Post Office Senior Citizen Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी… पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा 2 लाख का रिटर्न

Post Office Senior Citizen Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी... पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा 2 लाख का रिटर्न

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 08:53 PM IST

Post Office Senior Citizen Scheme: नई दिल्ली। आजकल लोग अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए कई स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। ये वो निवेश होते हैं जो बूढ़ापे में उनकी मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम स्मॉल सेविंग बेहद फायदेमंद साबित होगी।

Read More : CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें लिस्ट 

पांच साल करना होगा निवेश

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme) में निवेश 5 साल का होता है। हालांकि, स्कीम के मैच्योर होने पर आप इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं।  इसमें मासिक की जगह एकमुश्त निवेश करना पड़ेगा। आप इस स्कीम में 1 हजार से 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ 60 से अधिक उम्र के बुजर्ग उठा सकते हैं।  इतना ही नहीं ये सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट में भी खोला जा सकता है।

Read More : ESIC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सीनियर रेजिडेंट के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन 

निवेश पर टैक्स छूट का लाभ

SCSS में 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है। इसमें निवेश की रकम पांच साल बाद मैच्योर होती है। निवेश को तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। अगर आपने स्कीम में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का निवेश किया है, तो कुल 14.28 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट भी दी जाती है।