हुए ये आदेश दिया। जस्टिस बीआर गवई ने फैसला लिखते हुए कहा कि ईवी चिन्नैया फैसले मामले में कुछ खामियां थीं। यहां आर्टिकल 341 को समझने की जरूरत है जो सीटों पर आरक्षण की बात करता है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि आर्टिकल 341 और 342 आरक्षण के मामले को डील नहीं करता है।
भोपाल
कोचिंग संचालको की मनमानी पर लगाम
भोपाल में प्रशासन हुआ सख्त, अधिकारी खुद उतरे सड़को पर
एमपी नगर ज़ोन 1 और 2 में प्रशासन और पुलिस की टीम ने किया दौरा...
प्रशासन ने शनिवार को पूरे भोपाल के कोचिंग संचालको की बैठक बुलाई
दिल्ली की घटना के बाद पूरे प्रदेश में कार्रवाई
भोपाल
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास पानी में डूबने से युवक की मौत
रीडिवेलपमेंट कंस्ट्रक्शन द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से युवक की मौत..
शव निकाला गया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी...कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है...महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने… pic.twitter.com/zpOzyvzKS5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
जबलपुर- मप्र वक़्फ़ बोर्ड को HC से झटका
बुरहानपुर की 3 ऐतिहासिक इमारतों को HC ने नहीं माना वक़्फ़ बोर्ड की संपति
मुगल बादशाह शाहजहां की बहू का मकबरा वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति नहीं : HC
प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 के तहत आने वाली सम्पत्तियों पर वक़्फ़ बोर्ड कैसे जता सकता है अपना हक : HC
वक़्फ़ बोर्ड ने मकबरे सहित 3 इमारतों को अपनी संपत्ति बताकर जारी की थी अधिसूचना
वक़्फ़ बोर्ड की अधिसूचना को ASI ( आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ) ने दी थी HC में चुनौती
HC ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के पक्ष में सुनाया फैसला।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर 2016 और 2024 के आंकड़ों की तुलना करूं तो डकैती के मामलों में 86.47% की कमी आई है, लूट के मामले में 78.17% की कमी आई है, हत्या के मामले में 43.21 % की कमी आई है, फिरौती और अपहरण के मामलों में 70% की कमी आई है...महिला संबंधित अपराधों में दहेज मृत्यु दर में 17.43% की कमी आई है, बलात्कार के मामलों में 25.30% की कमी आई है...."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर 2016 और 2024 के आंकड़ों की तुलना करूं तो डकैती के मामलों में 86.47% की कमी आई है, लूट के मामले में 78.17% की कमी आई है, हत्या के मामले में 43.21 % की कमी आई है, फिरौती और अपहरण के मामलों में 70% की कमी आई… pic.twitter.com/V7gFIpXHiC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "सरबजोत सिंह जो पेरिस ओलंपिक में खेलकर भारत लौटे हैं, मैंने उनसे मुलाकात की, उनका अभिनंदन किया और उनके साथ आए बाकी के खिलाड़ियों का भी अभिनंदन किया। उन्हें देश के लिए खेलने के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है..."
#WATCH केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "सरबजोत सिंह जो पेरिस ओलंपिक में खेलकर भारत लौटे हैं, मैंने उनसे मुलाकात की, उनका अभिनंदन किया और उनके साथ आए बाकी के खिलाड़ियों का भी अभिनंदन किया। उन्हें देश के लिए खेलने के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है..." https://t.co/4C5gNqRaZk pic.twitter.com/zPng22YHX1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
ग्वालियर
नारायण कृष्णा टावर को नगर निगम ने किया सीज,
टावर में बनी दुकानों को सीज कर लोगों को बाहर निकाला,
बेसमेंट में चल रही कोचिंग, लाइब्रेरी और दुकानों पर नगर निगम कर रहा है कार्यवाही,
टावर में फायर एनओसी नहीं मिली,
नगर निगम के नियमों को पूरा नहीं कर रही थी बिल्डिंग,
फायर एनओसी मिलने तक बिल्डिंग रहेगी सीज,
नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
बिल्डिंग की जा रही है नापतोल, दुकानदारों में कार्रवाई को लेकर आक्रोश.
