Malav Rajda made a big announcement: मुंबई : टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा न सिर्फ बुज़ुर्ग बल्कि बच्चे और युवाओं का भी पसंदीदा शो में से एक है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। लेकिन बीते कुछ समय से इस शो के कलाकारों ने धीरे धीरे कर के इस शो को अलविदा कर दिया। जिसकी वजह से शो की trp थोड़ी कम जरूर हो गई है। लेकिन अब हाल ही में इस शो से सबके चहिते एक्टर टप्पू और डायरेक्टर मालव राजदा ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया । तो वही अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे कहा जा रहा है कि जल्द ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बंद होने जा रहा है ?
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने अप्रैल में पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया
प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार जल्द होने जा रहा लॉन्च
Malav Rajda made a big announcement: हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से तारक मेहता के फैंस को बड़ा झटका जरूर लग सकता है। खैर शो फिलहाल जारी है। मगर मालव राजदा ने अपने नए शो का ऐलान कर दिया है। उनके नए शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है। मालव राजदा का अपकमिंग शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार (Professor Pandey Ke Paanch Parivaar) है। ये एक कॉमेडी शो है जिसका निर्देशन मालव ही कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है। इस प्रोमो वीडियो में संदीप आनंद लीड रोल में हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि नंदू (संदीप आनंद) अपने काम के लिए स्कूटर से जाते हैं तभी उनका पूरा परिवार भी आ धमकता है। अब इस फनी प्रोमो के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो काफी फनी होने वाला है।
यह भी पढ़े : Morena में लाखों की लूट | वसूली करने गए मुनीम को Joura Bus Stand पर Film Style में लूटा | देखिए VIDEO
प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार की स्टारकास्ट
Malav Rajda made a big announcement: प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार शो में संदीप आनंद के अलावा, शो के कलाकारों में जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, सोनिया कौर, मधुश्री शर्मा और प्रभा कौर शामिल हैं। बता दें मालव ने पिछले साल तारक मेहता को बतौर डायरेक्टर छोड़कर सबको चौंका दिया था।
यह भी पढ़े : Raipur : गुरुद्वारे में अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन | समागम में देशभर के रागी जत्थे हो शामिल
शो छोड़ते हुए मालव राजदा ने क्या कहा था
Malav Rajda made a big announcement: हमारी सहयोगी वेबसाइट ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए Taarak Mehta फेम Malav Rajda ने खुलासा किया था कि यह एक कठिन फैसला था लेकिन एक सोच समझकर उन्होंने ये निर्णय लिया था। उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा स्थिर ज्यादा ही उस जोन में हो गया था। आगे के विकास और उन्नति के लिए ये फैसला लिया। मैं अपना बेस्ट नहीं दे पा रहा था।”
यह भी पढ़े :NHMMI Doctors ने बनाया कीर्तिमान | 7 साल की बच्ची का किया Left Bundle Pacing Operation
करीब 12 लोगों ने इस शो को छोड़ दिया
Malav Rajda made a big announcement: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक लोकप्रिय शो है जो 14 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। मगर बीते कुछ सालों में इसकी लीड कास्ट में से कुछ सितारों ने शो को अलविदा कह दिया। दिशा वकानी से लेकर नेहा मेहता, शैलेष लोढ़ा से लेकर करीब 12 लोगों ने इस शो को छोड़ दिया। लेकिन आज भी लोगो द्वारा ये शो खूब पसंद किया जा रहा है। अब देखना ये है कि इस शो को ऑन एयर रखने के लिए शो के मेकर आसिफ मोदी क्या क्या करते थे।