ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 नवंबर से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी का पहला वायनाड दौरा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सांसद के रूप में लोकसभा में एंट्री हो गई है। उन्होंने बाते दिन केरल के वायनाड से सांसद के रूप में शपथ लिया। वहीं, अब प्रियंका गांधी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगी। जहां वह अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
पुडुचेरी के पास आज टकरा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल: साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन शुक्रवार दोपहर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यह शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।