कवर्धा: देवसरा गांव में डायरिया का प्रकोप
डायरिया से 1 बुजुर्ग की मौत, 7 बीमार
स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर कर रही सर्वे
पंडरिया ब्लॉक के देवसरा गांव मामला
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय निशानेबाज और ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/Gv1OaQggSv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
पाकुड़, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ""मैं आज पाकुड़ के गायबाथम गांव आया हूं, SPT कानून है, आदिवासी की ज़मीन स्थानांतरित नहीं हो सकती है। दो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने ज़मीन कब्ज़ा की, इस पर कोर्ट ने प्रशासन को ऑर्डर दिया और कहा कि आदिवासी परिवार को उनकी ज़मीन वापस दी जाए लेकिन प्रशासन ने ज़मीन वापस दिलाने में कोई मदद नहीं की। ज़मीन पर जब मकान बनाने की कोशिश की गई तब उनके साथ मारपीट की गई और आज वे इलाजरत हैं। ज़मीन अभी तक उन्हें वापस नहीं मिली है। अगर ऐसा होगा तो झारखंड के एक आदिवासी मुख्यमंत्री की क्या ज़िम्मेदारी है?... सिर्फ घुसपैठ मुद्दा नहीं है यही हकीकत है।"
#WATCH पाकुड़, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं आज पाकुड़ के गायबाथम गांव आया हूं, SPT कानून है, आदिवासी की ज़मीन स्थानांतरित नहीं हो सकती है। दो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने ज़मीन कब्ज़ा की, इस पर कोर्ट ने प्रशासन को ऑर्डर दिया और… pic.twitter.com/ottAxWkGOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
सारंगढ़: महानदी में बहकर ओडिशा पहुंची महिला
झारसुगुड़ा के पलसादा गांव में मछुआरों ने किया रेस्क्यू
सारंगढ़ के पोरथ गांव की है महिला
पलसादा गांव के ग्रामीणों ने सरिया पुलिस को दी सूचना
सारंगढ़: महानदी में बहकर ओडिशा पहुंची महिला
झारसुगुड़ा के पलसादा गांव में मछुआरों ने किया रेस्क्यू
सारंगढ़ के पोरथ गांव की है महिला
पलसादा गांव के ग्रामीणों ने सरिया पुलिस को दी सूचना
ग्वालियर: MIC-13 की बिल्डिंग में पुलिस का छापा
बिल्डिंग के फ्लैट नं. 405 में पुलिस ने की कार्रवाई
फ्लैट में सट्टा खेला रहे 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी महादेव सट्टा की साइट पर खेला रहे के सट्टा
आरोपी से 6 लाख 50 हजार और 11 मोबाइल किया जब्त
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर_
डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर निशाना
पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार
महतारी वंदन योजना पर सवाल खड़े करने को लेकर कहा,
जिन्होंने 5 साल पूरे छत्तीसगढ़ को ठगने और लूटने का काम किया
उनके मुंह से इस तरह का आरोप शोभा नहीं देता है छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक माता बहनों के खाते में महतारी वंदन की राशि जा रही है
70 लाख माता बहनों की खुशी दीपक बैज से नहीं देखी जा रही है
नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर पर बोले,
पिछले 5 सालों में जब कांग्रेस की सरकार थी नगरीय निकायों की दुर्दशा थी
ना राशि जारी करते थे और ना ही किसी का कोई काम हो रहा था
5 साल में लोगों की समस्याओं का कोई निदान नहीं हुआ
हमारी सरकार शिविर के जरिए त्वरित जनता की समस्या का निदान कर रही है
प्रयागराज: कृष्ण जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, "4 महीने तक सुनवाई करने के बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की याचिका खारिज कर दी है। शाही ईदगाह मस्जिद का तर्क था कि ये मुकदमा पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के तहत वर्जित है। 5 कानून उन्होंने बताए थे। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि ये चलने योग्य मुकदमा है। अगली सुनवाई 12 अगस्त है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश पर जो रोक लगाई है उसे हटाने की मांग करेंगे..."
