Teacher Dies Of Heart Attack: मातम में बदली खुशियां, भजन संध्या में डांस करते समय शिक्षक को आया हार्ट अटैक, परिजनों के सामने तोड़ा दम

Teacher Dies Of Heart Attack: मातम में बदली खुशियां, भजन संध्या में डांस करते समय शिक्षक को आया हार्ट अटैक, परिजनों के सामने तोड़ा दम

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 03:50 PM IST

राजस्थान। Teacher Dies Of Heart Attack: मौत कब, कहां और कैसे हो जाए यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल से सामने आया है। जहां भजन संध्या के दौरान डांस करते हुए हार्ट अटैक आने से एक शख्स की मौत हो गई। मौके पर लोगों ने करीब 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप भी किया, पर बचाया नहीं जा सका। बड़े भाई के रिटायरमेंट के बाद कार्यक्रम रखा गया था। इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।

Read More: अश्लील वीडियो दिखाकर अफ्रीकी मर्दों के साथ संबंध बनवाता था पति, ससुराल से उल्टे पांव लौटी महिला, पुलिस से बोली- बचा लो साहब

दरअसल, जोधपुर के मुडणों की ढाणी निवासी मन्नाराम जाखड़ (45) राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जुड़गांव में शिक्षक थे और उनके बड़े भाई मंगल जाखड़ जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तहसील की भैंसलाना स्कूल में शिक्षक थे। मंगल मुंडोती की राजकीय स्कूल से रिटायर होने पर शुक्रवार को जालवाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मन्नाराम जाखड़ भी शामिल हुए। रिटायरमेंट की खुशी में भजन संध्या का आयोजन किया गया था।

Read More: Theft In Durg: शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल समेत पार किया 50 लाख का सोना, सर्राफा कारोबारी के उड़े होश, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात 

Teacher Dies Of Heart Attack: बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ मन्नाराम जाखड़ भी खुशी से डांस करने लगे थे। इसके बाद रात 12 बजे ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे भजन पर डांस कर रहे थे तो अचानक लड़खड़ाकर जमीन गिर पड़े। इसके बाद लोगों ने करीब 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप किया। मुंह में सांस भी दी, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उन्हें रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल लाए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल पसर गया तो वहीं आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp