Actress Second Marriage: 38 साल की ये एक्ट्रेस रचाएंगी दूसरी शादी?, मीडिया के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात

38 साल की ये एक्ट्रेस रचाएंगी दूसरी शादी?, मीडिया के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात This 38-year-old actress will make a second marriage?

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 12:33 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 12:33 PM IST

Actress Second Marriage: पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान जल्द ही दूसरी शादी रचाने वाली हैं। लेकिन अब 38 साल की एक्ट्रेस ने अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जिन लोगों ने यह झूठी खबर उड़ाई है, उन्हें ठीक तरह से जर्नलिज्म करना नहीं आता। “मैं शादी नहीं कर रही हूं, वो मेरा जिगरी दोस्त है, मैं उससे प्यार करती हूं, पर शादी न बाबा न।”

Read More: Dream girl 2 hd movie: रिलीज होते Online लीक हुई फिल्म Dream Girl 2, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका! 

बता दें कि खबरें आई थीं कि माहिरा सितंबर 2023 के महीने में अपने बेस्टफ्रेंड सलीम करीम से निकाह करेंगी। दोनों पाकिस्तान के पंजाब के किसी हिल स्टेशन पर डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही इस निकाह का हिस्सा होंगे।लेकिन इस पर माहिरा ने इस खबर को झुठला दिया है और साफ तौर पर एक इंटरव्यू में माहिरा ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।”अगर वह अपने जीवन में फिर से इतना बड़ा कदम उठाती हैं तो वह ढोल-नगाड़ों के साथ इसका ऐलान करेंगी।”

Read More: Up Muslim student news: महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, स्कूल में मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

माहिरा ने मीडिया पर तंज कस्ते हुए कहा कि “जो रिपोर्ट्स बिना सिर-पैर के मीडिया में आने लगीं, उसकी पुष्टि किसने की,  किसी ने भी नहीं। बिना ऑफीशियल स्टेटमेंट के मीडिया ने खबरें छाप दीं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
माहिरा ने आगे बताया कि न तो मेरी ओर से और न ही मेरे परिवार की ओर से इस पर कोई बयान आया है फिर ऐसी खबरें कैसे छप सकती हैं यह गलत जर्नलिज्म है।
Actress Second Marriage: बता दें कि एक्ट्रेस सिंगल पेरेंट हैं। 2007 में अली असकरी से उनकी शादी हुई थी लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा के पिता इस शादी के खिलाफ थे। 2009 में उनका बेटा अजलान हुआ, लेकिन माहिरा की ये शादी लंबी नहीं चली। 2015 में उनका तलाक हो गया था।