फांसी का फंदा लगाकर ली ​सेल्फी फिर प्रेमी को भेजा, 12वीं की छात्रा ने ऐसे प्रेमी के लिए दी जान जिससे कभी नहीं मिली | Selfie taken by hanging noose again sent to lover

फांसी का फंदा लगाकर ली ​सेल्फी फिर प्रेमी को भेजा, 12वीं की छात्रा ने ऐसे प्रेमी के लिए दी जान जिससे कभी नहीं मिली

एक 12वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है सुसाइड करने से पहले छात्रा ने सेल्फी ली और अपने प्रेमी को भेजी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 04:36 AM IST
,
Published Date: June 15, 2022 2:09 pm IST

Selfie taken by hanging noose sent to lover: बर्धमान, 15 जून 2022। पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से खुदकुशी का आश्चर्य चकित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 12वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर सेल्फी ली और अपने प्रेमी को भेजी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read more: Male fertility tips: पुरुषों की ये गंदी आदतें कम कर रही स्पर्म काउंट! फर्टिलिटी भी हो रही कम!

यह घटना पूर्व बर्धमान जिले के कालना के कुमार पारा इलाके की है, मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का मुंबई के रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों मोबाइल और सोशल मीडिया पर बात करते थे। मंगलवार उनकी बेटी का फोन बिजी आ रहा था, इस पर उसका प्रेमी नाराज हो गया और रिश्ता तोड़ने की धमकी दे दी।

read more: लापता बॉयफ्रेंड को खोजने निकली थी लड़की, सामने आया लड़के का सच तो उड़े होश!

Selfie taken by hanging noose sent to lover:

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, फिर छात्रा को डर लगने लगा कहीं उसका प्रेमी रिश्ता न तोड़ दे। इससे परेशान होकर छात्रा ने फांसी का फंदा गले में लगाया और सेल्फी लेकर प्रेमी को भेजकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि यह प्यार पूरी तरह डिजिटल था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फिर फोन पर बात करने लगे थे। पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के प्रेमी पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है।

read more: राहुल के रेस्क्यू से संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां लिंक करें

 
Flowers