Harim saha Pakistani TikToker video.hareem shah husband name

hareem shah Pakistani Tiktoker video: पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने ISI से मांगी मदद, गायब हुए पति को ढूंढने की लगाई गुहार, अपने देश की खोली पोल

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 06:35 PM IST
,
Published Date: September 5, 2023 6:15 pm IST

hareem shah husband name: पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह एक बार फिर सुर्खियों में है, और हरीम शाह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिसमें शाह ने यह दावा किया है कि उनके पति बिलाल का अपहरण हो गया है।

hareem shah husband name: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में हरीम शाह यह बोलती हुई नजर आ रही हैं कि उनके पति करीब एक हफ्ते से गायब है। और वह पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी ISI से अपने पति बिलाल को खोजने की अपील कर रहीं है। हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही टिकटॉकर हरीम शाह ने चंद्रयान के ऊपर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Auckland Airport heart touching video: बॉयफ्रेंड ने एयरपोर्ट पर ही गर्लफ्रेंड के साथ कर दिया ऐसा कांड, दंग रह गए लोग, जाने क्या है पूरा मामला 

hareem shah husband name: ख़बरों के अनुसार इस पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह पर ब्रिटेश देश से पैसों की हेरा फेरी और उसे लेकर भागने का आरोप लगा था। जिसके बाद संघीय जांच एंजेसी ने (FIA) हरीम के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। जानकारी यह भी है कि हरीम शाह अभी लंदन में रही है। उनका कहना है कि उनके पति बिलाल को किसी काम से पाकिस्तान जाना था। वे शाम को घर से निकले ही थे कि कुछ गाड़ी में सवार लोग उन्हें जबरदस्ती अपने साथ ले गए, मेरे पति बिलाल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबध नहीं है और ना ही उनका कोई आपराधिक रिकार्ड है।

यह भी पढ़ेंः trending viral video: बीवी के साथ कभी ना करें ये काम नहीं तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम, यहां जाने 

पूर्व पीएम नवाज की बेटी पर हरीम ने लगाया किडनेपिंग का आरोप

hareem shah husband name: पाक टिकटॉकर हरीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ़ के बेटी मरियम नवाज पर यह आरोप लगाया है कि उनके पति बिलाल को मरियम के कहने पर अगवा किया गया है। और अब हरीम ने खुफिया एजेंसी ISI से बिलाल को ढूंढने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा है कि मैं पुलिस,कोर्ट सभी जा चुकी हूं, मगर कोई फायदा नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पति को सादे कपड़े पहने लोगों ने किडनैप किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers