SI post requirement Cg 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 975 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
पढ़ें- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कई पदों पर बंपर भर्तियां.. 70 हजार तक वेतन.. देखिए विस्तृत जानकारी
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं और लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- हर महीने केंद्र को 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल राजस्व देगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: गडकरी
चयनित उम्मीदवारों को 35,400/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष निर्धारित की गई है. आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग अलग है। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी चेक कर लें. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए केस, 309 की मौत, रिकवरी दर 97.68%
ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पढ़ें- पहली बार 4 आम लोगों ने की अंतरिक्ष की सैर.. 3 दिनों बाद वापस धरती पर लौटे.. वीडियो जारी
आवेदन करने के लिए अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400/- रुपये की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस में छूट मिलेगी. भर्ती अभियान सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर की जाएगी।