Home » Breaking News » Statement of Congress MP Shashi on Union Budget 2024-25
Today Live News and Updates 24 July 2024 : दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा, “भेदभाव का मुद्दा कई मुद्दों में से एक मुद्दा था… इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों राज्यों को दिए गए लाभों में से कुछ निश्चित रूप से राजनीति से प्रेरित था। जब बिहार को राजमार्ग के लिए 26,000 करोड़ मिलते हैं और कर्नाटक को सड़कों और सुरंगों के बुनियादी ढांचे के लिए 2000 करोड़ भी नहीं मिलते हैं, तो यहाँ स्पष्ट रूप से एक अलग दृष्टिकोण दिखता है…”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा, “भेदभाव का मुद्दा कई मुद्दों में से एक मुद्दा था… इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों राज्यों को दिए गए लाभों में से कुछ निश्चित रूप से राजनीति से प्रेरित था। जब बिहार को राजमार्ग के लिए 26,000 करोड़ मिलते हैं… pic.twitter.com/I4lDmQbLM8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
खंडवा-
यात्रियों से भरी बस पलटी
एक की मौत, कई यात्री घायल
घायलों को अस्पताल भेजा गया
पांजरिया के पास हुआ हादसा
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
बस में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी
रायपुर- राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला
सभी अधिकारियों को मंत्रालय भेजा गया
डॉ अखिलेश कुमार सिंह- अपर सचिव, वित्त विभाग
आनंद मिश्रा- उप सचिव, वित्त विभाग
राजशेखर शर्मा- उप सचिव, वित्त विभाग
बदन सिंह ठाकुर- अवर सचिव, वित्त विभाग
राजीव झाड़े- अवर सचिव, वित्त विभाग
सलिल साहू- OSD, वित्त विभाग
रायपुर- राज्य प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला
उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला
लवीना पाण्डेय भेजी गई आदिम जाति विभाग
शैलाभ साहू की सामान्य प्रशासन में नियुक्ति
CM के उप सचिव तीरथ राम लाड़िया को स्कूल शिक्षा विभाग से किया मुक्त
लेखा अजगल्ले को शिक्षा विभाग में OSD बनाया गया
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पर केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, "...अभिषेक बनर्जी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। जब भी वह चाहेंगे, हम डेटा उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं...लोकतंत्र में इस तरह का अहंकार स्वीकार नहीं किया जाता है। लोग जानते हैं कि जब भी केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को पैसा दिया, तो TMC सरकार ने उस पैसे का दुरुपयोग किया...TMC सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि कुछ 'चोरी' हुई है। यह उनकी भाषा है..."
#WATCH TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पर केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, "...अभिषेक बनर्जी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। जब भी वह चाहेंगे, हम डेटा उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं...लोकतंत्र में इस तरह का अहंकार स्वीकार नहीं किया जाता है। लोग जानते हैं कि… https://t.co/wgzPAn9Ryd pic.twitter.com/3XYg3H2vnn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
वेयरहाउस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म
विभागीय सचिव के साथ बैठक के बाद खत्म हुई हड़ताल
नियमितीकरण के मुद्दे पर कार्रवाई का मिला आश्वासन
16 दिनों से चल रही थी हड़ताल
हड़ताल के चलते पीडीएस में राशन की हो रही थी किल्लत
जशपुर-
27 पटवारियों का हुआ तबादला
अलग-अलग तहसीलों में किया गया तबादला
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
ब्रेकिंग ,
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में रेलवे से जुड़े मुद्दे उठाए,
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवालों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी,
छत्तीसगढ़ में 100 प्रतिशत रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जा चुका है,
अमृत भारत स्टेशन योजना में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग पर रेल मंत्री ने दी जानकारी,
कटनी-
ढीमखेड़ा में 2 दिन से लगातार बारिश
इलाके में बाढ़ की स्थिति, कई कच्चे घर टूटे
लोग छत पर तंबू लगाकर रहने को मजबूर
कई मेवेशी भी पानी में बहे
सेंट्रल बजट में मध्यप्रदेश को मिली सौगातों को लेकर बोले
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
एमपी के लिए रिकॉर्ड बजट 14,738 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया गया है
81 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट एमपी में चल रहे हैं
80 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेवलप हो रहे हैं
पूरी तरह से विधुतीकरण मध्यप्रदेश में हो चुका है
1062 फ्लाईओवर बनाये गए हैं एमपी में
कांग्रेस के समय एमपी को सिर्फ 632 करोड़ रुपए का बजट मिला था
राज्य सरकार से बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है
लेंड अक्यूशन में मध्यप्रदेश की स्पीड कबीले तारीफ है
मध्यप्रदेश में प्रोग्रेस बहुत अच्छी है
इंदौर
आज डेंगू के 8 नए मरीज आए सामने
मरीजों में 7 पुरुष और एक महिला शामिल
डेंगू के कुल मरीजों की संख्या हुई 145
प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग लार्वा कर रहा है नष्ट
दो टीमें शहर भर में कर रही है यह काम
तमिलनाडु-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तिरुपुर पहुंचे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा
आज मैं तमिलनाडु के औद्योगिक क्षेत्र में
औद्योगिक संपत्तियों के भविष्य की संभावनाओं को देखने आया हूं
यहां के निवेशकों को आमंत्रित करने आया हूं
मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं।
यहां जो यूनिट चल रही है उन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है
हमारे रोजगार परक उद्योग में इसका कोई जवाब नहीं है
रेल बजट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का संबोधन
छत्तीसगढ़ में ट्रेन लेट होने और कैंसल होने की बड़ी समस्या सामने आई है
कई बड़े प्रोजेक्ट के कारण प्रदेश में ट्रेन लेट हो रहे हैं
स्थिति में सुधार होने में अभी समय लगेगा
इस समय छत्तीसगढ़ में लगभग 37000 करोड़ के प्रोजेक्ट जारी है
मोदी सरकार में इस साल 6922 करोड़ की राशि रेल विस्तार के लिए दी गई है
कांग्रेस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को 311 करोड़ का सालाना एलॉटमेंट होता था
राज्य की 32 स्टेशन का डेवलोपेंट अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा
2500 जनरल नए कोच इस बार बन रहे है, जल्द ही यह समस्या समाप्त हो जायेगी
नरसिंहपुर- गोटेगांव के CM राइज स्कूल का गिरा छज्जा
छत का छज्जा गिरने से करीब 6 छात्र छात्राएं घायल
2 छात्रा इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के ऊपर गिया छज्जा
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले में है स्कूल
बीजापुर-
अनियंत्रित बाइक महादेव घाटी में गिरी
बाइक सवार युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
सड़क पर पुल निर्माण का चल रहा है काम
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
पेंड्रा-
जयसवाल क्लीनिक और वर्षा मेडिकल स्टोर सील
निमधा गांव में बिना अनुमति के हो रहा था संचालन
SDM, तहसीलदार और BMO की संयुक्त कार्रवाई
मरवाही TI समेत पुलिस टीम भी साथ में रही मौजूद
कोरबा -
SECL गेवरा कोयला खदान में भरा पानी
खदान के मुहाने को तोड़ता खदान के अंदर घुसा पानी
पानी कई वाहन बहे,चालकों ने कूद कर बचाई जान
कुछ ही दिन पूर्व SECL सीएमडी ने जिले की खदानों को दौरा किया था
दिल्ली- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम बजट में रेलवे को आवंटन की जानकारी
छत्तीसगढ़ को मिला रिकॉर्ड आवंटन : रेलमंत्री
CG में रेलवे को 6922 करोड़ रु का मिला बजट
UPA सरकार में CG को मिलता था औसत 311 करोड़ का बजट : रेलमंत्री
केंद्र सरकार ने इस बार छग में रेलवे को दिया 22 गुना ज्यादा बजट
CG में चल रहे 37 हज़ार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स
छत्तीसगढ़ में बनाये जा रहे 32 अमृत भारत स्टेशन
CG के सीएम लगातार संपर्क में
मुरैना -
2 बाइक की आमने सामने टक्कर
हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे बाइक सवार को पीटा
पिटाई कर बनाया बाइक सवार को बंधक
ग्रामीणों ने दौहरी रोड़ पर लगाया जाम
अंबाह थाना क्षेत्र का मामला
सदन में प्रदेश में कानून व्यवस्था पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
6 महीने में 12 हजार 458 घटनाएं हुई है
8 हजार 307 मामले में गिरफ्तारियां हुई है
अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं तमिलनाडु के औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक संपत्तियों के भविष्य की संभावनाओं को देखने आया हूं... यहां के निवेशकों को आमंत्रित करने आया हूं क्योंकि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं। यहां जो यूनिट चल रही है उन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, हमारे रोजगार परक उद्योग में इसका कोई जवाब नहीं है..."
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं तमिलनाडु के औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक संपत्तियों के भविष्य की संभावनाओं को देखने आया हूं... यहां के निवेशकों को आमंत्रित करने आया हूं क्योंकि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं। यहां जो यूनिट चल रही है उन्हें देखकर… pic.twitter.com/SPc6URxqum
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
ग्वालियर
स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत,
SP ऑफिस के ठीक सामने कार में मिली डेडबॉडी,
स्टेट टैक्स जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मिली डेडबॉडी,
पुलिस कंट्रोल रूम पुलिसकर्मी ने संदेह होने पर कार को खोलने पर मृत पाया,
पुलिस कर्मी ने सीपीआर देने की कोशिश की,लेकिन कोई असर नही हुआ,
सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंचे,
ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे रोहित गिरवाल,
डायल 100 से हॉस्पिटल किया गया रवाना
हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत किया घोषित,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया
हत्या या अन्य किसी कारण से डिप्टी कमिश्नर की मौत हुई,जांच में जुटी पुलिस।
RDA कार्यालय में विवाद की स्थिति.....
बड़ी संख्या में RDA कार्यालय पहुंचे कौशल्या विहार के लोग...
बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों से हो रही तीखी बहस....
12 - 12 घंटे के ब्लैक आउट के परेशान हैं लोग....
बीते हफ्ते में 10 घंटे से ज्यादा का हो रहा है ब्लैक आउट....
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, "चूंकि हम विपक्ष में हैं, इसलिए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछना कि आपने अब तक क्या किया, हमारी जिम्मेदारी है। अपराध कहीं भी हो सकता है, लेकिन सरकार, पुलिस और प्रशासन का कर्तव्य है कि लोगों में विश्वास पैदा किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए..."
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, "चूंकि हम विपक्ष में हैं, इसलिए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछना कि आपने अब तक क्या किया, हमारी जिम्मेदारी है। अपराध कहीं भी हो सकता है, लेकिन सरकार, पुलिस और प्रशासन का कर्तव्य है कि लोगों में… pic.twitter.com/x13ctDyaZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
जांजगीर-
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश
4 जुआरियों को किया गिरफ्तार
1 लाख 20 हजार नगद जब्त
9 बाइक, 4 मोबाइल, 1 कार भी जब्त
पिपरसत्ती गांव में खेल रहे थे जुआ
अकलतरा पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "अगर बजट में कोई भेदभाव नहीं है तो मुझे एक बार फिर शब्दकोश में 'भेदभाव' का मतलब देखना पड़ेगा... यह एक ऐसा बजट है जो मौजूदा NDA-भाजपा सरकार की समीकरण बाध्यता का परिचायक है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "अगर बजट में कोई भेदभाव नहीं है तो मुझे एक बार फिर शब्दकोश में 'भेदभाव' का मतलब देखना पड़ेगा... यह एक ऐसा बजट है जो मौजूदा NDA-भाजपा सरकार की समीकरण बाध्यता का परिचायक है..." pic.twitter.com/D1VwfgTs3b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
अंबिकापुर-
5 साल के बच्चे ने कहा शिक्षक पिता को जेल भेज दो
महिला आयोग की सुनवाई में मामला आया सामने
शिक्षक सेवा पुस्तिका में अपनी पत्नी और बच्चे का नहीं करा रहा दर्ज
किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है शिक्षक पति
महिला आयोग ने पीड़ित पत्नी के पक्ष में सुनाया फैसला
पीड़िता का सेवा पुस्तिका में नाम दर्ज करवाने का फैसला
शिक्षक पति की सेवा समाप्ति के आवेदन की भी दी सलाह
केंद्रीय बजट पर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामत ने कहा, "...यह बजट देश के लिए था और महाराष्ट्र इस देश का हिस्सा है। बजट से महाराष्ट्र को बहुत कुछ मिला है...टैक्सेशन का लाभ भी महाराष्ट्र को मिलेगा..."
#WATCH केंद्रीय बजट पर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामत ने कहा, "...यह बजट देश के लिए था और महाराष्ट्र इस देश का हिस्सा है। बजट से महाराष्ट्र को बहुत कुछ मिला है...टैक्सेशन का लाभ भी महाराष्ट्र को मिलेगा..." pic.twitter.com/vvTVkD1hz7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "...उन्होंने(भाजपा) बंगाल को 100 दिन के काम और आवास योजना के लिए पैसा कब और कितना दिया? अगर वे 10 पैसे भी साबित करने में सक्षम हुए, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैंने 1000 बार कहा है कि उन्हें एक श्वेत पत्र लाना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या उन्होंने इन तीन वित्तीय वर्षों 2021-22, 2022-23, 2023-24 में बंगाल को 10 पैसे भी दिए हैं..."
#WATCH दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "...उन्होंने(भाजपा) बंगाल को 100 दिन के काम और आवास योजना के लिए पैसा कब और कितना दिया? अगर वे 10 पैसे भी साबित करने में सक्षम हुए, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैंने 1000 बार कहा है कि उन्हें एक श्वेत पत्र लाना चाहिए और… pic.twitter.com/gMMlbl7Fzx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
बिलासपुर-
अनियंत्रित होकर पलटा यात्री बस
सड़क किनारे खेत में पलटा बस
कोटा के रिगरिगा के पास हुआ हादसा
बिलासपुर से पेंड्रा जा रही थी बस
बस में 18 से 20 यात्री थे सवार
कई यात्रियों को आई मामूली चोट
कोटा थाना क्षेत्र का मामला
पत्थलगांव-
सांप के काटने से 2 लोगों की मौत
महिला सहित दो लोगों की हुई मौत
सोने के दौरान दोनों को सांप ने काटा
तमता और करमीटिकरा गांव का मामला
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "ये विपक्ष गिरा पड़ा है... 2024 का बजट हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है... इसके बाद विपक्ष को सूझ नहीं रहा है कि वो विरोध करे तो कैसे करे... कल इन लोगों ने कहा कि यह बजट सरकार बचाओ बजट है। तो क्या हम सरकार गिराओ बजट बना दें?... मैं इस देश के युवाओं को कहता हूं कि जिन 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मिल रही है उसका लाभ लें... "
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "ये विपक्ष गिरा पड़ा है... 2024 का बजट हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है... इसके बाद विपक्ष को सूझ नहीं रहा है कि वो विरोध करे तो कैसे करे... कल इन लोगों ने कहा कि यह बजट सरकार बचाओ बजट है। तो क्या हम सरकार गिराओ बजट बना दें?...… pic.twitter.com/UqB55EAoqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर कहा, "यह बहुत जरूरी था, बिहार के बच्चों की प्रतिभा और बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, उन्हें सख्त सज़ा होगी... आज विपक्ष के लोगों ने वॉकआउट कर दिया क्योंकि वे इस तरह के मामले में संलिप्त रहे हैं। मैं आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा करूंगा कि किस तरह ऐसे मामलों में विपक्ष के लोगों की संलिप्तता पाई गई है, ये लोग खुलकर कहीं न कहीं बिहार की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर कहा, "यह बहुत जरूरी था, बिहार के बच्चों की प्रतिभा और बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, उन्हें सख्त सज़ा होगी... आज विपक्ष के लोगों ने… pic.twitter.com/qnNtHjQLAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
ग्वालियर-
गोल्डन टावर मल्टी का पिलर क्षतिग्रस्त होने का मामला,
घटना का सीसीटीवी आया सामने,
सीसीटीवी में लोग मल्टी से बाहर अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए,
8 दिन बीत जाने के बाद भी बिल्डर पर नहीं हो पाई करवाई,
बिल्डर की बड़ी लापरवाही आई सामने,
कंप्लीशन सर्टिफिकेट के बिना ही लोगों को बेच दिए फ्लैट।
दिल्ली: LJP(रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर कहा, "विपक्ष हमेशा हंगामा करती है, NEET को लेकर उन्होंने इतना हंगामा किया लेकिन जब बिहार में पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित हो रहा था तब उसपर चर्चा करने की बजाय उन्होंने वॉकआउट किया... यह समय की बर्बादी है, वे सदन की गरिमा, सदन की कार्यवाही में नहीं मानते हैं।"
#WATCH दिल्ली: LJP(रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर कहा, "विपक्ष हमेशा हंगामा करती है, NEET को लेकर उन्होंने इतना हंगामा किया लेकिन जब बिहार में पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित हो रहा था तब उसपर चर्चा करने की बजाय उन्होंने… pic.twitter.com/TzUzqkDrSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
सूरजपुर-
हाथी ने सड़क पर मचाया उत्पात
रोड के दोनों ओर राहगीरों की लगी कतारें
बीते दिनों रिहायशी इलाके में की थी तोड़फोड़
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर इलाके का मामला
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सदन में कानून व्यवस्था पर ग्राहता पर चर्चा जारी
कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा
राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति है
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को बिहार बनाकर रख दिए है
छत्तीसगढ़ महिलाएं और बच्ची सुरक्षित नहीं है
सदन में कानून व्यवस्था पर ग्राहता पर चर्चा जारी
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा
राज्य में पुलिस और खुफिया तंत्र फेल है
गृह मंत्री के क्षेत्र में ही कई घटनाएं हुई है
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष रेलवे के लिए 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले 10 वर्षों में रेलवे का विकास पिछले 60 वर्षों से बहुत ज्यादा हुआ है। इस अवधि में बुनियादी ढांचे की नींव रखी गई है। लगभग 96% नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है। 31 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं..."
#WATCH केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष रेलवे के लिए 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले 10 वर्षों में रेलवे का विकास पिछले 60 वर्षों से बहुत ज्यादा हुआ है। इस अवधि में बुनियादी ढांचे की नींव… pic.twitter.com/QIbn7rL6Yh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
दिल्ली: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मुलाकात पर कहा, "हमने चुनाव आयोग को अपना निवेदन दिया है, उन्होंने हमारी शिकायत सुनी और हमें आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को देखेंगे। शिकायत यह है कि झारखंड में कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो मुस्लिम बहुल हैं, वहां मतदाता की सूची में बढ़ोतरी हुई है। फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं, यदि जनसांख्यिकी में बदलाव होता है तो इससे लोकतंत्र को भी खतरा होगा, हमें इस खतरे का एहसास होना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है..."
#WATCH दिल्ली: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मुलाकात पर कहा, "हमने चुनाव आयोग को अपना निवेदन दिया है, उन्होंने हमारी शिकायत सुनी और हमें आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को देखेंगे। शिकायत यह है कि झारखंड में कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो मुस्लिम बहुल हैं,… pic.twitter.com/36XvkTtmHR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
हरिद्वार, उत्तराखंड: SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, "...कल लिब्बहरेड़ी में यह घटना हुई थी जिसमें वादी सचिन(ई-रिक्शा चालक) द्वारा पुलिस को ये बताया गया था कि उसके ई-रिक्शा पर कुछ लोगों ने हमला करके उसे क्षतिग्रस्त किया और उसके साथ भी मारपीट की गई है... हमलावरों की पहचान की जा रही है। झगड़े का कारण कांवड़ लगने को बताया जा रहा था लेकिन हम इस बाद का खंडन करते हैं, ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई थी... जहां पर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं उसे लेकर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है..."
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, "...कल लिब्बहरेड़ी में यह घटना हुई थी जिसमें वादी सचिन(ई-रिक्शा चालक) द्वारा पुलिस को ये बताया गया था कि उसके ई-रिक्शा पर कुछ लोगों ने हमला करके उसे क्षतिग्रस्त किया और उसके साथ भी मारपीट की गई है... हमलावरों… pic.twitter.com/8DIpz6UnJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
रायसेन-
चलती कार में अचानक लगी आग
आग लगने से कार जलकर हुआ खाक
कार में 3 लोग थे सवार, सभी सुरक्षित
सिलवानी के बेगवा कला गांव की घटना
कौशल्या विहार 14 घंटे बाद भी ब्लैक कूट की स्थिति...
