Prize Won From Lottery: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका बचपन भले ही गरीबी में बीता है, लेकिन आज वो करोड़ों-अरबों रुपये के मालिक हैं। अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी मेहनत से, अपने काम की बदौलत अमीर बनते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो लॉटरी जीतकर रातों-रात करोड़पति या अरबपति बन गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अपने बॉयफ्रेंड की सलाह पर लड़की ने लॉटरी का एक टिकट खरीदा और उसी टिकट ने उसे एक झटके में अमीर बना दिया।
बता दें कि अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली ब्रिन नाम की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड ने सलाह पर एक लॉटरी का टिकट महज 834 रुपये में खरीदा था। जिसके बाद इसका लकी ड्रॉ 20 अप्रैल को हुआ था। मगर लड़की को पता ही नहीं था। लकी ड्रॉ का पता चलने के बाद उसने मैरीलैंड लॉटरी ऐप पर इसे स्कैन किया और मैरीलैंड लॉटरी की तरफ से जारी रिलीज के अनुसार, ब्रिन घर आई और अपने टिकट को स्क्रैच किया। इसके बाद रिजल्ट देख कर तो उसके होश ही उड़ गए। उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि वह 50 हजार डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये की लॉटरी जीत गई है।
Prize Won From Lottery: हालांकि ब्रिन का कहना है कि वो नहीं जानतीं कि कैसे इन पैसों को खर्च करेंगी। उन्होंने एक ट्रक खरीदकर ये पैसा बिजनेस में निवेश करने का सोचा है। अमेरिका में ये ऐसा पहला उदाहरण नहीं है। बल्कि पहले भी कई लोग लॉटरी में बड़ी से बड़ी रकम जीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे ये उम्मीद नहीं थी कि वो कभी लॉटरी में लाखों रुपये भी जीत पाएगी।
Week off days increase: नए साल से सप्ताह में 2…
4 hours ago