Prize Won From Lottery: बॉयफ्रेंड की सलाह ने गर्लफ्रेंड को बनाया मालामाल, जीता लाखों का इनाम, कहा-'उम्मीद नहीं थी' |

Prize Won From Lottery: बॉयफ्रेंड की सलाह ने गर्लफ्रेंड को बनाया मालामाल, जीता लाखों का इनाम, कहा-‘उम्मीद नहीं थी’

Prize Won From Lottery: बॉयफ्रेंड की सलाह ने गर्लफ्रेंड को बनाया मालामाल, जीता लाखों का इनाम, कहा-'उम्मीद नहीं थी'

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 11:07 AM IST
,
Published Date: April 28, 2024 11:07 am IST

Prize Won From Lottery: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका बचपन भले ही गरीबी में बीता है, लेकिन आज वो करोड़ों-अरबों रुपये के मालिक हैं।  अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी मेहनत से, अपने काम की बदौलत अमीर बनते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो लॉटरी जीतकर रातों-रात करोड़पति या अरबपति बन गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अपने बॉयफ्रेंड की सलाह पर लड़की ने लॉटरी का एक टिकट खरीदा और उसी टिकट ने उसे एक झटके में अमीर बना दिया।

Read More: Morena News: अवैध शराब के स्टॉक पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, पानी की फैक्ट्री से 21 पेटी अंग्रेजी शराब किए जब्त 

बता दें कि अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली ब्रिन नाम की लड़की ने अपने  बॉयफ्रेंड ने सलाह पर एक लॉटरी का टिकट महज 834 रुपये में खरीदा था। जिसके बाद इसका लकी ड्रॉ 20 अप्रैल को हुआ था। मगर लड़की को पता ही नहीं था। लकी ड्रॉ का पता चलने के बाद उसने मैरीलैंड लॉटरी ऐप पर इसे स्कैन किया और मैरीलैंड लॉटरी की तरफ से जारी रिलीज के अनुसार, ब्रिन घर आई और अपने टिकट को स्क्रैच किया। इसके बाद रिजल्ट देख कर तो उसके होश ही उड़ गए।  उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि वह 50 हजार डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये की लॉटरी जीत गई है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को चुनाव अयोग की नोटिस, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया ​था ये आरोप 

Prize Won From Lottery: हालांकि ब्रिन का कहना है कि वो नहीं जानतीं कि कैसे इन पैसों को खर्च करेंगी। उन्होंने एक ट्रक खरीदकर ये पैसा बिजनेस में निवेश करने का सोचा है। अमेरिका में ये ऐसा पहला उदाहरण नहीं है। बल्कि पहले भी कई लोग लॉटरी में बड़ी से बड़ी रकम जीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे ये उम्मीद नहीं थी कि वो कभी लॉटरी में लाखों रुपये भी जीत पाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो