LIVE NOW
INDIA Live News & Updats 6th June 2024: शेयर बाजार को राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

INDIA Live News & Updats 6th June 2024: Rahul Gandhi reached AICC office for press conference

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 08:57 AM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 07:05 PM IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi PC लोकसभा चुनाव अब संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब सरकार बनने का कवायद शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में दिग्गज नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है। हालांकि एनडीए गठबंधन के दलों और भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर भ्रम फैलाने का अरोप लगाया।

Read More: Satna News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंजीनियर, जानें पूरा मामला… 

Rahul Gandhi PC उन्होंने मतगणना से पहले शेयर मार्केट में आए जबर्दस्त उछाल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की थी। गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने भी टिप्पणी की थी। इसके बाद शेयर बाजार क्रैश हुआ और निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए। इसकी क्रोनोलॉजी समझ‍िए। पहली बार हमने नोट किया की चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृहमंत्री ने और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाला है, गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने भी यही कहा है। इससे बाजार में उछाल आया। बाद में यह डूब गया। यह एक घपला है। इसकी संयुक्‍त संसदीय समि‍त‍ि (JPC) से जांच होनी चाह‍िए।

Read More: Hot Sexy Video: इस हॉट भाभी की बोल्डनेस देख फटी रह जाएगी आपकी भी आंखे, ब्लैक साड़ी पहन कराया हुस्न का दीदार, वायरल हुआ वीडियो 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लोगों से कहा था कि बाजार तेजी से आगे जाएगा, लोगों को शेयर खरीदना चाहिए। इसकी वजह से लोगों शेयर बाजार में भारी भरकम पैसा लगाया और मार्केट क्रैश हो गया, जिससे निवेशकों के पैसे डूब गए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के अंतरिक सर्वे में 220 सीटें आ रही थी, एजेंसियों ने भी 200 से 220 सीटें बताई थी।

Read More: CG News: मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर पर मारा पत्थर, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रु डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।’

 

INDIA Live News & Updats 6th June 2024: दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए AICC कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा भी मौजूद रहे।

 

INDIA Live News & Updats 6th June 2024: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल, 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 जून की दोपहर तक दिल्ली में रहेंगी।

 

भोपाल: एमपी की मिल सकते हैं केंद्र में चार मंत्री पद…

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अहम जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावना…

INDIA Live News & Updats 6th June 2024

सहयोगी दलों को ज्यादा पद देने से कम हो सकता है कोटा…

मंत्री पद देने में जातिगत और भौगालिक संतुलन बनाने पर पार्टी का रहेगा जोर…

PM Modi New Cabinet Latest News

पहले मोदी कैबिनेट में एमपी से 5 मंत्री हुआ करते थे…