Dhamtari News: जिले में बढ़ा अपराधियों का आतंक, एक ही दिन में चाकूबाजी की दो वारदातों को दिया अंजाम, मामले में दो युवक घायल
Dhamtari News: जिले में बढ़ा अपराधियों का आतंक, एक ही दिन में चाकूबाजी की दो वारदातों को दिया अंजाम, मामले में दो युवक घायल
Youths Injured In Knife Attack
देवेंद्र कुमाल मिश्रा, धमतरी:
Youths Injured In Knife Attack: नशाखोरी के चलते धमतरी में अपराधों का ग्राफ बढ रहा है। एक बार फिर नशेडियों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने शहर में उसका जुलूस निकाला था, जबकि मामले में दो सह आरोपी नाबालिग है।
अज्ञात युवकों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि पहली घटना मठ मंदिर के चौक पास का है जहां सायकिल से जा रहे प्रकाश नुरेटी को अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू मारकर फरार हो गए, जबकि दूसरी घटना बनियापारा की है यहां भी सायकिल से जा रहे विजय यादव पर उन्हीं अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर वहां से भाग गए। जिसकी शिकायत घायलों ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर की।
Read More: Satta Matka: वर्ल्डकप में सट्टा खिलवाते छह बुकी गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे जीत-हार पर दांव
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Youths Injured In Knife Attack: वहीं पुलिस दोनों घायलो का तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी चंदन शर्मा बनियापारा का रहने वाला है जो नशे का आदी है और नशे में ही इस वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



