इंदौर । नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही अब आम लोगों को पानी की किल्लत भी झेलनी होगी। क्योंकि आचार संहिता के चलते किसी भी राजनीतिक पार्टी के पानी के टैंकर से पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा।
नगर निगम के पास पहले ही पानी सप्लाई के लिए काफी दबाव है। ऐसे में हर क्षेत्र में पार्षद की दावेदारी पेश कर रहे जनप्रतिनिधि इन दिनों लोगों की जल सेवा में लगे हुए थे। लेकिन अब आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक ऐसे सभी पानी के टैंकर जिन पर किसी पार्टी विशेष या जनप्रतिनिधि के नाम या चिन्ह अंकित हैं। उनसे पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्हें फौरन बंद किया जाएगा।