Home » Breaking News » Pakistani Army will train Bangladeshi army, Air Force training will start from February next year
Pakistan Army in Bangladesh: बांग्लादेश का एक और भारत विरोधी फैसला.. पाकिस्तानी आर्मी को बुलाया अपने देश, सेना लेगी ट्रेनिंग
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान की सेना को आमंत्रित किया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को मिली करारी हार के 53 साल बाद, पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश की धरती पर फिर से कदम रखने जा रही है।
Publish Date - December 25, 2024 / 07:20 PM IST,
Updated On - December 25, 2024 / 07:21 PM IST
Pakistani Army will train Bangladeshi army: ढाका: इस साल के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और अंतरिम सरकार के गठन के बाद से भारत विरोधी गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। तख्तापलट के दौरान, विशेष रूप से हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया, उनके धार्मिक स्थल तोड़े गए, और उन्हें प्रताड़ित किया गया। अब एक और नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान की सेना को आमंत्रित किया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को मिली करारी हार के 53 साल बाद, पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश की धरती पर फिर से कदम रखने जा रही है। यह ट्रेनिंग फरवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण की ट्रेनिंग बांग्लादेश के मेमनशाही कैंट स्थित आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड (ATDC) मुख्यालय में होगी।
Pakistani Army will train Bangladeshi army: इस भारत विरोधी कदम के बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की मांग की है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार ने भारत को एक डिप्लोमैटिक नोट भेजकर यह मांग की है कि शेख हसीना को ढाका वापस भेजा जाए। फिलहाल, शेख हसीना दिल्ली में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। वह इस साल 5 अगस्त को हुई खूनी हिंसा के दौरान दिल्ली आई थीं, और बांग्लादेश की वायुसेना का एक विमान उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक लेकर आया था। तब से वह भारत में ही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी, अवामी लीग, के एक कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया था।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान की सेना को क्यों आमंत्रित किया है?
बांग्लादेश ने अपनी सेना के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान की सेना को आमंत्रित किया है। यह कदम फरवरी 2025 में शुरू होने वाली ट्रेनिंग के रूप में हो सकता है, और पहले चरण की ट्रेनिंग बांग्लादेश के मेमनशाही कैंट स्थित आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड (ATDC) मुख्यालय में होगी।
पाकिस्तानी सेना का बांग्लादेश में कदम रखना क्यों चौंकाने वाला है?
यह चौंकाने वाला है क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के बाद तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। अब, 53 साल बाद पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश की धरती पर ट्रेनिंग देने के लिए आ रही है।
शेख हसीना का क्या हुआ है और वह कहाँ हैं?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत में हैं। वह 5 अगस्त 2024 को हुई हिंसा के बाद दिल्ली आईं और तब से दिल्ली में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी, अवामी लीग, के एक कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया था।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से क्या माँग की है?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने की माँग की है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार ने इस संबंध में भारत को एक डिप्लोमैटिक नोट भेजा है।
भारत विरोधी गतिविधियाँ क्यों बढ़ रही हैं बांग्लादेश में?
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और अंतरिम सरकार के गठन के बाद भारत विरोधी गतिविधियाँ बढ़ी हैं। तख्तापलट के दौरान हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया, उनके धार्मिक स्थल तोड़े गए, और उन्हें प्रताड़ित किया गया, जिससे भारत विरोधी माहौल बना है।
BREAKING NEWS:-
Pakistan Air Force will provide tactical level training to Bangladeshi pilots. pic.twitter.com/kt0QUdzUGl