Sachin Pilot In Bjp : BJP National President A. P. Abdullakutty

‘सचिन पायलट जल्द थामेंगे भाजपा का दामन’, जानिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने क्यों कही ये बात

'सचिन पायलट जल्द थामेंगे भाजपा का दामन'! Sachin Pilot will Join BJP Soon: BJP National President A. P. Abdullakutty

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 8, 2021/11:44 am IST

Sachin Pilot In Bjp

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट अच्छे नेता हैं और वह अपने समकालीनों की तरह जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे। अब्दुल्लाकुट्टी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘‘सचिन पायलट अच्छे नेता हैं। मेरा ऐसा मानना है कि वह भी भविष्य में जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।’’ अब्दुल्लाकुट्टी यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने आए थे।

Read More: बारिश ने भारत से जीत का मौका छीना, पहला टेस्ट ड्रॉ, देखें स्कोर

Sachin Pilot In Bjp : उल्लेखनीय है कि पायलट के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तब भी लगी थीं, जब एक साल पहले उनके नेतृत्व में कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए थे। हालांकि पायलट ने इस तरह की किसी भी संभावना को खुद सिरे से खारिज किया है। इसी साल जून में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी। इस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा था, ‘‘हो सकता है कि भाजपा की नेता ने सचिन तेंदुलकर से बात की हो और बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है।’’

Read More: अब ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे 11वीं और 12वीं कक्षा की किताबें, TBC डिपो से खरीदने पर मिलेगी 15 प्रतिशत छूट

अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। हमारे आदरणीय आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख (मोहन भागवत) स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मुस्लिम एवं हिंदू एक हैं और उनका डीएनए भी एक ही है।’’
वहीं कांग्रेस नेताओं ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान की आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष आबिद कागजी ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान को गुमराह करने वाला करार दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज, 89 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर