Rajasthan sex CD Case: जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले कुख्यात सीडी ने राजनीतिक गलियारें एक बार फिर महका दिए है। मामला 2011 का है। जिसे लेकर एक बार फिर के चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पक्ष विपक्ष की ओर से इस मामले में फिर से बयानबाजियां तेज हो गईं है। हालांकि इस सीडी को लेकर किसीका नाम तो नहीं लिया जा रहा है लेकिन ये बात सब जानते है कि इशारा किस ओर है। आखिर कौन सी वो सीडी है जिसने राजनीतिक गलियारें महका दिए और कौन है इसके पीछे का मुख्य किरदार आइए आपको बताते है सीडी कांड के पीछे की पूरी कहानी
फिर चर्चा में आया सीडी कांड
Rajasthan sex CD Case: चुनावी साल में सियासी चोट पहुंचाने के लिए एक बार फिर सेक्स सीडी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस सीडी के जरिए कांग्रेस नेता दिव्या मदरेणा को राजनीतिक ठेस पहुंचाना चाहते है। बता दें मामला आज का नहीं 12 साल पुराना है। साल 2011 में एक दिग्गज नेता की सेक्स वीडियो वायरल हुई थी जिसमें नेता एक नर्स के साथ नजर आ रहे थे। ये वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया का ज्यादा प्रचलन न होने के कारण ये वीडियो उतनी बड़ी संख्या में लोगों के पास तक नहीं पहुंचा था। लेकिन मामला प्रकाश में तब आया जब इसी साल कुछ महीने बाद एक न्यूज चैनल ने इस वीडियो के अंश प्रकाशित कर दिए। इस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि सीडी में दिखाई देने वाला व्यक्ति कोई ओर नहीं कांग्रेस मंत्री महिपाल मदेरणा है।
तत्काल मंत्री हुए थे गिरफ्तार
Rajasthan sex CD Case: जब इस बात ने जोर पकड़ा तो तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने मदेरणा को कैबिनेट के पद से हटा दिया। इसके बाद जब इस सीडी की जांच की गई तो उसमें दिखाई देने वाली नर्स को लेकर तहकीकात शुरू की गई। पुलिस को मिले सुरागों में पता चला की उस नर्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसे धीरे-धीरे मंत्री जी की मुश्किलें और बढ़ती गई। जैसे ही नर्स के परिजनों ने नर्स के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मंत्री सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
डीएनए से हुआ खुलासा
Rajasthan sex CD Case: जैसे ही जांच आगे बढ़ तो पता चला वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पुष्टि भंवरी देवी के रूप में हुई। जिसकी दर्दनाक हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था। इतना ही नहीं अपने अपराध को छिपाने के लिए आरोपियों ने महिला की हड्डियों को नहर में बहा दिया था। नहर से बरामद हुई हड्डियों को जब डीएनए टेस्ट किया गया तो वह भंवरी देवी की ही निकली।
सभी आरोपी हुए रिहा
Rajasthan sex CD Case: जिसके बाद पुलिस ने भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड के मामले में महिपाल मदेरणा, पूर्व विधायक महिपाल बिश्नोई, महिपाल बिश्नोई की बहन इंद्रा बिश्नोई, भंवरी देवी का पति अमरचंद सहित 16 आरोपी गिरफ्तार किया था । साल 2021 में महीपाल मदरेणा को कैंसर के इलाज के लिए जमानत मिली थी जिसके दौरान 17 अक्टूबर 2021 को उनकी मौत हो गई। जेल में बंद अन्य 14 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।