सरकार ने शब्द ‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर लगाया बैन, यहां किया गया प्रतिबंधित

The government banned the use of the word 'gorakh dhadha', banned here सरकार ने शब्द ‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर लगाया बैन, यहां किया गया प्रतिबंधित

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

word ‘gorakh dhadha’ चंडीगढ़, 18 अगस्त (भाषा) हरियाणा सरकार ने शब्द ‘गोरख धंधा’ के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक कृत्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

पढ़ें- टिक-टॉकर लड़की के कपड़े फाड़े, हवा में भी था उछाला.. अब 400 लोगों पर केस दर्ज

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में निर्णय लिया।

पढ़ें- पेरिस ओलंपिक की तैयारी: एथलीटों की मदद के लिए नई नीति, कोचों की नियुक्ति जल्द

प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।

पढ़ें- 7th Pay Commission latest news, सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘डबल धमाका’, DA के बाद बेसिक सैलरी बढ़ेगी? 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ संत थे और किसी भी आधिकारिक भाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।

पढ़ें- बेटा न होने पर पत्नी पर डाल दिया खौलता गर्म पानी, भूख के साथ कई तरह की प्रताड़ना झेलती रही महिला

इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गोरखनाथ एक संत थे और उन्हें समर्पित एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव में स्थित है।