Home » Breaking News » Today India Live News Updates 17th December 2024 | Baba Guru Ghasidas 268th birth anniversary
Baba Guru Ghasidas 268th birth anniversary will be celebrated on 18 December: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Baba Guru Ghasidas 268th birth anniversary will be celebrated on 18 December: सीएम साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।
टीकमगढ़
नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 पार्षद धरने पर बैठे
रजाई गद्दे लेकर नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे
CMO के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को लेकर कर रहे प्रदर्शन
CMO पर भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया था निंदा प्रस्ताव
CMO ने नगर परिषद की कार्रवाई में निंदा प्रस्ताव को नहीं किया शामिल
बड़ागांव नगर परिषद का मामला
बिलासपुर: अवैध रेत के परिवहन पर कार्रवाई
रेत का अवैध परिवहन करते 14 हाइवा जब्त
वाहनों को पचपेड़ी थाना के किया गया सुपुर्द
तहसीलदार की टीम ने की कार्रवाई
कटनी: कोदो की रोटी खाने से 3 लोग बीमार
रोटी खाने के बाद 2 बच्चे और दादा की तबीयत बिगड़ी
तीनों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
निवार चौकी के जरवाही का मामला
मंडला: आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के 19 बच्चे बीमार
रतनजोत के बीज खाने से बीमार होने की आशंका
सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौके पर
जनपद क्षेत्र नारायणगंज का मामला
छतरपुर- अपडेट
पुलिस चेकिंग अभियान का मामला
सभी लोग बिहार और झारखंड के रहने वाले
पुलिस को 20 लोगों पर बांग्लादेशी होने का था शक
बिलासपुर: राईस मिलरों के खिलाफ कार्रवाई
दो राइस मिल सील, बिजली भी काटी गई
बड़ी मात्रा में धान और चावल किया जब्त
श्रीजी राईस मिल सेंदरी में की गई कार्रवाई
लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा के खिलाफ की गई कार्रवाई
जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
रायपुर जिले के निकायों में 19 को आरक्षण का ऐलान
शहीद स्मारक में सुबह 11 बजे शुरू होगी आरक्षण प्रक्रिया
रायपुर निगम के 70 वार्डों के लिए होगी आरक्षण प्रक्रिया
तिल्दा, आरंग,अभनपुर नपा में होगी आरक्षण प्रक्रिया
गोबरा नवापारा,मंदिरहसौद नपा में होगी आरक्षण प्रक्रिया
खरोरा, माना, समोदा नपं में होगी आरक्षण प्रक्रिया
चंदखुरी और कुर्रा नपं में होगी आरक्षण प्रक्रिया
सारंगढ़: कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का बयान
कलेक्टोरेट घेराव में कार्यकर्ताओं को उकसाया
विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कही बात
कलेक्टोरेट कार्यालय में तोड़ फोड़ करने की कही बात
BJP ने ट्विटर हैंडल से वीडियो किया जारी
इंदौर : प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान
प्रियंका गांधी हैंडबैग लेकर हमास और फिलिस्तीन का समर्थन कर रही थी और एक दिन बांग्लादेश के हिंदुओं का समर्थन कर रही है
कांग्रेस को एक बार अपनी नीति स्पष्ट करना चाहिए, पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण जम्मू कश्मीर के ब्राह्मण भगाए गए
धारा 370 को लगाने वाली अब्दुल्ला की सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनी, यह सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते है
कांग्रेस की तुष्टिकरण से देश को काफी नुकसान हुआ है यह भी इस दिशा में चल रहे हैं
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बयान – यह बिल बहुमत से पास हुआ है प्रजातंत्र के अंदर बहुमत को माना जाता है विपक्ष को इसका विरोध करने और निराश होने का अधिकार है लेकिन इससे बिल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
अंबिकापुर
राइसमिलर्स के खिलाफ कार्रवाई
मां महामाया फूड प्रोडक्ट मिल लुंड्रा को किया सील
जांच में चावल का स्टॉक पाया कम
प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
जशपुर: छग सीमा पर पहुंचा 41 हाथियों का दल
खारीबहार गांव में 30, सागजोर में 6 दल मौजूद
छग ओडिशा सीमा में 5 हाथियों का दल है मौजूद
हाथी दल आसपास के गांव में मचा रहे आतंक
हाथियों को खदेड़ने वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद
तपकरा वन परिक्षेत्र का मामला
भोपाल
अंतरराष्ट्रीय वन मेला का शुभारंभ ...
राज्यपाल मंगू भाई पटेल , मुख्यमंत्री मोहन यादव और वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार मौजूद ....
राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री, डा मोहन यादव ने किया उदघाटन...
17 से 23 दिसम्बर तक चलेगा कार्यक्रम ...
महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगा वन मेला...
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन....
सक्ती-
मारपीट कर बाइक में आग लगाने का मामला
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
पीड़ित युवक के घर में की थी तोड़फोड़
मालखरौदा पुलिस ने की कार्रवाई
IBC 24 की खबर का हुआ असर.... मौदहापारा इलाके में चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाला गुंडा बदमाश सैफ चिल्ला गिरफ्तार....शनिवार को IBC 24 में सामने आए वीडियो को प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद हो गया था फरार....क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार.....
विदिशा-
स्कूल में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल
ड्यूटी के दौरान क्लास में सोते हुए मिले शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला भोजपुर का मामला
ग्वालियर
चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी धरने पर,
नगर निगम मुख्यालय पर बैठे धरने पर
आज नगर निगम आयुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन
गार्बेज शुल्क, ट्रेड लाइसेंस, ट्रैफिक, सड़को के मुद्दे पर आएं थे मिलने,
आयुक्त के नही मिलने पर बैठे धरने पर,
चेंबर के अध्यक्ष, सचिव समेत पदाधिकारी बैठे धरने पर।
छतरपुर-
2 स्पा सेंटर में पुलिस की टीम ने मारा छापा
एक स्पा सेंटर से संचालक समेत 4 युवक गिरफ्तार
स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार
कोतवाली थाना का मामला
महासमुंद-
पिथौरा तहसील कार्यालय में ACB का छापा
कानूनगो शाखा प्रभारी 25 हजार रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ACB के अधिकारी शाखा प्रभारी माईकल पीटर से कर रहे पूछताछ
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का पहला सप्लीमेंट्री बजट हुआ पेश...
3 महीने के सरकारी खर्च के लिए 65 विभागों को मिला 10000 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट
465 करोड रुपए से अधिक लाडली बहन में करेगी सरकार खर्च
लाड़ली लक्ष्मी के लिए 85 करोड़ अनुपूरक बजट में प्रावधान
11वीं 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 180 करोड़ का बजट..
पर्यटन विभाग में अधिक संरचना के लिए 100 करोड रुपए से अधिक की राशि..
एमएसएमई के तहत उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को 400 करोड़ के लिए बजट का प्रावधान..
बिलासपुर-
मारपीट कर हंगामा मचाने वाले 6 हुड़दंडी गिरफ्तार
भाजपा नेता के बेटे के साथ की थी मारपीट
क्षेत्रवासियों ने SP से की थी मामले की शिकायत
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र पर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "यह अनुपूरक बजट है और अनुपूरक बजट जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए लाया जाता है। बजट की बहुत सराहना हो रही है..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र पर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "यह अनुपूरक बजट है और अनुपूरक बजट जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए लाया जाता है। बजट की बहुत सराहना हो रही है..." pic.twitter.com/A3T54HItEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
अंबिकापुर-
19 दिसंबर से शुरू होगी दरिमा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा
रायपुर से अंबिकापुर के लिए 9 बजे उड़ान भरेगा विमान
1 बजे से वापस रायपुर के लिए उड़ान भरेगा विमान
फ्लाईबीग कंपनी शुरू करेगी 19 सीटर विमान सेवा
रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर
बिलासपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से रायपुर के लिए विमान भरेगा उड़ान
बिलासपुर-
असामाजिक तत्वों का उत्पात
इंदिरा कॉलोनी में मचाया उत्पात
6 से ज्यादा वाहनों में की तोड़फोड़
घरों के खिड़की दरवाजे को भी तोड़ा
पुराने रंजिश में वारदात की आशंका
तारबाहर थाना क्षेत्र का मामला
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में फिर हंगामा
बलौदाबाजार हिंसा के मामले को लेकर सदन में हंगामा
अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार हिंसा का किया जिक्र
कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे: अजय चंद्राकर
अजय चंद्राकर के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस में तीखी बहस
कांग्रेस विधायकों ने लगाए बाबा गुरु घासीदास के जयकारे
उमेश पटेल और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस
अजय चंद्राकर ने पूछा- सूरजपुर के आरोपियों का फोटो किसके साथ
रायपुर : भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले ,
छत्तीसगढ़ के विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की ,
प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर भी विचार-विमर्श हुआ ,
मनेन्द्रगढ़-
आज नहीं हो सकी नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया
कांग्रेस और भाजपा की आपत्ति के बाद नहीं हुई प्रक्रिया
OBC आरक्षण और त्रुटिपूर्ण जानकारी को लेकर स्थगित की गई प्रक्रिया
अब 19 दिसंबर को होगी आरक्षण की प्रक्रिया
दमोह-
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
ट्रक में भारी मात्रा में भरी है मवेशियों की हड्डी
गोसेवक और पुलिस बल हुआ रवाना
दमोह कटनी हाइवे के भदोली के पास हुआ हादसा
बेमेतरा: आरक्षण को लेकर कलेक्टर सभागृह में चल रहा प्रक्रिया
जिले के एक नपा सहित 9 नपं की आरक्षण प्रक्रिया जारी
जिले में 10 नगर पंचायत सहित एक नगर पालिका है
कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, वार्डवासी सहित अधिकारी मौजूद
जबलपुर- चुनावी हलफनामे में लोन की जानकारी छुपाने का मामला
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की बढ़ी मुश्किलें
HC ने लोन दस्तावेजों को जांच में पाया सही
आरिफ मसूद ने लोन दस्तावेज फर्जी होने की दी थी दलील
आरिफ़ मसूद पर 50 लाख से ज्यादा के लोन की जानकारी छुपाने का है आरोप
मसूद का निर्वाचन शून्य करवाने BJP प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने दायर की है याचिका
HC ने 3 जनवरी को तय की मामले पर अगली सुनवाई।
धमतरी-
वन विभाग की नगरी में छापेमार कार्रवाई
4 शिकारी को किया गिरफ्तार
54 पोटाश बम, 86 भालू के नाखून जब्त
बंदर की खोपड़ी,जंगली जानवर के अवशेष भी जब्त
सितानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट का मामला
डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान
हमारी सरकार में चाहे कोई भी हो निष्पक्ष कार्रवाई हो रही है
दरअसल साय यह बता रहे हैं कि कांग्रेस सरकार में कांग्रेसियों को बड़े-बड़े अपराधों से बचाया गया था
जबकि हमारी सरकार में कोई भी हो निष्पक्ष कार्रवाई होती रहेगी
BJP सरकार में अनुभवी मंत्री शामिल नहीं है: महंत
चरणदास महंत के आरोप पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
नेता प्रतिपक्ष का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है
प्रश्न पूछने वाले अपने अनुरूप उत्तर चाहते हैं
राज्य सरकार के सभी मंत्री मजबूती से जवाब दे रहे हैं
रामानुजगंज-
मुस्लिम शिक्षक ने स्कूली बच्चियों के साथ की छेड़छाड़
6 बच्चियों ने शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर लगाया आरोप
क्लास रूम में बंद करके करते है छेड़छाड़
परिजन शिकायत लेकर पहुंचे स्कूल
शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर जांच जारी
माध्यमिक शाला सनावल का मामला.
