Vivah Shubh Muhurat in 2024

Vivah Shubh Muhurat in 2024 : साल 2024 में शादी-ब्याह के लिए सिर्फ इतने दिन रहेगा शुभ मुहूर्त, यहां जानिए कब से होगी मांगलिक कार्यों की शुरुआत

Vivah Shubh Muhurat in 2024 : साल 2024 में मांगलिक कार्यों के लिए 2023 के तुलना में कम दिन है। साल 2024 में जनवरी, फरवरी, मार्च, मई, जून

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 03:26 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 3:26 pm IST

नई दिल्ली : Vivah Shubh Muhurat in 2024 :  साल 2023 का आज आखिरी दिन है। कल सोमवार से साल 2024 की शुरआत हो रही है। साल 2024 में मांगलिक कार्यों के लिए 2023 के तुलना में कम दिन है। साल 2024 में जनवरी, फरवरी, मार्च, मई, जून, नवंबर व दिसंबर में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले सकेंगे। साल 2024 में मई और जून में मांगलिक दिनों का अभाव है। खरमास समाप्ति बाद 15 जनवरी को मकर राशि के सूर्य होंगे और 17 जनवरी से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे। 17 जनवरी से लेकर 12 मार्च के बीच ही मांगलिक दिन हैं।

यह भी पढ़ें : एक रिचार्ज और साल 2024 में 365 दिन फ्री में देखें Disney+ Hotstar, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग भी 

साल 2024 में इस दिन से शुरू होगा खरमास

Vivah Shubh Muhurat in 2024 : साल 2024 में 14 मार्च से मीन राशि में सूर्य के प्रवेश हो जाने की वजह सौर चैत्र मास में खरमास शुरू होगा। 14 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य के अस्त होने के साथ खरमास खत्म होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को शुक्र पूरब में अस्त हो जाएंगे और मांगलिक दिन पर ब्रेक लग जाएगा। 6 मई से पश्चिम में गुरु अस्त हो जाएंगे। इस कारण भी शुभ मुहूर्त का अभाव बना रहेगा। करीब दो माह बाद 18 जून को शुक्र उदय होंगे। 18 जून के बाद भी ग्रह-नक्षत्र ठीक होने की वजह से मांगलिक दिनों का अभाव बना रहेगा।

2024 में शादी-ब्याह पर लगेगा चार महीने का ब्रेक

Vivah Shubh Muhurat in 2024 : बता दें कि, साल 2024 में ग्रह नक्षत्र बल के सामान्य होने के बाद 9 जुलाई से विवाह शुरू होंगे। इसके बाद 17 जुलाई तक शहनाई बजेगी। 18 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा। हरिशयन दोष के कारण शादी-विवाह पर करीब चार माह का ब्रेक लग जाएगा। 12 नवम्बर को चातुर्मास खत्म होगा। तुलसी विवाह के साथ बैंड-बाजा व बाराती की धूम मचेगी। 15 दिसंबर तक विवाह होंगे। 16 दिसंबर से खरमास शुरू होगा। फिर नए साल यानी 2025 में मकर संक्रांति के बाद ही दुल्हा-दुल्हन सात फेरे ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhopal News: बदमाशों के हौंसले हुए बुलंद, धारदार हथियार लिए सड़कों पर नजर आए बदमाश, वीडियो हुआ वायरल

फरवरी में है सबसे ज्यादा मांगलिक दिन

Vivah Shubh Muhurat in 2024 : साल 2024 में सबसे अधिक फरवरी में 16 दिन विवाह के लिए अति मांगलिक हैं। जनवरी में सात, मार्च में आठ, अप्रैल में आठ, जुलाई में सात, नवंबर में 7 और दिसंबर में नौ दिन विवाह रचाए जा सकेंगे। बता दें कि 2023 में 75 दिन मांगलिक रहे जबकि 2024 में 55 हैं। मांगलिक दिन कम होने के पीछे गुरु व शुक्र के अस्त रहना है।

यह भी पढ़ें : New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में करें ये छोटा सा काम, लोग कहेंगे- सो ब्यूटीफुल,सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक Wow 

साल 2024 में मांगलिक दिन

जनवरी – 17, 21, 22, 27, 29, 30 व 31 जनवरी
फरवरी- 1, 2, 3, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 18, 19, 24, 25, 26, 28 और 29 फरवरी
मार्च-2, 3, 4, 5, 6, 7,11 और 12 मार्च
अप्रैल- 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 26 अप्रैल
जुलाई- 9, 12, 13, 14, 15, 16 व 17 जुलाई
नवम्बर- 17, 18, 22, 23, 24, 25 व 26 नवम्बर
दिसंबर- 3, 4, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 नवंबर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers