Laghu Panchkroshi Yatra
प्रतीक मिश्रा,खंडवा:
Laghu Panchkroshi Yatra: मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास में “लघु पंचक्रोशी यात्रा” का आगाज आज से हो गया है। यह यात्रा आगामी 27 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान ओंकारेश्वर से शुरू होकर यह यात्रा खंडवा तथा खरगोन जिले के नर्मदा तटो से होते हुए वापस ओंकारेश्वर पहुंचेगी, जहां यात्रा का पारण होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसके चलते ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमर पड़ेगी। जिसके लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
Laghu Panchkroshi Yatra: इसके साथ ही मां नर्मदा के घाटों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी। मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। पूरे समय पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के लिए तैनात रहेंगे।