#WATCH प्रयागराज: कृष्ण जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, "4 महीने तक सुनवाई करने के बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की याचिका खारिज कर दी है। शाही ईदगाह मस्जिद का तर्क था कि ये मुकदमा पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के तहत… pic.twitter.com/87CZ9d1R7w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
रायपुर: अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत
अज्ञात चालक वाहन समेत मौके से हुआ फरार
मौलश्री विहार निवासी के रूप में हुई मृतका की पहचान
तेलीबांधा थाना इलाके का मामला
जांजगीर-
जिला अस्पताल में डेंगू के 2 मरीज भर्ती
4 दिनों से चल रहा है इलाज
हैदराबाद से काम करके आए हैं दोनों मरीज
जिले में कुछ दिनों पहले भी मिले थे डेंगू के मरीज
लखनऊ: कृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "..भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को न्याय मिलेगा...कोर्ट का आज का निर्णय स्वागत करने योग्य है।"
#WATCH लखनऊ: कृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "..भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को न्याय मिलेगा...कोर्ट का आज का निर्णय… https://t.co/m7oLI4nJr0 pic.twitter.com/FRcx4n2xde
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
श्योपुर: शासकीय स्कूल के किचन का गिरा मलबा
किचन में मौजूद महिला के सिर में लगी चोट
घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी
शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने नहीं कराई मरम्मत
विजयपुर की घटना
वायनाड, केरल: कर्नाटक और केरल सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने बचाव अभियान पर कहा, "... तीन आर्मी डॉग है, उनकी मदद से भी हमने एक शव निकाला है... ब्रिज(बेली ब्रिज) पर सभी को जाने की इजाज़त नहीं है... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है... लैंडस्लाइड कभी भी हो सकता है इसके मद्देनज़र हम शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक देते हैं..."
#WATCH वायनाड, केरल: कर्नाटक और केरल सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने बचाव अभियान पर कहा, "... तीन आर्मी डॉग है, उनकी मदद से भी हमने एक शव निकाला है... ब्रिज(बेली ब्रिज) पर सभी को जाने की इजाज़त नहीं है... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है... लैंडस्लाइड कभी भी हो… pic.twitter.com/RmYTFKOnzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
बालोद: युवक का घर में मिला शव़
घर में फांसी के फंदे में लटकता मिला शव
मृतक युवक का नाम मृणाल दुग्गा
दल्लीराजहरा थाना पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...हरियाणा जैसे प्रदेश में 10 सालों में 1 इंच भी रेल लाइन नहीं बिछी। जिन्होंने रेल लाइन नहीं बिछवाई वह रील की बात कर रहे हैं। उनका यह वक्तव्य अहंकार का प्रतीक था, हम इसकी निंदा करते हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...हरियाणा जैसे प्रदेश में 10 सालों में 1 इंच भी रेल लाइन नहीं बिछी। जिन्होंने रेल लाइन नहीं बिछवाई वह रील की बात कर रहे हैं। उनका यह वक्तव्य अहंकार का प्रतीक था, हम इसकी… pic.twitter.com/72UilR37tu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
पत्थलगांव: सूने मकान में चोरों का धावा
करीब 10 लाख का सोना और नगदी पार
पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी
कोलड़ोढ़ी की घटना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/zaPjpeWAha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
जबलपुर। जुए के फड़ पर पुलिस का छापा
18 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने जप्त किए 1 लाख 10 हजार रुपए
बेलबाग थाना पुलिस की कार्यवाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/zaPjpeWAha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप की तरह रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं है। रेल मंत्री ने कहा, "लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय 2005 में बनाए गए एक नियम से तय होता है। 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और लोको पायलटों को अधिक सुविधाएं दी गईं। सभी रनिंग रूम-558 को वातानुकूलित बनाया गया। लोको कैब बहुत अधिक कंपन करती हैं, गर्म होती हैं और इसलिए 7,000 से अधिक लोको कैब वातानुकूलित हैं। यह उन लोगों के समय में शून्य था जो आज रील बनाकर सहानुभूति दिखाते हैं...''