लोकसभा दोपहर 3 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।
भूपेश बघेल का सरकार पर बड़ा हमला
आज का दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में काला दिन
संविधान के विपरीत जाकर संशोधन प्रस्ताव लाया गया
नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से संशोधन प्रस्ताव लाया गया
74वें संशोधन कहा गया कि नगरीय कार्यकाल 5 साल का होगा
बीच में भंग होता है तो 6 महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है
इसमें कहीं यह प्रावधान नहीं है कि 5 साल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं कराएंगे
6 महीने कार्यकाल बढ़ाने का संशोधन लाया गया है
ये संविधान को मानने वाले लोग नहीं है, यह बात स्पष्ट हो गई है
पहले धान नहीं खरीदना चाहते और अब चुनाव नहीं करना चाहते
भोपाल
भोपाल के 10 नम्बर मार्केट में दुकानों में लगी आग
आग से कुछ दुकानें जलकर खाक खाक
बाजार के मुख्य गेट पर लगे बेरियर पाइप के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर नहीं पहुंच पाई
आग पर काबू मुश्किल से पाया गया
4 दुकानें जलकर खाक, लाखो का नुकसान
अनुपूरक बजट अनुदान पर चर्चा जारी
उमेश पटेल ने कहा - प्रदेश में पुलिस को राजनीतिक एजेंट की तरह ट्रीट किया जा रहा
किसी घटना पर ट्रांसफर की धमकी दी जाती है
एक घंटे में पुलिस का ट्रांसफर हो जाता है
चर्चा के दौरान विपक्ष का हंगामा
अधिकारी दीर्घा में अधिकारी न होने पर जताई आपत्ति
चर्चा जारी, अधिकारी क्यों नही
अध्यक्ष ने भी कहा, गंभीर चर्चा हो रही। अधिकारी दीर्घा में अधिकारी होने चाहिए,
विधानसभा में हंगामा शुरू
पक्ष विपक्ष के विधायको में तीखी बहस
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 805 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट अनुमान पेश किया
अनुपूरक अनुमान पर चर्चा शुरू
विधानसभा में संशोधन विधेयक पेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता, पेंशन संशोधन विधेयक पेश,
छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पेश
जयपुर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है। आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है। अभी कुछ दिन पहले ही मैं निवेश शिखर सम्मेलन के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजना राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेंगे।"
#WATCH जयपुर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है। आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने… pic.twitter.com/5IjgQi94gI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
जबलपुर- हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना
27 एडवोकेट्स बनाए गए सीनियर एडवोकेट
OBC आरक्षण पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे 2 प्रमुख अधिवक्ता भी बने सीनियर एडवोकेट
OBC आरक्षण बढ़ाने के विपक्ष में खड़े अधिवक्ता आदित्य सांघी बनाए गए सीनियर एडवोकेट
OBC आरक्षण बढ़ाने के पक्ष में खड़े अधिवक्ता रामेश्वर सिंह बनाए गए सीनियर एडवोकेट।
रायपुर
कांग्रेस ने सरकार और राइस मिलर्स के बीच चल रहे विवाद पर कार्टून पोस्टर जारी कर कसा तंज
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि "वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा धान"
वादा खिलाफ साय सरकार
किसान विरोधी भाजपा
सुकमा पोटाकेबिन में कक्षा दूसरी की छात्रा की मौत
मामले पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा आरोप
1 महीने में पोटाकेबिन में 3 बच्चों की मौत हुई है
BJP नेता की पत्नी पोटाकेबिन की अधीक्षिका हैं
BJP नेता की अधीक्षिका पत्नी बच्चों को खाना नहीं देती
BJP नेता की अधीक्षिका पत्नी के कारण बच्चे की मौत हुई
बच्ची की मौत स्कूल में प्रार्थना के दौरान हो गई थी
इलाज कराने के बहाने लाश को अस्पताल ले गए थे
BJP नेता की अधीक्षिका पत्नी के कारण बच्चे की मौत हुई: लखमा
विधानसभा में ध्यानाकर्षण काल में अवैध प्लाटिंग का उठा मुद्दा
बीजेपी विधायक अनुज शर्मा ने उठाया मुद्दा
मंत्री टंकराम वर्मा दे रहे जवाब
धारसिंवा में 2021 से 23 के बीच अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली- अनुज
पिछली बार करवाई का आश्वासन दिया था, क्या करवाई हुई, बताए..
मंत्री - राजस्व विभाग अकेले अवैध प्लाटिंग नही रोक सकता
टीएनसी, रजिस्ट्री, समेत कई विभाग की संयुक्त कमेटी बनाना पड़ेगा
रायपुर
विधानसभा में ध्यानाकर्षण काल में अवैध प्लाटिंग का उठा मुद्दा
बीजेपी विधायक अनुज शर्मा ने उठाया मुद्दा
मंत्री टंकराम वर्मा दे रहे जवाब
इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड कैंपस स्थित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में छात्राओं के फूहड़ डांस का वीडियो पर उषा ठाकुर का बयान
मुन्नी बदनाम हुई गाने पर नाच रही थी छात्राएं
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा विश्वविद्यालय में फूहड़ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
माता-पिता अपने बच्चों को संस्कार और संस्कृति की शिक्षा दें
महाविद्यालयों में अश्लीलता पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
विधानसभा के 68 साल पूरे होने पर सदन में चर्चा.....
