नई दिल्ली: भारत के साथ ही दुनियाभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है। नवरात्रि विसर्जन के साथ ही देशभर में रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है। पांच राज्यों में इस बार दशहरे का आयोजन फीका नजर आ रहा है, बावजूद ऐसे मौके पर नेता शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं चूक रहे। खासकर इन राज्यों से अलग दीगर सूबो में विजयदशमी का आयोजन अपने पूरे सबाब पर है।
बात करे देश के सबसे बड़े और भव्य दशहरा आयोजन की तो देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में यह पूरा समारोह संपन्न हुआ। रावण दहन के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ मंच के माध्यम से देशवासियों को दशहरे की बधाई दी। उन्होंने यहाँ अपना सम्बोधन भी दिया और देश की प्रगति, उन्नति को लेकर केंद्र सरकार के लक्ष्यों को भी उजागर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में इस बार अयोध्या में अधोनिर्मित राममंदिर का जिक्र विशेष तौर से अनेकों बार हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अगले दशहरे में रावण का दहन अयोध्या में होगा।
Kumari Selja in CG 24 October Live Update:दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारका में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की 11वें भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है।