लखनऊ: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोल दिया गया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है, वहां स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में कल से पहली से 5वीं तक के स्कूल खुलेंगे। इस संबंध में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य में 01 सितम्बर, 2021 से कक्षा 01 से 05 तक के विद्यालय खुलेंगे। इसके दृष्टिगत सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक दिन किया जाए।
Schools will reopen for Classes 1st to 5th starting 1st September in the state, following COVID guidelines: Chief Minister's Office, UP pic.twitter.com/cCaFxT8dpn
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2021