WhatsApp New Feature: नई दिल्ली। व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जो अब यूजर्स के लिए सेफ्टीगार्ड का काम करेगा।
अनजान और खतरनाक ग्रुप से रखेगा दूर
बता दें कि WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को अनजान और खतरनाक WhatsApp ग्रुप से दूर रखने में मदद करेगा। हालही में कई ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को पहले किसी WhatsApp ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है और आखिर में उसके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्हाट्सऐप ने फीचर शामिल किया है।
यूजर्स के देनी होगी ये जानकारी
व्हाट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर के बाद WhatsApp Group में किसी भी नए यूजर्स को शामिल करने के पहले कुछ जरूरी इंफोर्मेशन शेयर करनी होंगी। इसमें अनजान यूजर्स को बताना होगा कि ग्रुप में कौन एड कर रहा है। ग्रुप को कब क्रिएट किया था और ग्रुप के बारे में डिटेल्स देनी होगी। ऐसे में आम लोग खुद को सेफ रख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए पहले यूजर्स को ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग (Group privacy settings) में एक्टिवेट करना होगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के AQ पेज पर बताया कि जब भी कोई WhatsApp Group से आपको जोड़ेगा, तो वहां कंपनी आपको वो इंफोर्मेशन दिखाएगी, जो आपको एड करने से पहले भरी गई है। इसके बाद यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि वह ग्रुप सेफ है या नहीं। इसके बाद अगर उनका मन हो तो वो ग्रुप में बने रह सकते हैं या खुद को रिमूव भी कर सकेंगे।