खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Test trials for selection in sports academies on 24 and 25, players will get these facilities खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

sports academies रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय रायपुर द्वारा रायपुर में विभिन्न खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के चयन ट्रायल किया जाना है। इसके लिए गैर आवासीय हॉकी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका, गैर आवासीय तीरंदाजी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका।

पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर करीना कपूर ने खुलकर की बात..’इसके लिए ज्यादा हिम्मत की जरुरत नहीं’.. वीडियो वायरल 

गैर आवासीय एथलेटिक्स अकादमी बालक-बालिका और गैर आवासीय फुटबॉल अकादमी बालिका में खिलाड़ियों का चयन हेतु 24 और 25 अगस्त 2021 दो दिवसीय चयन परीक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस चयन परीक्षण में रायपुर शहर में रहने वाले ऐसे बालक और बालिका जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2021 को 13 से 17 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, वे इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

पढ़ें- सोशल मीडिया पर तालिबान का कर रहे थे समर्थन, 14 को घर से उठा ले गई पुलिस 

ऐसे खिलाड़ी जो उक्त आयु सीमा में हो एवं गैर छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश के इच्छुक हो अपना पंजीयन जिला कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, खेल भवन, रायपुर में सम्पर्क कर सकते हैं, इस चयन परीक्षण में खिलाड़ियों की खेल के प्रति रूचि, अनुशासन, समयबद्धता, खेल कौशल, उनकी शारीरिक दक्ष्ता आदि के संबंध में विभाग के एनआईएस प्रशिक्षकों द्वारा आंकलन किया जाएगा तथा उम्दा प्रदर्शन करे वाले खिलाड़ियों को चिन्हित कर चयनित किया जाएगा।

पढ़ें- WhatsApp पर फोटो देखने के बाद तय होती थी कीमत, जिस्मफरोशी के अड्डे पर दबिश, 8 कॉल गर्ल सहित 17 अरेस्ट 

ऐसे खिलाड़ी जो गैर छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से चुन लिए जाएंगे उन्हें अकादमी में प्रवेश के पश्चात बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरणों का प्रदाय, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता।

पढ़ें- रविवार को रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त और किस विधि से बांधे भाई को राखी… जानिए

एक रूप परिधान, विशिष्ठ प्रशिक्षण, एडवांश कोचिंग, खेल वृत्ति की सुविधाएं दी जाएगी गैर छात्रावासी खेल अकादमी में खेल के अनुसार संख्या निर्धारित की गई है। इसमें हॉकी-35 बालक/बालिका, तीरंदाजी-15 बालक/बालिका, एथलेटिक्स-50 बालक/बालिका, फुटबॉल-50 बालिका का चयन किया जाएगा।