नई दिल्ली। Top Horror Movies : इस सिनेमा जगत में कई प्रकार की फिल्में बनाई जाती हैं। जो हमें हंसाती है, रूलाती है, रोमांस के गुर सिखाती है। जब बात साइंटिफिक फिक्शन की आती है तो ऐसी दुनिया में ले जाती है, जो हमारी सोच और कल्पनाओं से परे है। लेकिन इन सब के बीच सिनेमा का हॉरर जोनर ऐसा है, जो हमें डराती है। वो कहते हैं कि ना कि डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है… पर सिनेमा ने हमें यह भी बताया कि डर का अपना मजा है।
Top Horror Movies : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों ने करीब-करीब हर जोनर में हॉलीवुड वालों को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन हॉरर यानी डराने वाली फिल्मों के मामले अभी भी हॉलीवुड का कोई तोड़ नहीं है। भुतहा फिल्मों से लेकर रहस्यमयी फिल्मों के मामले में हॉलीवुड वालों ने ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिसे देखकर हलक सूख जाए।
लिस्ट में पहले नंबर पर है साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म द कॉन्जुरिंग। फिल्म की कहानी एक ऐसी फैमिली के बारे में है जिनके घर पर काला साया है और दो पैरानॉर्मल इनवेस्टिगेटर इस आफत से छुटकारा पाने में उनकी मदद करते हैं।
साल 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म एक विधवा की कहानी है जो अपने बेटे का उनके घर में मौजूद एक मॉन्सटर के प्रति डर निकालने में मदद कर रही है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस औरत को समझ आता है कि उसके बेटे का डर उसके दिमाग की कल्पना नहीं हकीकत है।
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ऑकुलस कहानी है एक ऐसी बहन की जो अपने भाई के मन पर बोझ बन चुके उस विचार को हटाने की मदद करती है जिसकी वजह से वो खुद को अपने परिवार के अतीत का जिम्मेदार मानता है। यह लड़की अपने भाई को बताती है कि उनके परिवार के साथ जो कुछ हुआ उसके लिए असल में जिम्मेदार उनके घर में ही मौजूद एक आईना है।
इन्सीडियस सीरीज की फिल्में कमाल की रही हैं। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट था और साल 2013 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ जिसमें एक परिवार अपने बचपन के उस अतीत को कुरेदने की कोशिश करता है जिसकी वजह से उनका वर्तमान नरक बन चुका है।
अगर आपका दिल कमजोर है तो हमारी सलाह रहेगी कि यह फिल्म अकेले में ना देखें। ‘द ऑटोप्सी ऑफ जेन डो’ एक बाप-बेटे की कहानी है जो एक अज्ञात लाश की ऑटोप्सी (पोस्टमॉर्टम) के दौरान कुछ भयानक पैरानॉर्मल एक्टिविटीज का सामना करते हैं। NOTE: फिल्म के कई सीन आपको विचलित कर सकते हैं।
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंडर द शैडोज’ एक मां-बेटे की कहानी सुनाती है जो 1980 में ईरान-ईराक युद्ध के दौरान अपने घर में एक रहस्यमयी शक्ति से निपटने को मजबूर हैं।