नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की एक योजना से 6 लाख तक का फायदा उठा सकते हैं। ये योजना नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट है जहां एफडी के मुकाबले बेहतर ब्याज मिल रहा है।
पढ़ें- ट्रक से कुचलकर दरगाह के 5 जायरीनों की मौत, 3 घायल
इस स्कीम में 100 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम इसलिए भी बेहतर विकल्प हो सकती हैं क्योंकि इसमें पैसा पूरी तरह सेफ है।
प़ढ़ें- बुर्कानशीं महिलाओं ने भरी हुंकार, बोलीं- 20 साल पहले वाली औरतें नहीं.. सड़कों पर उतरीं
6 लाख का फायदा-
अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 6.8 फीसदी ब्याज दर से ये 5 साल में 20.85 लाख रुपये हो जाएंगे. इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 6 लाख रुपये का फायदा होगा. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत NSC के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना तक के निवेश पर टैक्स कटौती लाभ मिलता है।
पढ़ें- दंतेश्वरी मंदिर में 50 लाख का सोना भेंट, श्रद्धालु ने 1 किलो सोने का आभूषण और चांदी का छत्र चढ़ाया
ब्याज दर-
डाकघर की NSC योजना में अभी सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसे सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है लेकिन भुगतान मेच्योरिटी पर ही होता है। इस स्कीम का टेन्योर 5 साल का है. हालांकि मेच्योरिटी पूरा होने पर इसे और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।