Chief Electoral Officer Anupam Rajan Pc: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। एमपी में कई शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। प्रदेश भर में मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। आज के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
Chief Electoral Officer Anupam Rajan Pc: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एमपी में मॉकपोल के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है। फिलहाल एमपी में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में टेक्निकल प्रोब्लम आई थी जिसे ठीक कर लिया गया है। स्टेट में अभी तक 11.95 मतदान हुआ है। जिसमें पुरुषों ने 12.01% और 11.89% महिलाओं ने मतदान किया। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.9% और इंदौर में सबसे कम मतदान 6.94% मतदान हुआ है।
Chief Electoral Officer Anupam Rajan Pc: उधर, मुरैना में दिमनी के मिर्घान में को गोली चलने की खबर थी पोलिंग स्टेशन 146 और 147 गोली चलने की खबर आई थी। इस खबर का कलेक्टर ने का खण्डन किया है। उन्होंने बताया कि दो पक्ष में छोटी सी झड़प हुई थी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित विधानसभाओं में भी शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। जहां कतार लंबी है वहां मतदान दल बढ़ाया जा रहें है। बड़े शहरों से ज्यादा मतदान अभी तक छोटे शहरों और गांवों में मतदान चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Usha Thakur Cast Her Vote: इंदौर पहुंच मंत्री ठाकुर ने किया मतदान, वोट डालकर हुई महू रवाना