छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। पांर्ढुना में आज से गोटमार मेला का आगाज हो रहा है। दो गांव के लोग एक-दूसरे पर पत्थर मारते हैं।
पढ़ें- Royal Enfield ने लॉन्च की न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 रेट्रो क्रूजर बाइक.. पहली नजर में बना देगी दीवाना
प्रेमी-प्रेमिका की याद में हर साल ये आयोजन होता है।
पढ़ें- ‘नेहरू ‘गांधी टोपी’ पहनते थे, महात्मा गांधी ने कभी टोपी पहनी ही नहीं जो उनके नाम पर है’
मेले में एक-दूसरे को पत्थर मारने हजारों लोग मेले में जुटते हैं।
पढ़ें- चींटियों ने 3 घंटे तक रोक दिया विमान, दिल्ली से लंदन जा रही थी फ्लाइट
सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही प्रशासन ने धारा 144 भी लागू किया है।