Railway Waiting Ticket: नई दिल्ली। क्या आप भी रेल में ज्यादातर सफर कना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कहीं जाने के लिए आप टिकट बुक करते हैं तो कभी-कभी आपकी ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिलने से वेटिंग लिस्ट में चली जाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब ये समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।
यात्रियों को मिलेगा रिजर्वेशन और सीट
बता दें कि भारतीय रेलवे ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे आने वाले दो सालों में ट्रेनों में वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्म हो जाएगा। लंबी छुट्टियां हो या फिर कोई त्योहार ऐसे में यात्रियों को रिजर्वेशन और सीट मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा नॉन एसी कोच में चलने वाले यात्रियों को होगा। क्योंकि आज भी सबसे ज्यादा लोग स्लीपर और जनरल डिब्बे में ही सफर करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह योजना बनाई है। इस फैसले के पीछे का मकसद आम लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म सीट दिलाना और यात्रा को आरामदायक बनाना है।
स्लीपर कोच बनाने का फैसला
भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। लेकिन, त्योहारों और छुट्टियों के दिनों यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत बढ़ जाती है। इसके अलावा सामान्य दिनों में भी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बनी रहती है। इसलिए रेलवे ने 2026 तक 10 हजार नॉन एसी कोच यानी स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही 5000 जनरल डिब्बे भी ट्रेनों में लगाए जाएंगे। आने वाले दो साल में एसी और नॉन एसी कोचों की कुल संख्या में 22 फीसदी की वृद्धि की जाएंगी।
4,485 नॉन एसी कोच तैयार करने का प्लान
भारतीय रेलवे को चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 4,485 नॉन एसी कोच तैयार करने का प्लान है। अगले वित्तवर्ष 2025-26 में भी 5,444 नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे। कोचों को जोड़ने के बाद ट्रेनों में 72,000 सीटों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे वेटिंग टिकट की समस्या भी खत्म हो सकती है। इसके अलावा रेलवे ने 5,300 जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है। इसका लाभ बिना रिजर्वेशन चलने वालों को होगा।
अमृत भारत जनरल कोच
रेलवे ने बताया कि 2,605 अमृत भारत जनरल कोच बनाने की तैयारी है। इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा 1,470 नॉन एसी स्लीपर कोच, 323 सिटिंग कम लगेज रैक कोच, अमृत भारत कोच, 32 हाई कैपिसिटी वाली पार्सल वैन, 55 पैंट्री कार भी लांच करने की तैयारी है। साथ ही 2025-26 में 2,710 नए जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है।
एडवांस फीचर के लॉन्च होगा जनरल कोच
बता दें कि भारतीय रेलवे ने 2025-26 में 2,710 नए जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है। एडवांस फीचर के साथ जनरल कोच लॉन्च किए जा रहे हैं। इसमें 1,910 नॉन एसी स्लीपर कोच और 514 सिटिंग कम लगेज रैक कोच भी लांच किए जा रहे हैं। इन कोच को उतारने के पीछे रेलवे का उद्देश्य वेटिंग टिकट की समस्या को खत्म करना है। इसलिए रेलवे हजारों नए कोच बनाने जा रहा है।