भिलाई स्टील प्लांट में RTO की दबिश से हड़कंप, सभी वाहनों के कागजात के साथ की जा रही जांच

भिलाई स्टील में RTO की दबिश से हड़कंप, सभी वाहनों के कागजात के साथ की जा रही जांच RTO raid in Bhilai Steel stirred up investigation with papers of all vehicles

  •  
  • Publish Date - September 1, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

RTO raid in Bhilai Steel plant
दुर्ग, छत्तीसगढ़। भिलाई स्टील प्लांट में परिवहन विभाग की दबिश दी। प्लान्ट में चलने वाले सभी वाहनों के कागजात सहित वाहनों की जांच की जा रही है।

पढ़ें- पूर्व सीएम पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन, निजी अस्पताल में तोड़ा दम, कई नेता और विधायक पहुंचे हॉस्पिटल 

लंबे समय से वाहनों के फिटनेश, रजिस्ट्रेशन सहित RTO नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर एक्शन  लिया गया है।

पढ़ें- सरपंच के घर लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी, 20 करोड़ की बेनामी संपत्ति उजागर, 30 भारी वाहन, 2 एकड़ में बने 2 मकान मिले 

RTO के फ्लाइंग स्टाफ वाहनों की जांच करने में जुटे हैं।  इस कार्रवाई में BSP प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।