कई सेक्टर से रात से बंद है बिजली की सप्लाई....
सामने आई RDA प्रबंधन की लापरवाही....
खुले पड़े इलेक्ट्रिक पैनल में घुसा पानी...
देसी तरीके से आग जलाकर नमी सुखाने में लगे मजदूर....
बीते हफ्ते कई दिन 10 से 12 घंटे कट रही है बिजली...
अधिकारियों की लापरवाही से हजारों रहवासी परेशान
रतलाम- चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
कब्जे से लाखों का सामान किए बरामद
राह चलते लोगों को बनाता था शिकार
उज्जैन जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी
बिलपांक थाना पुलिस की कार्रवाई
नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में सह-पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर विपक्ष के वॉकआउट करने पर कहा, "विपक्ष की परिभाषा आजकल बदल गई है। जहां राहुल गांधी केंद्र में विपक्ष में हों, RJD विपक्ष में हों वहां विपक्ष की परिभाषा बदलकर यह हो गई है कि सरकार अच्छे काम भी करे तब भी वॉकआउट करो। अगर पेपर लीक विरोधी विधेयक पर भी कोई वॉकआउट करे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर विपक्ष के वॉकआउट करने पर कहा, "विपक्ष की परिभाषा आजकल बदल गई है। जहां राहुल गांधी केंद्र में विपक्ष में हों, RJD विपक्ष में हों वहां विपक्ष की परिभाषा बदलकर यह हो गई है कि… pic.twitter.com/78sGiZWLy3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
रतलाम-
सरकारी हाई स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन जारी
स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर कर रहें प्रदर्शन
परिजनों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे छात्राएं
स्कूल में जल्द ही शिक्षक की कर रहे है मांग
आलोट क्षेत्र के कराडीया गांव का मामला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बरेली मंडल के विधायकों से मुलाकात की।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बरेली मंडल के विधायकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/wcv9notHVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ; विपक्ष ने वॉकआउट किया।
किसान नेताओं से मुलाकात के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ MSP का जिक्र किया है। हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है। हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम INDIA गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाए।"
#WATCH किसान नेताओं से मुलाकात के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ MSP का जिक्र किया है। हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है। हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम INDIA गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात… pic.twitter.com/0IIiqM5xir
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
टीकमगढ़
कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला से पूछताछ
घर पर असम पुलिस ने 4 घंटे तक की पूछताछ
पूछताछ करने के बाद टीम रवाना
कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला पर दर्ज हैं FIR
असम पुलिस ने दर्ज की धोखाधड़ी का मामला
कोरबा
बंद पड़े कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग
दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची
आग पर काबू पाने प्रयास जारी
पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही दुकान को कराया था बंद
आगजनी में लाखो का नुकसान की आशंका
कटघोरा के लखनपुर की घटना
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 165वें आयकर दिवस समारोह को संबोधित किया।
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 165वें आयकर दिवस समारोह को संबोधित किया। pic.twitter.com/6DeIi51pkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
पटना: केंद्रीय बजट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "कल पेश किया गया बजट सिर्फ 'कुर्सी' बचाने के लिए है...पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए ... फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए उसकी जांत होनी चाहिए। बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है..."
दिल्ली: किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने संसद भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंचा।
नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, "15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।"
दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं। सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है। बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो... जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा... उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं...पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।"
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "जहां-जहां भी रास्ते में कांवड़ शिविर लगाए जाते हैं उसमें दिल्ली सरकार सहयोग करती है। आज हम कश्मीरी गेट में दिल्ली की और देश की सबसे बड़ी कावड़ शिविर में हैं। यहां 20 हजार से ज्यादा कांवड़िये आते हैं... यहां पानी, टॉयलेट मेडिकल और डॉक्टर की टीम की व्यवस्था दिल्ली सरकार द्वारा की जाती है। इसी तरह से 185 शिविर पूरी दिल्ली में लगे हैं।"
दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024 पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, "केंद्रीय बजट रोजगार सृजन के लिए है। रोजगार सृजन पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है...रोजगार सृजन होने पर किस राज्य को फायदा नहीं होगा?..."
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय फोटो/वीडियो प्रदर्शनी और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
केदारनाथ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "बिहार को मिला क्या है?... कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है... इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है। बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है...बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी।"
विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "...ये कमाल का बजट इजात किया गया है जिसमें लगभग इस देश का हर वर्ग निराश हुआ है मात्र 2 व्यक्तियों को छोड़ कर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। मैं पूछना चाहता हूं कि वो राज्य जिन्होंने अभूतपूर्व समर्थन भाजपा को दिया और अपने राज्य की लगभग सारी सीट दे दी उन राज्यों को इस बजट में क्या मिला? जिन राज्यों ने भाजपा को इतना समर्थन नहीं दिया, या जिन राज्यों के समर्थन से सरकार मुश्किल से चल पा रही है उन पर सब कुछ लुटा दिया गया। इससे सार मिलता है कि जो राज्य भाजपा को कम वोट देता है उसे ज्यादा दिया जाएगा तो आगे के लिए सीख ले लीजिए।
गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।
दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, "मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। ये कोई बजट है प्रतिक्रिया देने वाला। यह सिर्फ एक नाटक है। वादे कागजों में ही रहेंगे और लागू नहीं होंगे।"
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह बजट सिर्फ अपने सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए है... उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया।"
टीकमगढ़-
कांग्रेस विधायक के घर पुलिस की रेड
कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास पर छापा
विधायक निवास पर असम पुलिस ने मारा छापा
विधायक के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला पर असम में धोखाधड़ी करने का मामला
करीब 6 माह से फरार चल रहे कांग्रेस विधायक के बेटे शाश्वत सिंह
असम पुलिस के अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई
बलौदाबाजार-
जिले में हो रही बारिश के चलते कई जगह भरा पानी
बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात
सावधानी बरतने के लिए कराई जा रही मुनादी
भाटापारा के सेमरिया घाट के ऊपर बह रहा 2 फीट का पानी
कलेक्टर ने तहसीलदारों औऱ SDM को फील्ड में रहने के दिए निर्देश
सहायता के लिए कंट्रोल रुम स्थापित कर और नंबर जारी
धार:
पति पत्नी के विवाद को लेकर परिवार के बीच पंचायत
पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप
पति और परिवार वालों पर मारपीट का आरोप
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुलिस ने किया 8 लोगों पर किया मामला दर्ज
2 आरोपी हिरासत में, फरार आरोपियों की तलाश जारी
गंधवानी थाना क्षेत्र की घटना
बालोद: कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत
हादसे में स्कूटी सवार लड़की हुई घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना के दौरान कार ड्राइवर था नशे में
लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के किया हवाले
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
बिलासपुर: मलेरिया और डायरिया का प्रकोप जारी
मलेरिया के 16, डायरिया के 20 नए मरीज मिले
कोटा और रतनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामला सामने आया
मलेरिया 50, डायरिया के 500 से अधिक मरीज आ चुके हैं सामने
बिलासपुर: हत्या की कोशिश करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बाइक खड़ा करने लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने किया हमला
घटना के बाद आरोपी हो गए थे फरार
पुलिस पहले भी 4 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
बीते 30 जून को हुई थी घटना
मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई
उज्जैन: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने खून से किया अभिषेक
रौनक गुर्जर ने शिवलिंग का किया अभिषेक
डॉक्टर की मौजूदगी में किया अभिषेक
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इंदौर : भोजशाला मामले में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले शिक्षक कुलदीप तिवारी का आरोप
टीचर कुलदीप तिवारी ने भी इंदौर हाईकोर्ट में लगाई थी एक याचिका
कुलदीप ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया याचिका वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप
लखनऊ के सीएमएस स्कूल में कार्यरत थे कुलदीप
इंदौर हाईकोर्ट में चल रहे प्रकरण में एक याचिका के याचिकाकर्ता है कुलदीप
भोजशाला मामले को लेकर कुल 4 याचिकाएं चल रही है इंदौर हाईकोर्ट में
ब्रेकिंग
वेयरहाउस कर्मचारी की हड़ताल पर सरकार हुई सख्त
वेयरहाउस मुख्य प्रबंधक ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश
हड़ताल से नहीं लौटने पर बर्खास्त करने के निर्देश
सभी शाखा प्रबंधकों को लिखा पत्र
अनिश्चितकालीन हड़ताल से पीडीएस दुकानों पर संकट बढ़ा
व्यवस्था चरमराने से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
टीकमगढ़: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग
आस्तोन एंपोरियम की दुकान में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान,
IBC24 से बोले गोविंद सिंह,
मुझे लहार विधायक अमरीश शर्मा परेशान कर रहा है,
मुझसे दो बार हार चुका है, अब विधायक बनने के बाद उसकी नीयत खराब है,
क्रिमनल है 17-18 केस चल चुके है,
मुझे आर्थिक ओर राजनीतिक रूप से परेशान करना चाहता है,
जिससे आगे मैं चुनाव नही लड़ सकूं,
मैं अपनी कमजोरी से चुनाव हारा हूं,
मेरे पास नेता प्रतिपक्ष का दयित्व था,
मैं चुनौती देता हूं, अगला चुनाव नही जीत पाएंगे अमरीश शर्मा,
ग्वालियर
कार सवार बदमाशों ने सरेराह दो भाइयों को किया फिल्मी स्टाइल में किडनैप,
बदमाशों के चंगुल से बचकर भाग निकला तीसरा भाई,
तीसरे भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई मदद की गुहार,
दोनों भाई विजयपुर से ग्वालियर आए हैं पढ़ने,
शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस,
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और अधीनस्थ अधिकारी पहुंचे थाने,
त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर की कराई गई नाकाबंदी,
किडनेपर पर दवाब बनाकर डेढ़ घंटे में रिहा कराए दोनों छात्र,
5 से ज्यादा बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
घटना की वजह बताई जा रही है एक लड़की के मोबाइल को गुम करने का संदेह होना,
सभी कार सवार आरोपी बताए जा रहे हैं फरार,
घटना का 11 सैकेंड का वीडियो हुआ वायरल,
वायरल वीडियो में दोनों छात्रों को पीटते हुए जबरन कार में बैठाने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं बदमाश,
इटालियन गार्डन के पास की घटना,
पड़ाव थाना क्षेत्र का मामला।
हरिद्वार: 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
कांवड़ यात्रा के कारण प्रशासन ने लिया फैसला
गंगाजल भरने के लिए भारी संख्या कांवड़िये पहुंचते हैं हरिद्वार
कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिले भर में यातायात योजना लागू
वेदर अपडेट-
MP-राजस्थान में आज बारिश का रेड अलर्ट
UP के 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट
गुजरात के सूरत में कई इलाकों की सड़कों पर पानी भरा
दिल्ली-
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के बकाया टैक्स पर सुनवाई आज
चुनाव की वजह से टली थी सुनवाई
IT ने की है 3567 करोड़ के टैक्स की डिमांड
IT ने मार्च में 1745 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा था
नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी कांग्रेस पार्टी
दिल्ली-
लोकसभा में आज बजट पर चर्चा होगी
लोकसभा में चर्चा के लिए 20 घंटे का समय किया गया निर्धारित
30 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पर देंगी जवाब
लोकसभा में लंबी चली चर्चा के बाद देंगी जवाब
दिल्ली-
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी आज आएंगे भारत
डेविड लैमी आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात
दोनों के बीच भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की संभावना
ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा की संभावना
आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई संबोधन की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर प्रेसीडेंट बाइडेन ने लिखा
आज शाम 8 बजे वह राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं
संबोधन के दौरान चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात करेंगे
डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
दक्षिणी इथोपिया में भारी भूस्खलन
146 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
भारी बारिश के बाद पहाड़ी से मिट्टी ढही
दक्षिणी इथोपिया के केंचो शाचा गोजदी जिले की घटना