मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर गहना वशिष्ट सहित कई नेत्रियों ने उनका समर्थन भी किया है। बीते दिनों एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने राज कुंद्रा का समर्थन करते हुए शर्लिन चोपड़ा को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
राखी नेफेसबुक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि शर्लिन चोपड़ा हर कोई जानता है कि तू क्या करती है। शर्लिन ने 15 सालों तक सिर्फ पोर्न वीडियो ही किए हैं? मैं वक्त आने पर टांग चलाती भी हूं और वक्त आने पर टांग तोड़ती भी हूं। अलग तुम्हें लड़कियों की चिंता है तो आप न्यूड क्यों? मजाल है कि शरीर पर एक कपड़ा भी दिख जाए।
उन्होंने आगे कहा है कि शर्लिन चोपड़ा जी का सुधार हो जाए तो हम गंगा नहा लेंगे। आप भी एक अच्छी डांसर बना सकती हो, अच्छी अभिनेत्री बन सकती हो… आपने मेहनत क्यों नहीं की सीरियल्स में और फिल्मों में? बिग बॉस पर आपको मौका मिला था, आपने तो वहां पर भी कोई झंडे नहीं गाड़े। आपने बस पोर्न वीडियोज बनाईं। कामसूत्र कर करके आप बड़ी सती सावित्री बन गई हैं और मेरे बारे में जजमेंट दे रही हैं तो मैं भी सीता-गीता-मीरा नहीं हूं… मैं राखी सावंत हूं। देश की जनता शर्लिन चोपड़ा न्यूड वीडियो टाइप करके देखिए।
राखी ने आगे कहा कि एक लड़की सीमेंट उठाकर बिल्डिंग बनाकर मेहनत करके रोटी खाती है, एक लड़की डांस करके मेहनत करके रोटी खाती है। मैं कहती हूं तुम पुराना पेशा छोड़कर आज अच्छी इंसान बनना चाहती हो तो हम सब तुम्हारे साथ हैं। मुझे मत बोलो कि मैंने ये क्यों बोला, ये लोकतंत्र है, बोलने का बस ठेका सिर्फ तुमने लेकर नहीं रखा है।
Read More: 92 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी का लक्ष्य.. मंत्री चौबे ने दी अहम जानकारी