मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद पोर्नोग्राफी केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा भंडाफोड़ किए जाने के बाद अब जांच में पता चला है कि पोर्न ऐप हॉट शॉट्स (Hot Shots App) से राज कुंद्रा के बैंक खाते में नियमित रूप से 9.65 लाख रुपए का भुगतान हो रहा है। इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप चैट में हमने पाया है कि राज कुंद्रा 121 वीडियो को 1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेचने के सौदे के बारे में बात कर रहे थे। यह डील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगती है।
Read More: सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, मुख्य सचिव ने…
पुलिस को संदेह है कि पोर्नोग्राफी (Pornography Case) से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया गया था। यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए।
Read More: लोक शिक्षण संचालनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की कार्रवाई
बता दें कि इस साल फरवरी में मुंबई पुलिस ने उभरते हुए अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों को अश्लील फिल्मों के लिए ‘नग्न अश्लील शूट’ करने के लिए मजबूर करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन फिल्मों को सशुल्क वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन पर स्ट्रीम किया गया था।
वहीं कई सोप ओपेरा में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ को इस रैकेट का प्रमुख खिलाड़ी बताया जा रहा है। वीडियो कथित तौर पर ब्रिटेन में मोबाइल ऐप जैसे हॉट शॉट्स, न्यूफ्लिक्स और हॉटहिट पर अपलोड किए गए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में रोवा खान उर्फ यास्मीन भी शामिल है, जो खुद को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बताती है। पुलिस ने खान के पति दीपांकर खासनवीस उर्फ श्याम बनर्जी को भी गिरफ्तार किया है।
Read More: ACB ने रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों दबोचा, पेंशन शुरु कराने मांगी थी बड़ी रकम
In the WhatsApp chats, we have found that Raj Kundra was talking about a deal about selling 121 videos for USD 1.2 million. This deal seems to be on the international level: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021