RJD will contest assembly elections in Nagaland 2023 : नई दिल्ली। इस साल 9 राज्यों में चुनाव होना है। लेकिन उससे पहले फरवरी में तीन पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव होंगे। जिसके लिए बुधवार को चुनाव आयोग ने तारीखों को ऐलान करते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया है। सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। तैयारियां अपनी चरम सीमा पर है। तो वहीं इस बार जेडीयू के अलावा आरजेडी भी पर्वोत्तर में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। आरजेडी ने ऐलान किया है कि नागालैंड में वह चुनाव लडने के लिए तैयार है। सूत्रों के अनुसार आरजेडी 11 सीटों पर चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
RJD will contest assembly elections in Nagaland 2023 : आरजेडी ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तो वहीं नागालैंड प्रदेशाध्यक्ष से चुनावी माहौल पर चर्चा की है। प्रदेश अध्यक्ष से उम्मीदवारों की सूची मंगाई गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आरजेडी अपने वरिष्ठ नेताओं की टीम भी नागालैंड भेज सकती है। इसके बाद जेडीयू ने भी अपनी कमर कस ली है। जेडीयू भी नागालैंड में चुनावी बिगुल बजा सकता है। हालांकि JDU कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये अभी बता पाना मुश्किल है। राजद की उम्मीदवारी से भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि RJD किन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारती है।
RJD will contest assembly elections in Nagaland 2023 : गौरतलब है कि फरवरी में होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने कल यानी बुधवार को नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय चुनाव की तारीख की घोषित कर दी। त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी वहीं नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों का रिजल्ट 2 फरवरी को आएगा। तीनों राज्यों में विधानसभा की 60 -60 सीटें हैं।