Rahul Gandhi clarification: लन्दन में दिए जिस बयान पर इन दिनों संसद का कामकाज ठप्प पड़ा हैं। कांग्रेस नेता के जिस बयान पर सत्ताधारी दल भाजपा माफ़ी की मांग पर अड़ी हैं। उस बयान पर अब राहुल गांधी ने सफाई पेश की हैं। राहुल गांधी ने यह भी बताया की उस बयान का मतलब क्या था और उनके निशाने पर कौन था। उम्मीद जताई जा रही हैं की राहुल की इस सफाई के बाद उन्हें संसद में बोलने का मौका मिल सकेगा और भाजपा अपने माफ़ी वाली मांग पर रोल बैक करेगी। हालांकि अमित शाह पहले ही कह चुके हैं की अगर कांग्रेस संसद में लोकसभा स्पीकर और उनसे इस मसले पर बात करती हैं तो कोई रास्ता निकल सकता हैं। शाह ने एक निजी टेलीविजन पर कहा था की वह जिद पर नहीं अड़े हैं लेकिन संसद को चलाने की जितनी जिम्मेदारी पक्ष की हैं उतना ही विपक्ष का भी।
पुलिस को चकमा देकर बीच रास्ते से फरार हुआ अमृतपाल सिंह, 70 से अधिक समर्थक पहुंचे हवालात
Rahul Gandhi clarification: राहुल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने केवल देश में लोकतंत्र के हालात पर सवाल उठाए थे। भारत की जी 20 की अध्यक्षता को लेकर बुलाई गई विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने यह कहा था कि यह हमारा आंतरिक मामला और हम इसका हल निकाल लेंगे।’ शुरुआती सत्र में राहुल गांधी ने कोई टिप्पणी नहीं की,लेकिन अंत में वह कई विषयों पर बोलने लगे। उनका कहना था कि अन्य सांसदों ने भी विषय से हट कर बोला। इसे लेकर बीजेपी सांसदों ने उन्हें टोका और अन्य विपक्षी सांसदों तथा बीजेपी सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई।