Sharmishtha Mukherjee News: महिला नेत्री का राहुल गांधी पर निशाना.. कहा ‘नेहरू-गांधी से बाहर आकर सोचे कांग्रेस’.. आप भी सुने

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 07:59 AM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 07:59 AM IST

जयपुर: कांग्रेस समर्थक, नेत्री और पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए राहुल गाँधी पर सवाल उठाये हैं। पीटीआई (भाषा) से हुई बातचीत में उन्होंने कहा हैं कि कांग्रेस को अब नेहरू-गांधी से बहार आकर सोचना चाहिए। शर्मिष्ठा 17वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची थी।

Pema Khandu In Ayodhya: मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचेंगे अयोध्या.. करेंगे रामलला के दर्शन, घूमेंगे मंदिर

मुखर्जी ने कहा, ‘कांग्रेस देश में अब भी मुख्य विपक्षी दल है। इसका स्थान निर्विवाद है। लेकिन यह प्रश्न है कि इस उपस्थिति को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर विचार करना पार्टी नेताओं का काम है’ उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र की बहाली, सदस्यता अभियान, पार्टी के भीतर संगठनात्मक चुनाव और नीतिगत निर्णयों की प्रक्रिया में हर स्तर पर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है, जैसा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपनी डायरी में लिखा है। इसके अलावा कोई जादू की छड़ी नहीं है।’

Indore Crime News: 14 लाख की लूट करने वाले दोनों पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त.. फ़िलहाल दोनों जेल में

राहुल गाँधी और उनके नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी को परिभाषित करना मेरा काम नहीं है। किसी भी व्यक्ति को परिभाषित करना संभव नहीं है। अगर कोई मुझसे मेरे पिता को परिभाषित करने के लिए कहे तो मैं अपने पिता की भी व्याख्या नहीं कर पाऊंगी।’ नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ही इसका जवाब देना होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे