जब लोगों ने रावण की ही कर दी पिटाई, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानिए पूरा मामला
जब लोगों ने रावण की ही कर दी पिटाई, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल! Public Beats Ravan performing Ramleela in Kharora
खरोरा: त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का संहार किया था, हम हर साल दशहरे के दिन रावण दहन करते हैं। श्रेता युग में तो रावण का बुरा हश्र हुआ ही था कलयुग में भी लोग रावण की पिटाई कर रहे हैं।
Read More: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही है नौकरी, 10वी पास भी कर सकते हैं आवेदन
चौंकिए मत! ये खबर खरोरा की है, जहां रावण की पिटाई की गई है। जी हां रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले एक शख्स की फरहादा गांव में पिटाई कर दी गई। आनन फानन में उसे खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



