PM Modi Visit in Greece : ग्रीस। दक्षिण भारत के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें बिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात को ग्रीस के लिए रवाना हो गए। आज पीएम वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्रीस में पीएम का औपचारिक स्वागत सत्कार किया जाएगा, इसके बाद पीएम वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वहां के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।
PM Modi Visit in Greece : बता दें कि 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली ग्रीस यात्रा है। पीएम मोदी से पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। इस कारण से पीएम की यात्रा को काफी खास माना जा रहा है।
#WATCH | Athens | Greek students from a Bollywood dance academy prepare to perform at the Indian diaspora event in Athens, Greece.
PM Narendra Modi will visit Greece today at the invitation of Greek PM Kyriakos Mitsotakis. This is the first visit by an Indian Prime Minister to… pic.twitter.com/12MKeERo3p
— ANI (@ANI) August 24, 2023