#WATCH लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप की तरह रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं है।
रेल मंत्री ने कहा, "लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय 2005 में बनाए गए एक नियम से तय होता है। 2016 में… pic.twitter.com/aHvPTzNTm0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
मुंबई (महाराष्ट्र): भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर उसके पूर्व कोच विश्वजीत शिंदे ने कहा, "मुझे बहुत-बहुत खुशी हो रही है....उसका जीतना हमारे लिए सुखमय है। उसने जो मेहनत की ये उसी का परिणाम है इससे मुझे बहुत खुशी मिली है।"
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर उसके पूर्व कोच विश्वजीत शिंदे ने कहा, "मुझे बहुत-बहुत खुशी हो रही है....उसका जीतना हमारे लिए सुखमय है। उसने जो मेहनत की ये उसी का परिणाम है इससे मुझे बहुत खुशी मिली है।" pic.twitter.com/i06tmn8r3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
भाटापारा-
सिनोधा में भगवान की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़
शिवमंदिर के शिवलिंग और नंदी की मूर्ति में तोड़फोड़
मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर मंदिर से बाहर फेका
17 जुलाई की रात गांव के महामाया मंदिर में हुई थी तोड़फोड़
गणेश, काली और हनुमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ हुई थी
दोनों घटनाओं का आरोपी परमेश्वर बंजारे गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हथबन्द थाना अंतर्गत सिनोधा गांव का मामला
जगदलपुर -
CM विष्णु देव साय ने नवीन तहसील भवन का किया शुभारंभ
मंत्री केदार कश्यप और BJP प्रदेश अधियक्ष किरण देव भी मौजूद
केरल: लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे, जहां 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था जिसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी।
#WATCH केरल: लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे, जहां 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था जिसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी। pic.twitter.com/QqZjZ7fqaO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल में कांस्य पदक जीता।
पीएम मोदी ने कहा, "हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन में वियतनाम हमारा महत्वपूर्ण पार्टनर है। इंडो-पैसिफिक के बारे में हम दोनों के विचारों में अच्छा सामंजस्य है। हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद का समर्थन करते हैं। हम स्वतंत्र, नियम-आधारित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए अपने सहयोग को जारी रखेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले दशक की उपलब्धियों को देखते हुए आज की हमारी चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की ओर कई कदम उठाए। हम मानते हैं कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 के कारण दोनों देशों में विकास ने गति पकड़ी है। इससे आपसी सहयोग के बहुत से नए क्षेत्र खुल रहे हैं इसलिए अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देने के लिए आज हमने एक नया कार्रवाई की योजना अपनाया है। डिफेन्स और सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग के लिए नए कदम उठाये हैं। ‘नया-चांग’ में बने आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क का आज उद्घाटन किया गया। 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर बनी सहमति से वियतनाम की मेरीटाइम सिक्योरिटी सशक्त होगी। हमने यह भी तय किया है कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के विषयों पर सहयोग को बल दिया जाएगा।"
#WATCH पीएम मोदी ने कहा, "पिछले दशक की उपलब्धियों को देखते हुए आज की हमारी चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की ओर कई कदम उठाए। हम मानते हैं कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 के कारण दोनों देशों में… pic.twitter.com/6guGnTEDG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
सतना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आज से प्रदेश में 25 हजार केंद्रों पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, सभी सांसद, पार्षद, जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और 10 तारीख को लाडली बहनों को मिलने वाली 1250 की राशि के साथ अतिरिक्त 250 रुपये जोड़कर 1500 रुपये सबके खाते में भेजे जाएंगे... जिन बहनों के नाम उज्ज्वला गैस कनेक्शन है और लाडली बहना योजना की बहनों को गैस कनेक्शन के लिए 450 रुपये दिए जाएंगे।"