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बोले...
एमपी विधानसभा का सफर अभूतपूर्व..
हम सबको इसकी गरिमा का पालन करना चाहिए..
नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार सदन में बोले
हम सबको गर्व होना चाहिए..
एमपी का गौरवशाली इतिहास रहा है..
1 नवंबर 1956 को चार रियासत मिलाकर एमपी बना था..
उस समय हमारे सामने चुनोतियाँ थी...
17 दिसम्बर को 1956 को पहली बैठक हुई थी..
कांग्रेस ने उस समय लोकतंत्र मजबूत किया..
प्रदेश के विकास में दोनो पार्टीयो का योगदान रहा...
गुना
किसानों ने खाद के लिए 3 दिन से लगाई लाइन
टोकन हाथों में लेकर घूम रहे किसान
आक्रोशित किसान तहसीलदार SDM के पास पहुंचे
किसानों ने लगाये खाद की कालाबाजारी करने के आरोप
इंदौर : RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान से छिड़ा सियासी संग्राम
मंदिर को लेकर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा अनुसूचित मोर्चा इंदौर में उतरी सड़कों पर
राजद विधायक का मुंह काला कर फूंका जा रहा पुतला
जूते चप्पलों से जमकर की गई पुतले की पिटाई
मंदिर अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है इस बयान पर इंदौर में मचा सियासी बवाल
कचना रेलवे फाटक पटरी में घायल मिले युवक के मामले में खुलासा
टिकरापारा राकेश नंदे के रूप में हुई युवक की पहचान
इलाज के दौरान DKS अस्पताल में हुई युवक की मौत
परिजनों ने जताई युवक की हत्या की आशंका
13 दिसंबर को कचना रेलवे फाटक के पास घायल अवस्था में मिला था
युवक के साथ ट्रेन में मौजूद थे दो दोस्त
दोनों ने परिजनों को नहीं दी युवक के बारे में जानकारी
परिजनों ने थाने में दी थी गुम होने की सूचना
पुलिस से युवक की मौत की सूचना मिली परिजनों को
ब्रेकिंग,
विपक्ष ने धोखाधड़ी पर लाया स्थगन प्रस्ताव,
गैर बैंकिंग कंपनी द्वारा प्रदेश में धोखाधड़ी का उठाया मुद्दा
विपक्ष ने बताया,
माइक्रो फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की स्थिति भयावह
महिला समूहों से बड़े पैमाने पर ठगी हुई,
लोन वसूली के नाम पर आधी रात महिला के घर जा कर प्रताड़ित किया जा रहा
लोग आत्महत्या करने की कगार पर, डर कर महिला पलायन कर रही
डोंगरगढ़-
पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का किया बहिष्कार
पटवारियों के बहिष्कार से ऑनलाइन काम में हो रही परेशानी
नक्शा,खसरा और अन्य कागजी दस्तावेज के लिए हो रही परेशानी
तहसील कार्यालय में पसरा सन्नाटा
सुकमा-
पोटाकेबिन में पढ़ाई कर रही छात्रा की मौत
बीमारी के चलते हुई छात्रा की मौत
कल अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
आज विस में पूर्व मंत्री कवासी लखमा उठा सकते हैं मुद्दा
शहडोल
सड़क किनारे दिखा बाघ
केशवाही वन परिक्षेत्र के कोटा गांव के पास दिखा बाघ
राहगीरों ने कैमरा में कैद की बाघ की तस्वीरें
सोशल मीडिया में बाघ का वीडियो हो रहा वायरल
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना
भोपाल.......
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी भवनों और केंद्रों की भौतिक स्थिति को लेकर सरकार ने सदन में दी बड़ी जानकारी.....
प्रदेश में पिछले 5 सालों में 194 आंगनबाड़ी केंद्र 4320 आंगनबाड़ी हुए स्वीकृत और बन सके सिर्फ 1399 भवन....
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सदन में लिखित जानकारी देते हुए बताया प्रदेश में 34143 से अधिक आंगनवाड़ी भवन के अभाव में 4044 से अधिक जर्जर स्थिति में है...
भवन विहीन और जर्जर आंगनवाड़ी सरकारी भवन और स्कूलों में किराए से किए जा रहे हैं संचालित.....
भाजपा विधायक कंचन मुकेश तनवें के सवाल के जवाब में लिखित जानकारी....
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा आरोप..
सदन में टूट रही है परंपराएं
पहले ध्यानाकर्षण के सवाल को लेकर विधायकों की मंत्रियों से बात हो जाती थी..
जिससे संवादहीनता की स्थिति नहीं होती थी..
लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है..
मैंने जो कल ध्यानाकर्षण लगाया था..
अपने क्षेत्र में एक स्कूल को लेकर लगाया था..
वहां पर प्राइवेट स्कूल के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. . .
हाल ही में वहां पर यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी है..
मैंने सदन में भी यही बात कही थी..
लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वहाँ जन आक्रोश हो यह सही नहीं है..
तो क्या यौन शोषण की घटनाओं पर मैं खुश हूं ?..
हाल ही में प्रदेश मे यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी है..
उन्हें रोकने के लिए सही नीति बनाने की आवश्यकता है...
खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने सांझा चूल्हा योजना अंतर्गत पोषण आहार वितरण का मुद्दा उठाया....
सदन में विधायक का आरोप- आंगनबाड़ियों में भोजन का काम बीजेपी लोगों को दिया जा रहा...
पात्र होने पर भी कांग्रेस के लोगों को नहीं दिया जा रहा काम....
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का जवाब
सभी पात्रों को दिया जाता है काम...
राजेश मूणत ने भी उठाया सवाल
बूढ़ा तालाब में 6 करोड़ का फव्वारा लगा, लेकिन चालू नही हुआ
फिर उसी एजेंसी को काम क्यों दिया गया,
एक ही तालाब में पर्यटन मंडल, नगर निगम, स्मार्ट सिटी ने काम किया,
क्या इन सबकी जांच होगी
सुनील सोनी ने भी स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार पर उठाया सवाल,
इसकी जांच होनी चाहिए,
अध्यक्ष ने समय सीमा के भीतर परीक्षण कराने के निर्देश दिए
प्रश्नकाल जारी
अजय चंद्राकर ने रायपुर स्मार्ट सिटी के कामकाज का उठाया मुद्दा,
जवाब देने में घिरे मंत्री अरुण साव,
मंत्री बोले,
230 कार्यों में 56 कार्यों को पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई,
सवाल.. कितनी बार पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई,
मंत्री जवाब नहीं दे सके।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चौबीसों घंटे पानी देने का प्लान, 2025 में
सवाल, बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण में किन किन मदो का इस्तेमाल हुआ, एजेंसी कौन कौन थी,
जवाब.. सारे मद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का है
अजय...अलग अलग मद का इस्तेमाल हुआ है, जांच कराएंगे क्या
आपने कई काम पूरे हुए, कई तालाब का काम अधूरा है, क्या रायपुर के चारो विधायक से जांच होगी
जवाब, निश्चित रूप से काम का परीक्षा कराएंगे
रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक और समर्थकों पर धान खरीदी केंद्र में मारपीट का मामला...
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयवासल का बयान
कांग्रेस हर काम लाठी के जोर पर करना चाहती है
पिछले साल इस समय तक 38 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई जबकि इस साल अभी तक 53 लाख मैट्रिक टन धान खरीद चुकी है
राज्य सरकार के लिए किसान सर्वोपरि है
तकलीफ किसान को नहीं हो रही है , असली तकलीफ कांग्रेस को हो रही है
धान खरीदी के कारण कांग्रेस को परेशानी हो रही
है लेकिन खरीदी सतत रूप से चलती रहेगी
ब्रेकिंग,
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर घिरे अरुण साव,
धरमलाल कौशिक ने कहा,
भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई, लेकिन सिर्फ अनुबंध निरस्त हुआ,
फर्जी कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अरबों का काम लिया गया,
ब्लैकलिस्ट करना ही काफी नहीं
fir कराएं और पूरा मामला ed को मामला सौपे
मंत्री बोले,
जांच समिति जांच कर रही है, रिपोर्ट आएगी तो कठोर करवाई होगी
धरमलाल कौशिक ने समय सीमा बताने की मांग की
भोपाल.....
