स्पेन: Clothes Have No Gender इन दिनों देश में #ClothesHaveNoGender अभियान की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। इसी के चलते यहां के स्कूल ने पढ़ने वाले छात्रों और मेल टीचर्स को स्कर्ट पहनकर आने का फरमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने यह फैसला लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले एक छात्र के स्कर्ट पहनने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद इस अभियान ने जोर पकड़ा।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
Clothes Have No Gender ‘मिरर यूके’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडिनबर्ग के कैसलव्यू (Castleview) प्राइमरी स्कूल ने छात्र और छात्राओं दोनों को क्लास में स्कर्ट पहनकर आने के लिए कहा है, जिसके बाद सभी स्कूली बच्चों ने ‘वियर ए स्कर्ट टू स्कूल’ अभियान में भाग लिया। ये ‘Clothes Have No Gender’ अभियान का ही हिस्सा है।
Read More: KL Rahul ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, इस एक्ट्रेस के साथ चल रहा अफेयर
ये अभियान तब शुरू हुआ, जब कुछ महीने पहले 15 वर्षीय छात्र मिकेल गोमेज़ (Mikel Gomez) को क्लास में स्कर्ट पहनने के बाद स्कूल से निकाल दिया गया था। अभियान सबसे पहले स्पेनिश शहर बिलबाओ (Bilbao) में लॉन्च किया गया था।