#WATCH सतना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आज से प्रदेश में 25 हजार केंद्रों पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, सभी सांसद, पार्षद, जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और 10 तारीख को लाडली बहनों को मिलने वाली 1250 की राशि के साथ अतिरिक्त 250 रुपये जोड़कर 1500 रुपये… pic.twitter.com/LKjGVl28Pf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
लाड़ली बहनों के मोहन भैया
लाड़ली बहनों के लिए CM डॉ मोहन यादव ने गाया गाना
फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है
लाड़ली बहनों को रक्षा बंधन का उपहार
CM डॉ मोहन यादव 250 रु उपहार दे रहे है
#WATCH दिल्ली: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह की मौजूदगी में भारत और वियतनाम के बीच MoUs पर हस्ताक्षर किए गए। pic.twitter.com/k4lNrDnGOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
लाडली बहना योजना में 250 रुपये और 450 का सिलेंडर देने पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक का बयान
भावनात्म मुद्दे उछाले जा रहे हैं,झुनझुना हाथ मे दे रहे हैं
लाडली बहनों को घोषणापत्र के मुताबिक 3000 रुपये कब देगी सरकार
शिवराज CM थे तब मदारी की तरह सभाओं में चिल्लाते थे 3000 देंगे
अब शिवराज क्यों नहीं चिल्ला रहे,बहनों को 3000 नहीं मिल रहे तो
सुप्रीम कोर्ट में ST SC आरक्षण में सब कैटेगरी वाले फैसले पर दीपक बैज ने कहा
सब कैटेगरी का निर्णय राज्य सरकार को लेना है
लेकिन सरकार की नियत साफ नहीं है
इसलिए इस आरक्षण का फायदा जनता को नहीं मिलेगा
दिल्ली: DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, "...हमें हर घटना से सीखना चाहिए। वायनाड में जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी है, ऐसा नहीं होना चाहिए था... केंद्र सरकार को राज्य के साथ समन्वय में हर कदम की योजना बनानी होगी, अच्छी चीजों के लिए उन्हें एक साथ आना होगा, समन्वय करना होगा और लोगों के हित के लिए काम करना होगा इसलिए जिम्मेदारी दोनों की है और केंद्र में होने के कारण केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा है।"
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, "...हमें हर घटना से सीखना चाहिए। वायनाड में जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी है, ऐसा नहीं होना चाहिए था... केंद्र सरकार को राज्य के साथ समन्वय में हर कदम की योजना बनानी होगी, अच्छी चीजों के लिए उन्हें एक साथ आना होगा,… pic.twitter.com/ZZ9ZfD1CBc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
हरेली त्योहार को लेकर दीपक बैज ने कहा
छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार को कांग्रेस सरकार ने नई पहचान दी है
लेकिन ये सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है
सरकार से मांग है की छत्तीसगढ़ के त्योहार को पूरे धूम धाम से मनाए जैसे की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने मनाया
पीएम नरेंद्र मोदी भारी बारिश और बादल फटने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। राहत कार्य जोरों से चल रहा है: सूत्र
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "कल रात यहां बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है। 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपदा शिविर में जो लोग हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो... बहाली का काम तेजी से किया जाएगा... हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द आपदा राहत कार्य किया जाए, हमने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने को कहा है... केदारनाथ मार्ग पर जहां 2 पुल कल बह गए थे वहां NDRF, SDRF पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।"
जयपुर (राजस्थान): वीकेआई रोड के ध्वज नगर में बेसमेंट में पानी भरने पर अमित कुमार (डीसीपी वेस्ट) ने कहा, "बेसमेंट में तीन लोगों के फंसे होने की खबर है,एक महिला, उसकी भांजी और एक व्यक्ति फंसे हैं। दिवार टूटने की वजह से पानी भरा जिससे उन्हें बाहर निकलने का समय नहीं मिला। हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पानी निकालने में एक-डेढ़ घंटा और समय लगेगा है। हम जल्दी उन्हें बचा लेंगे।"
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, "रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए। तलाशी अभियान जारी है। एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है... SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है... लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है... 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं। अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है..."
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "...कुछ देर पहले मेरी मुख्यमंत्री(सुखविंदर सिंह सुक्खू) से बात हुई, जानकारी मिली कि लगभग 50 लोग लापता है, 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अलग-अलग जिलों में नुकसान हुआ है... रामपुर में भी बहुत नुकसान हुआ है वहां 19 लोग लापता हैं, मंडी में 9 लोग लापता हैं, 4 मकान क्षतिग्रस्त हैं। यह चिंता का विषय है... इस समय सरकार को दोष देना उचित नहीं है लेकिन पिछली आपदा के बाद इस बार मॉनसून के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए थी उसमें थोड़ी कमी है...
दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, "...200 लोगों की जान चली गई और 200 लोग लापता हैं, 2 गांव नक्शे से गायब हो गए हैं। यह बहुत गंभीर संकट है। प्राथमिकता के आधार पर हमें देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं, फिर राजनीति करें... इन सभी चीज़ों पर बाद में विवाद हो सकता है, इस समय जवाबदेही की आवश्यकता है और आगे निवारक उपायों की आवश्यकता है..."
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जातीय जनगठना की मांग की थी। बिहार में जातीय जनगणना हुई, हम चाहते हैं कि उसके अनुपात में हमने दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों का जो आरक्षण बढ़ाया था उसे सुरक्षा मिले और सरकार उसे 9वीं अनुसूची में शामिल करें ताकि उनका अधिकार उन्हें मिल सके।"
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "AAP की सरकार 9 सालों से दिल्ली में है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने सीवर और ड्रेनेज को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाए? थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है, दिल्ली के पूरे सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत है। AAP को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए एक सुव्यवस्थित योजना बनानी चाहिए।"
दिल्ली: भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, "शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कन्नूर पहुंचे। दोनों कांग्रेस नेता उस निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड का दौरा करने जा रहे हैं जहां भारी भूस्खलन के कारण 167 लोगों की मौत हो गई है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि चुनाव के समय हमने जो-जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे। हमने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना की बहनों को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, हम वह देने जा रहे हैं और साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे..."
शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां बादल फटने के बाद 50 से अधिक लोग लापता हैं और अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की, जिससे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मंडी, हिमाचल प्रदेश: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
दिल्ली: वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "...आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड का दौरा करेंगे...राहुल गांधी ने विभिन्न अवसरों पर लोकसभा में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के पारिस्थितिकी मुद्दे, भूस्खलन के मुद्दे को उठाया था, लेकिन वे (भाजपा) हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं। वायनाड के लोग पूरी तरह से जागरूक हैं और इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी को दूसरी बार बहुमत से चुना है..."
पेरिस ओलंपिक:
छठे दिन भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका
एथेलेटिक्स और शूटिंग में मेडल का मौका
छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में लेंगे हिस्सा
स्वप्निल कुसाले के पास भारत के लिए मेडल जीतने का मौका
पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के फाइनल में भाग लेंगे
दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल के CM से की बात
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के बात कर स्थिति की जानकारी ली
केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से भी की बात
सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया
पेंड्रा-
बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को सजा
आरोपी छोटे भाई को आजीवन कारावास की सजा
18 नवंबर 2022 को गौरेला के केंवची गांव की घटना
जमीन विवाद के चलते शराब के नशे में की थी हत्या
भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में बिगड़े हालात
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी बोले
शिमला जिले के समेज इलाके में अब तक 36 लोग लापता
मंडी के टिक्केन इलाके में 8 लोग लापता, 2 शव बरामद
कुल्लू क्षेत्र में मलाणा में बिजली परियोजना का बैराज टूटा
कई लोग भी फंसे, सड़क संपर्क फिलहाल बंद
भारी बारिश से कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं
मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है
अंबिकापुर-
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म
उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर की कार्रवाई
दिल्ली- वियतनाम के PM फाम मिन्ह चिन्ह ने दी श्रद्धांजलि
राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे वियतनाम के पीएम
बिलासपुर-
अरपा नदी में लापरवाही का विडियो आया सामने
जान जोखिम में डालकर उफनते नदी में नहा रहे बच्चे
दयालबंद क्षेत्र का है विडियो
लगातार हो रहे बारिश से नदी नाले उफान पर
लापरवाही से पहले भी हो चुके हैं हादसे
बिलासपुर-
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के रीडर को नोटिस जारी
महाविद्यालय के रीडर डॉ बृजेश सिंह को शोकॉज नोटिस
संचालक आयुष ने डॉ बृजेश सिंह को जारी किया नोटिस
संचालक आयुष ने 7 दिन के भीतर मांगा जवाब
इलाज के बदले पैसे मांगने का है आरोप
पैसे का डिमांड करते डॉक्टर का विडियो हुआ था वायरल
हरदा-
सुकनी नदी के पास अनियंत्रित होकर कार ब्रिज से गिरी
इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे के पास हुई घटना
एक की मौत, पांच घायल
घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार
सभी बैतूल जिले के चिचोली के रहने वाले
बालोद-
उल्टी दस्त के मामले आए सामने
बुधवार को 3 लोग हुए प्रभावित
अब तक कुल 13 लोग हुए प्रभावित
स्वाथ्य विभाग गांव में अलर्ट
गांव के उपस्वाथ्य केंद्र में कर रहे जांच
पत्थलगांव-
लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
पत्थलगांव-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित
सड़क के बीच ट्रक पलटने से NH-43 में लगा जाम
चालक और उपचालक ट्रक से कूदकर बचाई जान
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा गांव की घटना
वाड्रफनगर-
प्रधान पाठक के खिलाफ शिक्षक संघ हुआ लामबंद
स्कूल में हिडेन कैमरा लेकर जाता था शिक्षक
शिक्षक संघ ने प्रधानपाठक पर कार्रवाई के लिए DEO को लिखा पत्र
स्कूल में पदस्थ अन्य स्टाफ आपत्तिजनक फोटो ग्राफी का लगा रहे आरोप
वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला फुलीडुमर का मामला
सूरजपुर -
ऑटो पार्ट्स के दुकान में लगी भीषण आग
आग लगने का कारण अज्ञात
लगभग लाखों का सामान जल के खाक
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
कोतवाली थाना क्षेत्र के आइडिया टावर के पास की घटना
दिल्ली:
राहुल और प्रिंयंका गांधी वायनाड के लिए रवाना
भूस्खलन से वायनाड में 249 लोगों की हुई है मौत
भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मिलेंगे राहुल और प्रिंयंका गांधी
अधिकारियों से लेंगे स्थिति की जानकारी
ग्वालियर
एनएसयूआई का जंगी प्रदर्शन आज,
जीवाजी विश्वविद्यालय का करेंगे घेराव,
युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह रहेंगे मौजूद,
b.Ed कॉलेज को गलत तरीके से मान्यता,
विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने को लेकर होगा प्रदर्शन,
सुबह 11:00 होगा प्रदर्शन।
भोपाल....
मप्र में 3 नए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से खुलेंगे...
सिवनी,मंदसौर,नीमच में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन इसी सत्र से...
NMC ने तीनों मेडिकल कॉलेज को 50-50 सीटों पर एडमिशन को मंजूरी दी...
यानी इस सत्र से 150 सीटे MBBS में बढ़ जाएगी...
अब प्रदेश में सरकारी कोटे की MBBS में कुल 2425 सीटें हो जायेगी...
मौसम-अपडेट
दिल्ली में देर रात तेज बारिश से कई जगह जलभराव
दिल्ली में आज सभी स्कूल बंद
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास बादल फटा
केदारनाथ धाम यात्रा रुकी, 200 श्रद्धालु फंसे
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने ली जानकारी
भारी वर्षा को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से बात की
सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी उफान पर
SDRF जिला प्रशासन लोगों को निकालने में जुटा
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी की चेतावानी
सभी से सतर्क रहने की अपील
मैदानी इलाकों में जलभराव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका
हरिद्वार में कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बारिश से मकान ढहा, 1 गंभीर
दिल्ली भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए
दिल्ली में संसद के मकर द्वार पर जलभराव
हरियाणा में झज्जर भारी बारिश से जलभराव
ओडिशा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना