राजस्थान। Teacher Dies Of Heart Attack: मौत कब, कहां और कैसे हो जाए यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल से सामने आया है। जहां भजन संध्या के दौरान डांस करते हुए हार्ट अटैक आने से एक शख्स की मौत हो गई। मौके पर लोगों ने करीब 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप भी किया, पर बचाया नहीं जा सका। बड़े भाई के रिटायरमेंट के बाद कार्यक्रम रखा गया था। इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।
दरअसल, जोधपुर के मुडणों की ढाणी निवासी मन्नाराम जाखड़ (45) राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जुड़गांव में शिक्षक थे और उनके बड़े भाई मंगल जाखड़ जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तहसील की भैंसलाना स्कूल में शिक्षक थे। मंगल मुंडोती की राजकीय स्कूल से रिटायर होने पर शुक्रवार को जालवाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मन्नाराम जाखड़ भी शामिल हुए। रिटायरमेंट की खुशी में भजन संध्या का आयोजन किया गया था।
Teacher Dies Of Heart Attack: बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ मन्नाराम जाखड़ भी खुशी से डांस करने लगे थे। इसके बाद रात 12 बजे ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे भजन पर डांस कर रहे थे तो अचानक लड़खड़ाकर जमीन गिर पड़े। इसके बाद लोगों ने करीब 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप किया। मुंह में सांस भी दी, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उन्हें रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल लाए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल पसर गया तो वहीं आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।