mp teacher transfer list: भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए तारीख तय कर दी गई है। इसके लिए ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसकी मियाद 10 अक्टूबर तक रखी गई है। इसके पहले 30 सितंबर तक रिक्त पदों का सत्यापन होगा। वहीं 22 अक्टूबर तक ट्रांसफर आदेश जारी किए जाएंगे और 5 नवम्बर तक शिक्षकों को नई जगह पर ज्वाइन करना होगा।
ये भी पढ़ेंः 5 अक्टूबर के बाद जारी होगा शिक्षकों का तबादला आदेश, 7 दिन के अंदर करना होगा ज्वाइन
mp tacher transfer list” बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल तैयार कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 हज़ार से ज्यादा टीचर्स के तबादले हो सकते हैं। जाहिर है कि शिक्षा विभाग में एक व्यापक फेरबदल के तैयारी है।
ये भी पढ़ेंः सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता का वीडियो वायरल, इस मामले में दर्ज हुआ FIR