विपक्ष के कटोरा लेकर प्रदर्शन करने पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार.....
दावे किए थे विधानसभा घेराव में लाखों इकट्ठे होंगे,पर इकट्ठे नहीं हुए हजारों....
तो मीडिया में बने रहने के लिए कुछ तो करेंगे....
कांग्रेसी यही स्थिति में रहेंगे तो जनता कटोरा लेकर घुमाने वाली है....
हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है....
कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे
हाथों में तख्तियां लहरा रहे हैं कांग्रेस के विधायक कांग्रेस
विधायकों का आरोप भाजपा सरकार कर्ज लेकर पी रही है घी किसानों के हाथ अब भी खाली
ब्रेकिंग
छग विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन
विधानसभा की कार्यवाही शुरू,
प्रश्नकाल में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मामला
विधायक धर्म लाल कौशिक ने उठाए मुद्दा
भोपाल........
किताब लेकर पहुंचे निर्दलीय विधायक विधायक कमलेश्वर डोडियार....
संसदीय पद्धति और प्रक्रिया की किताब लेकर पहुंचे....
विधानसभा में लेकर पहुंचे....
कमलेश्वर डोडियार का बयान
डॉक्टर ने मुझे अपमानित किया
कार्रवाई नहीं हो रही...
यह सभी विधायकों का अपमान है....
आज विधानसभा में दिखाऊंगा किताब....
रतलाम में विधायक डॉ विवाद मामला....
विपक्ष आज करेगा हंगामा.....
विपक्ष गाड़ी के अंदर तख्तियां लेकर पहुंचा...
विधानसभा में पहुंचाई गईं तख्तियां...
मप्र में बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाएगा विपक्ष...
कटोरा भी विधानसभा में पहुंचाए गए...
जांजगीर
रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
चेन माउंटेन, JCB, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त
बम्हनीडीह और शिवरीनारायण में हुई कार्रवाई
खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई
सीधी -
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पीटा
SI को दौड़कर पीटा
6 लोगों पर किया गया मामला दर्ज
पुलिस कर्मियों के साथ महिलाओं और अन्य लोगों ने की मारपीट
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
MLA रीति पाठक का रास्ता रोकने रोड पर रखे थे पत्थर
पत्थर हटाने पर पुलिस पर किया हमला
भोपाल.......
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा पहुंचे....
उमंग सिंघार का बयान....
सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है...
मंत्री ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं...
बीजेपी को आत्म चिंतन करना चाहिए....
बीजेपी के विधायक ही सवाल उठा रहे हैं...
सरकार के कोई काम नहीं हो रहे हैं....
अगर सरकार ने कोई काम किया है तो आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी लाए..
आगरा-
यमुना एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा
ट्रक ने 2 कार को मारी टक्कर
हादसे में 4 लोगों की मौत,1 घायल
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे के बाद दूसरा कार सवार मदद करने उतरा था
जबलपुर@क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज हुई पहली एफआईआर
साइबर अपराध का दर्ज किया गया पहला मामला
10 साल पहले 2014 में बनाया गया था क्राइम ब्रांच थाना
नोटिफिकेशन के बाद क्राइम ब्रांच थाने को किया गया पूर्ण थाना घोषित
हाल में क्राइम ब्रांच थाने की कमान दी गई थाना प्रभारी को
एएसपी करेंगे क्राइम ब्रांच थाने का सुपरविजन
भोपालः शादी में शामिल होने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
हादसे में नीरज, शुभम और नितेश की हुई मौत
बैरसिया सिरोंज रोड पर हुआ हादसा
दो बहनों में इकलौते भाई का भी निधन
कार चालक ने पहले पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, उसके बाद मौके से भागे कार चालक ने मोटरसाइकिल सवारो को रौंदा...
हादसे के समय कार में महिलाएं भी सवार थी...
कार के एयरबैग खुल गए थे जिसके चलते कार सवार चारों लोगों की जान बच गई...
