Petrol-Diesel Price: यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग.. कार्यवाहक सरकार ने की दामों में बढ़ोत्तरी, आवाम त्राहिमाम

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 01:10 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार को अगले 15 दिनों के लिए पेट्रोल की कीमत पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 2.73 प्रति लीटर बढ़ाकर पीकेआर 275.62 प्रति लीटर कर दी हैं। एक पाकिस्तानी मीडिया संस्थान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) की सिफारिशों के अनुसार लिया गया है। वित्त प्रभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि “पाकिस्तान सरकार ने फरवरी से शुरू होने वाले पखवाड़े के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदा कीमतों में बदलाव लाने का फैसला किया है।”

CG Budget Session 2024: सोमवार को स्थगित रहेगी विधानसभा की कार्यवाही.. BJP की मांग पर स्पीकर डॉ रमन ने दी सहमति

अधिसूचना के अनुसार, हाई-स्पीड डीजल की कीमत PKR 8.37 प्रति लीटर बढ़ाकर PKR 287.33 प्रति लीटर कर दी गई है। तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) द्वारा अनुशंसित नई कीमतें आधी रात यानी आज से प्रभावी हो गई हैं।और 29 फरवरी तक यथावत रहेगा, जियो न्यूज ने बताया। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, रेट एडजस्टमेंट के बाद पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी।

Nyay Yatra In Bihar: राहुल के ड्राइवर बने तेजस्वी यादव.. न्याय यात्रा में साथ लगाई BJP के खिलाफ हुंकार, दिया ये खास सन्देश

जियो न्यूज ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि लाल सागर में खतरनाक स्थिति के बीच ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई है, जहां हौथिस ने जहाजों और अन्य जहाजों की आवाजाही को निशाना बनाया और प्रतिबंधित किया है। इससे पहले 31 जनवरी को, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोतरी की थी। पाकिस्तान के डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अगले पखवाड़े के लिए 13.55 PKR प्रति लीटर से PKR 272.89 हो जाएगा। हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत पीकेआर 2.75 से बढ़ाकर पीकेआर 278.96 प्रति लीटर कर दी गई।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे