निलंबित IPS जीपी सिंह ने दिया दूसरे नोटिस का जवाब, पूछताछ में शामिल नहीं होने का दिया ये हवाला

निलंबित IPS जीपी सिंह ने दिया दूसरे नोटिस का जवाब! Suspended IPS GP Singh Reply Second Notice of Police

  •  
  • Publish Date - August 8, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 09:48 PM IST

This browser does not support the video element.

IPS Gp singh Latest news

रायपुर : राजद्रोह के आरोपो से घिरे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने पुलिस को दूसरे का जवाब दिया है। जीपी सिंह ने अपने जवाब में लिखा है कि फिलहाल मैं टाइफाइड से ग्रसीत हूं। बीमारी से उबरने के बाद पूछताछ में शामिल हो पाउंगा। बता दें कि रायपुर कोतवाली में दर्ज राजद्रोह के मामले में पुलिस ने जीपी सिंह को दूसरा नोटिस दो दिन पहले जारी किया था।

Read More: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

IPS Gp singh Latest news  : गौरतलब है कि पिछले दिनों आय से अधिक मामले में ईओडब्लू में दर्ज एफआईआर के बाद उनके सरकारी आवास और उनके सहयोगियों के यहां कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे, जिनको लेकर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच में पुलिस ने ईओडब्लू से मिले दस्तावेजो की हेंडरायटिंग की जांच नवा रायपुर स्थित पीएचक्यू में क्यूडी शाखा से करवाई थी, जिसमें दस्तावेजो की लिखावट जीपी सिंह के होने की पुष्टि हुई थी।

Read More: MP में अन्न उत्सव, PM Modi ने सराहना करते हुए कहा- डबल इंजन की सरकार से विकास का काम तेज

इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए जीपी सिंह को पहला नोटिस जारी किया था, लेकिन उस नोटिस की समयावधि में भी जीपी सिंह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।

Read More: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिए ये निर्देश