इंदौरः MPPSC ने जारी किया 2025 का शेड्यूल
2025 में पूर्ण रूप से ऑन ट्रैक काम करने का है लक्ष्य
16 फरवरी को होगी MPPSC वन सेवा प्री 2025
जून माह में होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025
2024 में हुई परीक्षाओं के साक्षात्कार भी 2025 में होंगे पूरे
ग्वालियरः ग्वालियर में स्ट्रीट डॉग का आतंक,
24 घंटे में डॉग बाइट के 233 मरीज पहुंचे,
दो सरकारी अस्पताल में डॉग बाइट के 233 मरीज़ आए,
जयारोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 123 मरीज़ आए,
जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 110 मरीज़ आए
इंदौरः नए साल में शुरू होगा रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट
दो सालों से टल रहा है यह प्रोजेक्ट
2028 सिंहस्थ के पहले काम पूरा करने का है लक्ष्य
दो चरणों में होगा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा
पहले चरण में 400 करोड़ रुपए होंगे खर्च
मौजूदा स्टेशन से 10 गुना बड़ा होगा नया स्टेशन
50 सालों की जरूरत के अनुसार बनेगा स्टेशन
500 से ज्यादा कारों की हो सकेगी पार्किंग
रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड
उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से बदलेगा का मौसम
अगले कुछ दिन समुद्र से नमी वाली हवा करेगी प्रदेश में प्रवेश
नमी की वजह से आज कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल
कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की भी संभावना
प्रदेश में पहली बार पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों में भी एक साथ चली शीतलहर
आज पेश होगा अनुपूरक बजट
मप्र विधानसभा सत्र का दूसरा दिन
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पटल पर रखेंगे अनुपूरक बजट
2024-25 वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक के अनुपूरक बजट
कार्यवाही के दौरान दो ध्यानाकर्षण
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का ध्यानाकर्षण
बुरहानपुर स्थित पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में अनियमितता के सम्बंध में ध्यानाकर्षण
आयुष मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी
उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त सत्यदेव कटारे का ध्यानाकर्षण
प्रदेश के वेयर हाऊस के देयकों का भुगतान न होने पर ध्यानाकर्षण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे
रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी
सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस
कांग्रेस के आंदोलन का अंतिम दिन आज
आज युवा कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और रोजगार की मांग पर करेगी आंदोलन
प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमिताओं पर किसान कांग्रेस सरकार को घेरेगी
त्बिलिसी, जॉर्जियाः गुडौरी में रेस्तरां में गैस रिसाव, 11 भारतीयों की मौत
सभी मृतक रेस्तरां कर्मचारी थे, शव बेडरूम में मिले
जॉर्जिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी
भारतीय दूतावास घटना पर दुख जताया
हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
ताकि शवों को जल्द भारत भेजा जा सके
रायपुर: आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे निगम के कर्मचारी
6 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा
प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेज़री माध्यम से करे कि मांग
नगरी निकायों में अन्य विभाग की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू करने समेत 6 मांग कर रहे कर्मचारी
सुबह 11बजे नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे कर्मचारी
ठप्प रहेगा नगर निगम कार्यालयों में काम
लगभग दो हफ्ते से आंदोलन रथ है निगम के सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों
दिल्ली- राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा करेंगे बहस की शुरुआत
सुबह 11 बजे राज्यसभा में संविधान दिवस पर बहस की शुरुआत करेंगे
सूरजपुर: मातृत्व और शिशु अस्पताल पहुंची IBC24 की टीम
ड्यूटी के दौरान नशे में धुत मिले डॉक्टर
हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाएं समेत करीब 85 बच्चे है भर्ती
नशे में डॉक्टर को देख बिना इलाज कराए वापस लौटे महिलाएं
जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल का मामला
अंबिकापुर: युवक के साथ नकाबपोशों ने की मारपीट
युवक के साथ मारपीट कर बाइक लूटे बदमाश
युवक को घायल पैरावट में फेंककर आरोपी हुए फरार
घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
2 दिन के अंदर जिले में घटी दूसरी घटना
लखनपुर इलाके की घटना, जांच में जुटी लखनपुर पुलिस
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्कूल में फायरिंग
फायरिंग में 3 की मौत, कई घायल
पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया
विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने दुख जताया
मैडिसन पुलिस घटना की जांच में जुटी
दोपहर स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद किया
दिल्ली-आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे PM मोदी
दादिया गांव में राज्य स्तरीय समारोह में होंगे शामिल
राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर समारोह
प्रधानमंत्री मोदी PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
जयपुर में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 24 परियोजनाओं की देंगे सौगात
46 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास