आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत करेंगे केजरीवाल: आम आदमी पार्टी (APP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि देश में पहली बार हम उनकी सहायता के लिए योजना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां पुजारियों-ग्रंथियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। आप कार्यकर्ता और नेता शहर भर के अन्य मंदिरों और गुरुद्वारों में भी पंजीकरण की शुरुआत करेंगे।
आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहाँ के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया।
बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। pic.twitter.com/hRfvVQ1AxG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
Read More: #SarkarOnIBC24 : बैलेट पेपर से होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, Congress खुश, BJP का तंज
लखनऊ सहित 50 जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी: उत्तर भारत में जहां सर्दी चरम पर है वहीं दूसरी ओर दक्षिण में मानसून खराब है। आज लखनऊ सहित 50 जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की गई तो वहीं चेन्नई और तेलंगाना में बारिश का अलर्ट जारी है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट को जानने के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें।
रायपुर में डबल मर्डर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही दिन में दो लोगों की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि चंगोराभाठा इलाके में अज्ञात आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया। जिसके बाद दोनों युवकों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
उज्जैन दौरे पर सीएम मोहन यादव: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल से 11:00 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। यहां वे बैरवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद 12:00 बजे से विक्रम महोत्सव 2025 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।